लुंडावास में जहरीले दाने से 8 मोरों की मौत, तीन घायल
सोजत| समीपवर्ती लुंडावास ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित माताजी मंदिर रोड पर शनिवार सायं अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाले गए जहरीले मक्की के दाने खाने से 8 मोरों की मौके पर ही मौत हो गई व 3 घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायल मोरों का उपचार शुरू किया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सोजत थाने के मुख्य आरक्षी वीरेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की इतला आने पर वे लुंडावास ग्राम पहुंचे,जहां पर 8 मोर मृत व 3 घायल मिले। पुलिस ने मौके से एक थैली बरामद की है, जिसमें मक्की के दाने भरे हुए थे।
उसमें किसी जहरीले पदार्थ की बदबू भी आ रही थी। आस-पास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया कि मक्की के दाने किसने डाले।