News

ये खामी ढूंढने पर माइक्रोसॉफ्ट देगा 1 करोड़ 62 लाख रुपये

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने एक लिमिटेड बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत कंपनी Meltdown और Spectre दैसे सीपीयू खामी को ढूंढने पर कंपनी ने 2 लाख 50 हजार डॉलर (लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपये) का रिवार्ड देने का ऐलान किया है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इस नए तरीके की खामी को जनवरी में ढूंढा गया था और रिसर्च फील्ड में यह अहम है.

इसी साल जनवरी में इंटेल, एएमडी और एआरएम के प्रोसेसर्स में बड़ी खामी पाई गई थी जिसे Spectre और Meltdown का नामय दिया गया. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पैच भी जारी किया था, क्योंकि इससे सबसे ज्यादा खतरा माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर पर ही है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने आधिकाकरिक ब्लॉग में कहा है, ‘थ्रेट का वातावरण बदल रहा है और इसलिए हम बाउंटी प्रोग्राम शुरु कर रहे हैं ताकि रिसर्चर्स को नई तरीके की खामी ढूंढने का प्रोत्साहन मिल सके.’

माइक्रोसॉफ्ट में सिक्योरिटी ग्रुप मैनेजर फिलिप मिन्सर ने कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि यह रिसर्च पहले से चल रही है जिसमे अटैक के नए मेथड होंगे’. उन्होंने यह भी कहै है कि इस तरह के अटैक पूरी तरह से नए हैं.

इस बग बाउंटी प्रोग्राम की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में ऐसे अटैक से बचने में मदद करेगा.

गौरतलब है कि इन दो बग से न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूयर बल्कि ऐपल ने इन खामियों पर एक बयान जारी किया था. कंपनी ने कह था कि सभी मैक और आईओएस डिवाइस यानी आईफोन और आईपैड Meltdown और Spectre नाम के इस बग से प्रभावित हैं. इससे पहले गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग में इसके बारे में बताया गया था कि यह बग कितना गंभीर हो सकता है.

 

अब ऑनलाइन सेल कर सकेंगे मेहंदी प्रोडक्ट सोजत ऑनलाइन के साथ ….

सोजत ऑनलाइन शुरू कर रहा हैं ऑनलाइन मेहंदी Selling सिस्टम जिसमे  मेहंदी व्यापार को आगे बढ़ाने व् मेहंदी व्यापार को एक नए व् डिजिटल तरीके से करने के लिए मेहंदी द्वारा निर्मित सभी प्रोडक्ट को पुरे भारत में ऑनलाइन सेल किया जायेगा| जिसमे उच्च क्वालिटी के मेहंदी प्रोडक्ट  100% Natural सोजत की मेहंदी  ग्राहकों के घर तक पहुचाई जाएगी |

अगर आपका भी सोजत में कोई मेहंदी का व्यापार हैं व् आप उच्च क्वालिटी के मेहंदी प्रोडक्टो का उत्पादन

करते हैं तो आप भी अपने प्रोडक्ट को सोजत ऑनलाइन पर ऑनलाइन बेच सकते हैं |

अपने मेहंदी #प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने व्

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे |

9571266258

info@sojatonline.com

sojatonline.mail@gmail.com

www.facebook.com/sojatonline

 

 

मेंहदी केवल आपकी सुन्दरता ही नही निखारती आपके स्‍वास्‍थ्‍य को भी देती हे कई लाभ देखे ..

 

मेहंदी मुख्य रूप से सोजत में उत्पन होती हे मेंहदी को हर जगह अलग नाम से पुकारते है, कहीं इसे मेंहदी कहते है और कहीं इसे हिना कहा जाता है। लेकिन सपूर्ण देश तथा विदेशो में भी सोजत शहर से ही मेहंदी निर्यात की जाती हैं जिसकी वजह से सोजत मेहंदी नगरी के नाम से भी जाना जाता हैं..

मेहंदी भारतीय महिलाएं, शादियों और उत्‍सवों के दौरान इसे अपने हाथों पर कई डिजायन के रूप में सजाती है। मेंहदी को भारतीय समाज में काफी पवित्र माना जाता है और महिलाएं इसे सुहागिन का श्रृंगार मानती है, लेकिन मेहंदी केवल कलर तथा सुन्दरता के लिए ही नही बल्कि यह आपके स्वास्थ्य को भी कई लाभ देती हैं कैसे आइये जानते हैं..

मेंहदी से दो रंग आते है : भूरा या काला इसी कारण, इसे हाथों के अलावा बाल काले करने के काम में भी लाया जाता है। इसका इस्‍तेमाल कॉस्‍मेटिक के तरीके से भी किया जाता है। बालों को कलर करने या उन्‍हे कंडीशनर करने में भी मेंहदी का उपयोग किया जाता है।
मेंहदी की पत्तियां ही नहीं बल्कि मेंहदी का पाउडर भी काफी गुणकारी होता है। कई धार्मिक रिवाजों और पूजाओं में मेंहदी को रखना आवश्‍यक होता है। आर्युवेद में भी मेंहदी को उत्‍तम माना गया है। इसलिए, आगे से बालों में डाई नहीं मेंहदी लगाएं और ठंडक के लिए भी मेंहदी का इस्‍तेमाल करें, सस्‍ती और अच्‍छी दवा है। इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है।

 

ठंडक पहुंचाएं
मेंहदी बहुत ठंडी होती है जिसके कारण इसमें कई गुण समाएं रहते है। शरीर में कहीं दर्द या जलन होने पर इसे लगा सकते है। सूजन वाली जगह भी इसे पीसकर लगाएं। हिना की पत्तियां, शरीर से गर्मी को दूर भगाती है। अगर आप पैरों में मेंहदी का लगाएं तो आपको गर्मी या लू नहीं लगेगी। यह काफी प्रभावशाली होती है।

पेट की बीमारी में आरामदायक :
मेंहदी में ऐसे गुण होते है जिनसे पेट में होने वाली बीमारी में भी राहत मिलती है। मेंहदी से पीलिया की बीमारी में भी आराम मिलता है। अगर कोई पीत ज्‍वर से ग्रसित है तो उसे भी मेंहदी की पत्तियों से लाभ मिलता है। आर्युवेद में मेंहदी को कई तरीके से बनाकर पेट की बीमारियों की दवा में शामिल किया जाता है। इसे सेवन से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है और न ही बीमारी बढ़ती है।

जलन शांत करें :
अगर कहीं चोट लगा जाये या जल जाएं तो मेंहदी की पत्तियां पीसकर लगाने से राहत मिलती है। इसमें ठंडक होती है जिसके कारण जलन शांत हो जाती है। त्‍वचा की जलन सबसे अच्‍छी तरह से मेंहदी से ही ठीक होती है।

बालों को अच्‍छा बनाएं :
मेंहदी की पि‍सी पत्तियां, बालों में कंडीशनर का काम करती है। इन्‍हे लगाने से बालों में चमक आती है। बालों में हल्‍का रंग भी इसे लगाने से आता है जो काफी लम्‍बे समय तक चढ़ा रहता है।

एंटी – टीबी
मेंहदी में टीबी जैसी घातक बीमारी को दूर भगाने के गुण होते है। इसकी पत्तियों को पीसकर इस्‍तेमाल करने से टीबी की बीमारी में राहत मिलती है लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह अवश्‍य लें।

 दर्द से राहत दिलाएं :
मेंहदी में ठंडक होती है जिसके कारण इसे पीसकर लगाने से दर्द में राहत मिलती है। अगर सिर में दर्द हो रहा हो, तो मेंहदी की पत्तियों को पीसकर लगा लें। इससे दर्द से तुंरत राहत मिल जाएगी। मेंहदी में माइग्रेन के दर्द को ठीक करने की क्षमता होती है। तो अगली बार से दर्द होने पर एस्प्रिन न खाएं बल्कि मेंहदी की पत्तियों को लगाकर देखें।

 

11 माह से सोजत नगरपालिका को कचरा टेम्पो चलाने के लिए नहीं मिल रहे ड्राइवर, व्यवस्था बिगड़ी तो प्रधानमंत्री तक पहुंची शिकायत

