News

चार आरोपियों ने आरपीएफ हैडकांस्टेबल से मारपीट कर रुपए लूटे, उसकी वैन भी ले भागे

 

सोजत सिटी थाना क्षेत्र में खोखरा गांव में सोमवार शाम को चार युवक आरपीएफ हैड कांस्टेबल से मारपीट कर उसके रुपए समेत वैन लूट फरार हो गए। आरोपी मारवाड़ जंक्शन से सोजत सिटी रिश्तेदार के घायल होने की बात कह कर वैन किराए पर लेकर आए थे। घटना के बाद हैड कांस्टेबल सोजत सिटी थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा वैन जब्त की और मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि झूंझनू के पिलानी थाना क्षेत्र के निवासी राजेंद्र कुमार नायक आरपीएफ में हैड कांस्टेबल है और आरक्षी के पद पर है। छुट्टियों में वह अपने घर आया हुआ था। सोमवार को वह अपनी वैन लेकर मारवाड़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन के बाहर खड़ा था। तभी चार युवक आए और सोजत सिटी में उसके रिश्तेदार के एक्सीडेंट होने का हवाला देकर 400 रुपए वैन किराए पर की। सोजत सिटी अस्पताल पहुंचे और यहां से उसे रैफर करने का हवाला देकर फिर से रवाना हो गए। रास्ते में आरोपियों ने रिश्तेदार की मौत होने की बात कह फिर से मारवाड़ जंक्शन चलने को कहा और बासनी गांव से पहले गाड़ी रुकवा उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी जेब में रखे 2 हजार रुपए, मोबाइल और वैन लूट फरार हो गए। हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार जैसे तैसे थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि खोखरा गांव के पास आरोपी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त वैन को छोड़ भाग गए। उन्होंने बताया कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

महिला की अश्लील क्लिप बना 6 साल से कर रहा था ब्लैकमेल, मामला दर्ज

सोजत रोड | सोजतरोड थाना क्षेत्र में महिला की अश्लील क्लिप बना 6 साल से ब्लैकमेल कर रहे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार महिला ने पीपाड़ निवासी ओमप्रकाश सोनी पुत्र भानजी सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि आरोपी आेमप्रकाश 6 साल पहले उसके मकान में रहता था। इस दौरान उसने डरा धमका अश्लील क्लिप बना दुराचार किया और ब्लैकमेल करने लगा। 6 सालों से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था और कुछ दिनों पूर्व वह रुपए और जेवरात की मांग करने लगा। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे अब तक 3 से 4 लाख रुपए और जेवरात ले चुका है।

सोजत शहर में ठाकरे की श्रद्घांजलि सभा 17 को

सोजत | शिवसेना के पूर्व राष्ट्र प्रमुख बाला साहब ठाकरे की 5 वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को जैतारणिया दरवाजा स्थित काला गौरा भैरव नाथ मन्दिर में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन होगा।

दीपिका ने कहा- पद्मावती की रिलीज कोई नहीं रोक सकता, हम लड़ रहे हैं बड़ी जंग

पद्मावती की रिलीज को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध और राजनेताओं की बैन लगाने वाली मांग पर आखि‍रकार दीपिका पादकोण का गुस्सा फूट ही पड़ा. दीपिका ने कहा, ‘फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता.’

दीपिका ने और क्या कहा?

दीपिका ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए.’

दीपिका ने यह सवाल भी किया, ‘हम एक राष्ट्र के रूप में कहां पहुंच गए हैं? ये डरावना है, ये बहुत डरावना है, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं. हमारी अगर किसी को जवाबदेही है तो वह सिर्फ सेंसर बोर्ड को है और मैं जानती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. ये सिर्फ पद्मावती से सं‍बंधि‍त नहीं हैं बल्कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.’

