News

सोजत से सिरियारी तक 25 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य शुरू

 

सोजत सिटी से सिरियारी तक 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेट हाईवे 62 का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया। सोजत सिटी मोड भट्टे के आगे पुलिए के समीप से निर्माण कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया है। निर्माण कार्य के प्रथम चरण में वर्तमान सड़क के दांयीं तरफ चौड़ाई को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए सड़क मार्ग के पास सफाई के बाद जमीन को मजबूत करने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान रात्रि में इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए खुदाई किए गए क्षेत्र में सड़क पर मिट्टी के कट्टे रख कर रेडियम लगाया गया है ताकि वाहन चालक इस क्षेत्र से सुरक्षित रूप से गुजरे।

चौड़ाई होगी सात मीटर : सोजत सिटी से सिरियारी तक 35 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। सोजत सिटी से सोजत रोड के बीच वर्तमान में 5.50 मीटर चौड़ी सड़क है। इस सड़क को दोनों तरफ से 0.75 मीटर बढ़ा कर सात मीटर किया जाएगा। सोजत रोड से सिरियारी तक 3 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई को बढ़ा कर 7 मीटर किया जाएगा।

दोनों तरफ सूचना पट्ट की दरकरार : सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य दिन-रात वाहनों का आवागमन लगा रहता है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद वाहन चालकों की जानकारी के लिए कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ सूचना पट्ट की दरकरार है।

विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में कब्बडी एव नगर पालिका में बेडमिंटन प्रतियोगिता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत द्वरा विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में कब्बडी एव नगर पालिका में बेडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई , प्रतियोगिता दो वर्ग सीनियर जुनियर में आयोजित हुई कब्बडी में 16 टीम ने भाग लिया वही बेडमिंटन में 70 के करीब विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया,

सियाट गांव में 11 केवी लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, चालक व महिला की मौत

सोजत विधायक आगरी ने मृतकों काे पांच-पांच लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का आश्वासन दिया, समझाइश के बाद सौंपे शव

लुंडावास में जहरीले दाने से 8 मोरों की मौत, तीन घायल

सोजत| समीपवर्ती लुंडावास ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित माताजी मंदिर रोड पर शनिवार सायं अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाले गए जहरीले मक्की के दाने खाने से 8 मोरों की मौके पर ही मौत हो गई व 3 घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायल मोरों का उपचार शुरू किया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सोजत थाने के मुख्य आरक्षी वीरेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की इतला आने पर वे लुंडावास ग्राम पहुंचे,जहां पर 8 मोर मृत व 3 घायल मिले। पुलिस ने मौके से एक थैली बरामद की है, जिसमें मक्की के दाने भरे हुए थे।

उसमें किसी जहरीले पदार्थ की बदबू भी आ रही थी। आस-पास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया कि मक्की के दाने किसने डाले।

आसमान में उड़ता दिखा 2018 का पहला UFO, एक्सपर्ट ने कहा- एलियन कर रहे हैं निगरानी

Demo Photo

 

ये हमेशा से आम लोगों के लिए बहस का मुद्दा होता कि क्या एलियन वाकई में होते हैं?. लंबे समय से चले आ रहे इस प्रश्न के बीच मैक्सिको के खुले आसमान में एक अनजान चीज को उड़ते हुए देखा गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. ये रिकॉर्डिंग देखते ही देखते वायरल भी हो गई. इतना ही नहीं ये UFO एक्सपर्ट तक भी जा पहुंची.

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, बाजा, मैक्सिको में एक महिला ड्राइवर ने भीड़ से भरे सड़क के ऊपर आसामान में किसी अनजान चीज को उड़ते हुए देखा. महिला ने फटाफट अपने सेलफोन से इस अनजान चीज की वीडियो बना ली. इस अनजान चीज को UFO बोला गया. इस कथित UFO की वीडियो जब इंटरनेट पर डाली गई तो ये देखते ही दखते वायरल हो गई.

वीडियो में दिखाई दे रहा ऑब्जेक्ट वर्टिकल है और वो आसमान में सड़के ऊपर उड़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि वीडियो फुटेज में कुछ भी साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है. लेकिन किसी वर्टिकल ऑब्जेक्ट उड़ते हुए जरूर देखा जा सकता है.

जब ये वीडियो वायरल होने लगा तो ये UFO एक्सपर्ट पेड्रो रैमिरेज़ तक पहुंचा. रैमिरेज़ ने इसे 2018 का पहला UFO घटनाक्रम घोषित किया. रैमिरेज़ ने डेलीमेल को बताया कि 2017 के आखिरी दो महीनों में UFO दिखने जैसी घटनाएं बढ़ी हैं और आने वाले दिनों में ये और बढ़ेंगी. क्योंकि नासा और स्पेस एक्स अपने नई लॉन्चिंग की तैयारी में हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘एलियंस जानते हैं कि हमने हाल ही में कई स्पेस लॉन्चिंग किए हैं और उन्होंने ये पहचाना कि हम ‘युद्ध सामग्री’भेज रहे हैं.’ इस तरह हमारे गतिविधियों के संबंध में वो हमारे ग्रह की निगरानी कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेट पर इस वीडियो को 50,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.