नगरपालिका सोजत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे टेम्पो पालिका परिसर में पिछले 11 माह से धूल फांक रहे है, जिस कारण…

नगरपालिका सोजत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे टेम्पो पालिका परिसर में पिछले 11 माह से धूल फांक रहे है, जिस कारण शहर के सभी 30 वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था और खरीदे गए टेम्पो का पूरा उपयोग नहीं होने पर विधायक व कलेक्टर के साथ प्रधानमंत्री तक को भी इसकी शिकायत की गई। यहां तक कि स्वच्छ भारत मिशन की एप पर भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन एक माह बाद भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने नगर निकायों में स्वच्छता प्रबंधन को लेकर बजट भेजा था। इस बजट से नगर निकायों को संसाधन जुटाने के साथ शहर की सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए। सोजत नगरपालिका को मिले बजट में से अधिकारियों ने जेसीबी खरीदने के साथ ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 10 टेम्पो भी खरीदे। हैरत की बात तो यह है कि पिछले 11 माह से 10 में से मात्र 4 टेम्पो से ही पूरे शहर का कचरा उठाया जा रहा है। समय पर कचरा नहीं उठाने से शहर के कई गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर लग चुके हैं। टेम्पो चलाने को लेकर सोजत के पूर्व पार्षद व जिला आयोजना कमेटी के सदस्य परमेश्वर वैष्णव ने कई बार नगर पालिका की बैठकों व चेयरमैन से शिकायत भी की। इसके बाद भी टेम्पो का संचालन नहीं होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, विधायक संजना आगरी व कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है तथा 6 टेम्पो नगरपालिका परिसर में ही खड़े कर दिए गए हैं।

सोजत नगरपालिका में 11 माह से धूल फांक रहे ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आए 10 में से 6 टेम्पो, जगह-जगह फैली गंदगी

जिला आयोजना कमेटी के सदस्य परमेश्वर वैष्णव ने अब प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत

शहर में 30 वार्ड, 50 हजार से ज्यादा आबादी और सफाई कर्मचारी सिर्फ 79

नगरपालिका सोजत में कुल 30 वार्ड हैं। जनसंख्या करीब 50 हजार है। नियम के अनुसार प्रति हजार पर 4 सफाई कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन पालिका क्षेत्र में मात्र 79 सफाई कर्मचारी ही नियुक्त हैं। इनमें से भी 4 कर्मचारी टेम्पो चला रहे हैं।

स्वच्छता एप में पूरे देश में 1014वें स्थान पर है सोजत सिटी

10 ठोस कचरा प्रबंधन के टेम्पो में से 6 पिछले 11 माह से धूल फांक रहे हैं। हर बैठक में मुद्दा उठाने के बाद भी नगरपालिका कार्रवाई नहीं कर रही है। – परमेश्वर वैष्णव, शिकायतकर्ता, सोजत सिटी

पूर्व बोर्ड व कमेटी की बैठक में टेम्पो संचालन के लिए भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी आवेदन नहीं किया है। – रवि खन्ना, कार्यवाहक ईओ, नगर पालिका सोजत सिटी

सोजत स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने और इसके माध्यम से शिकायतों का समाधान करवाने में पिछड़ा हुआ है। 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पूरे देश में 1014वें स्थान पर तो राज्य में 30वें स्थान पर है।

11 माह से सिर्फ ड्राइवर के लिए घूम रहे अधिकारी, इसलिए पालिका परिसर में पड़े है टेम्पो

शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर 10 टेम्पो में से 4 टेम्पो संचालित हो रहे हैं। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में टेम्पो संचालन के लिए भूतपूर्व सैनिक को ही नियुक्त करने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक एक भी भूतपूर्व सैनिक ने टेम्पो चलाने के लिए अपना आवेदन नहीं किया है।

सोजत में लैपटॉप वितरण समारोह 13 को

सोजत| सोजत क्षेत्र के विद्यालयों की कक्षा 12वीं, 10वीं व 8 वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का लैपटॉप वितरण समारोह 13 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत ने यह जानकारी दी।