खि‍लजी नहीं था पद्मावती का दीवाना, कहा मेरे पास हैं 1600 खूबसूरत पत्नियां

भंसाली के सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री

सियासी पचड़े में फंसी पद्मावती के खिलाफ कई बड़े राजनेता मैदान में उतर आए हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से संजय लीला भंसाली को मजबूत सपोर्ट मिला है. सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के पांच संगठनों ने बैठक कर कहा कि सरकार को पद्मावती की रिलीज के लिए सुरक्षित माहौल देना चाहिए. भंसाली को मिल रही धमकियों और पद्मावती पर विरोध के खिलाफ मनोरंजन जगत के पांच संगठन 16 नवंबर को 15 मिनट के लिए शूटिंग पर रोक लगाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे. उससे पहले दीपिका ने कई सवाल खड़े किए हैं.

पद्मावती पर बवाल जारी, भंसाली के दफ्तर के बाहर 24 घंटे पुलिस का पहरा

बीजेपी MLA ने CM को चिट्ठी लिखी, बैन करने की मांग

उधर, महाराष्ट्र में पद्मावती को बैन करने की मांग की गई है. बीजेपी के विधायक सुजीत सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्य में फिल्म को प्रदर्शित करने से रोकने की मांग की है. देवेन्द्र फडणवीस को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्य के साथ छेड़छाड़ की गई है. ऐसे में फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने देना चाहिए. बता दें कि कई बीजेपी के कई मंत्रियों और राज्यों के विधायकों ने पद्मावती का विरोध किया है. इससे पहले फडणवीस के एक मंत्री फिल्म पर आपत्ति जता चुके हैं.

बीजेपी ने भी लिखी थी चिट्ठी

दरअसल, गुजरात के प्रदेश उपाध्यक्ष आईके जडेजा ने सेंसर बोर्ड, केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से फिल्म की रिलीज का विरोध किया था. जडेजा ने कहा था, गुजरात के 15-16 जिलों के राजपूत समाज ने पार्टी से इस फिल्म को बैन कराए जाने की मांग की थी. बीजेपी ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को चिट्ठी भी लिखी. कहा कि यह फिल्म क्षत्रीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है. लिहाजा फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए. पार्टी की दलील है कि ऐसा करने से रिलीज के वक्त फिल्म के लिए सहूलियत रहेगी और किसी भी तरह की तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचा जा सकेगा.

खि‍लजी नहीं था पद्मावती का दीवाना, कहा मेरे पास हैं 1600 खूबसूरत पत्नियां

कई नेता कर चुके हैं फिल्म का विरोध

फिल्म का विरोध सिर्फ बीजेपी ही नहीं कांग्रेस और दूसरे दलों ने भी की है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री उमा भारती, अनिल विज और साक्षी महाराज जैसे नेताओं ने इसका विरोध किया है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राजपूत नेता शंकर सिंह वाघेला ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया है.

भंसाली के साथ हाथापाई

फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं. जबकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह हैं. करणी सेना फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में शूटिंग के वक्त तोड़फोड़ की घटना हुई थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.

सफाई दे चुके हैं भंसाली

बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.

सोजत | शहर में सोमवार दोपहर घर में रखी गैस टंकी के लीकेज होने के कारण रसोई सहित पास के कमरे में लगी आग

सोजत | शहरमें सोमवार दोपहर बड़े मिनारों की मस्जिद के पास घर में रखी गैस टंकी के लीकेज होने के कारण चूल्हा जलाते समय आग लग गई। जिसने रसोई सहित पास के कमरे में भी आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
इसके बावजूद रसोई में रखे घरेलू बर्तन, चूल्हा के साथ पास के कमरे में रखे कूलर, पंखा सहित अन्य प्लास्टिक का सामान जल गया।
हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहािन नहीं हुई। जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद मोहसिन के घर में रखी हुई टंकी लीक हो गई। इस दौरान गैस चूल्हे को किसी ने शुरू किया तो आग लग गई। यह आग कुछ ही देर में पूरे रसोई में फैल गई। घर वालों के चिल्लाने पर आसपास के लोग पानी की बाल्टियां लेकर पहुंचे, लेकिन आग पास के कमरे तक पहुंच गई। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

सोजत में गैस टंकी में लीकेज से आग लगी