विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में कब्बडी एव नगर पालिका में बेडमिंटन प्रतियोगिता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत द्वरा विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में कब्बडी एव नगर पालिका में बेडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई , प्रतियोगिता दो वर्ग सीनियर जुनियर में आयोजित हुई कब्बडी में 16 टीम ने भाग लिया वही बेडमिंटन में 70 के करीब विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया,