11 माह से सोजत नगरपालिका को कचरा टेम्पो चलाने के लिए नहीं मिल रहे ड्राइवर, व्यवस्था बिगड़ी तो प्रधानमंत्री तक पहुंची शिकायत

11 माह से सोजत नगरपालिका को कचरा टेम्पो चलाने के लिए नहीं मिल रहे ड्राइवर, व्यवस्था बिगड़ी तो प्रधानमंत्री तक पहुंची शिकायत

नगरपालिका सोजत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे टेम्पो पालिका परिसर में पिछले 11 माह से धूल फांक रहे है, जिस कारण…

नगरपालिका सोजत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे टेम्पो पालिका परिसर में पिछले 11 माह से धूल फांक रहे है, जिस कारण शहर के सभी 30 वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था और खरीदे गए टेम्पो का पूरा उपयोग नहीं होने पर विधायक व कलेक्टर के साथ प्रधानमंत्री तक को भी इसकी शिकायत की गई। यहां तक कि स्वच्छ भारत मिशन की एप पर भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन एक माह बाद भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने नगर निकायों में स्वच्छता प्रबंधन को लेकर बजट भेजा था। इस बजट से नगर निकायों को संसाधन जुटाने के साथ शहर की सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए। सोजत नगरपालिका को मिले बजट में से अधिकारियों ने जेसीबी खरीदने के साथ ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 10 टेम्पो भी खरीदे। हैरत की बात तो यह है कि पिछले 11 माह से 10 में से मात्र 4 टेम्पो से ही पूरे शहर का कचरा उठाया जा रहा है। समय पर कचरा नहीं उठाने से शहर के कई गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर लग चुके हैं। टेम्पो चलाने को लेकर सोजत के पूर्व पार्षद व जिला आयोजना कमेटी के सदस्य परमेश्वर वैष्णव ने कई बार नगर पालिका की बैठकों व चेयरमैन से शिकायत भी की। इसके बाद भी टेम्पो का संचालन नहीं होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, विधायक संजना आगरी व कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है तथा 6 टेम्पो नगरपालिका परिसर में ही खड़े कर दिए गए हैं।

सोजत नगरपालिका में 11 माह से धूल फांक रहे ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आए 10 में से 6 टेम्पो, जगह-जगह फैली गंदगी

जिला आयोजना कमेटी के सदस्य परमेश्वर वैष्णव ने अब प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत

शहर में 30 वार्ड, 50 हजार से ज्यादा आबादी और सफाई कर्मचारी सिर्फ 79

नगरपालिका सोजत में कुल 30 वार्ड हैं। जनसंख्या करीब 50 हजार है। नियम के अनुसार प्रति हजार पर 4 सफाई कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन पालिका क्षेत्र में मात्र 79 सफाई कर्मचारी ही नियुक्त हैं। इनमें से भी 4 कर्मचारी टेम्पो चला रहे हैं।

स्वच्छता एप में पूरे देश में 1014वें स्थान पर है सोजत सिटी

10 ठोस कचरा प्रबंधन के टेम्पो में से 6 पिछले 11 माह से धूल फांक रहे हैं। हर बैठक में मुद्दा उठाने के बाद भी नगरपालिका कार्रवाई नहीं कर रही है। – परमेश्वर वैष्णव, शिकायतकर्ता, सोजत सिटी

पूर्व बोर्ड व कमेटी की बैठक में टेम्पो संचालन के लिए भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी आवेदन नहीं किया है। – रवि खन्ना, कार्यवाहक ईओ, नगर पालिका सोजत सिटी

सोजत स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने और इसके माध्यम से शिकायतों का समाधान करवाने में पिछड़ा हुआ है। 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पूरे देश में 1014वें स्थान पर तो राज्य में 30वें स्थान पर है।

11 माह से सिर्फ ड्राइवर के लिए घूम रहे अधिकारी, इसलिए पालिका परिसर में पड़े है टेम्पो

शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर 10 टेम्पो में से 4 टेम्पो संचालित हो रहे हैं। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में टेम्पो संचालन के लिए भूतपूर्व सैनिक को ही नियुक्त करने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक एक भी भूतपूर्व सैनिक ने टेम्पो चलाने के लिए अपना आवेदन नहीं किया है।

post a comment