एससी- एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद के बाद अब 10 अप्रैल को आरक्षण के खिलाफ भारत बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर आरक्षण के खिलाफ भारत बंद के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं|इसमें कहा जा रहा है कि अब जनरल वर्ग आरक्षण के खिलाफ भारत बंद करेंगे,यह बंद दलित संगठनों को जवाब देने के लिए किया जाएगा
हालांकि,अब तक किसी भी संगठन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, प्रशासन का भी कहना है कि अब तक उन्हें इस तरह के किसी बंद की सूचना नहीं है|फेसबुक पर लोग आरक्षण के खिलाफ बंद का समर्थन कर रहे हैं, लोग पोस्ट कर रहे हैं कि सब अपने-अपने इलाकों में आरक्षण के खिलाफ रैली करें|
यही नहीं,इस वायरल मैसेज में यह अपील भी की जा रही है कि आरक्षण मुक्त भारत बनाने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलें बता दें कि दलित संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद कई राज्यों में हिंसा में तब्दील हो गयादेशभर में बंद के दौरान भडक़ी हिंसा में 10 लोगों की जान चली गई अब भी कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है|
कॉलेज शिक्षा, महिला एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली
राजस्थान में यह साल चुनावी वर्ष है, इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भी नई भर्तियों की प्रक्रिया अप्रैल महीने से शुरू की जा रही हैं। आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा,महिला एवं अधिकारिता विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 2042 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।
आयोग द्वारा अप्रैल में ही अलग-अलग विभागों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सबसे पहले कॉलेज शिक्षा विभाग और महिला अधिकारिता विभाग में नए पदों पर भर्ती के लिए क्रमश: 2 व 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कॉलेज लेक्चरर सारंगी वाद्य एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से शुरू होंगे। 16 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस एक पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु तय की गई है इसके बाद महिला एवं अधिकारिता विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर के 20 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इन पदों के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।
प्रधानाध्यापकों के 1200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से
माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापकों के 1200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। 8 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। इधर आयोजना विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 225 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 17 अप्रैल से शुरू होगी आयोग सूत्रों के अनुसार इन 225 पदों में 201 पद नॉन टीएसपी एरिया अभ्यर्थियों के लिए हैं और 24 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं।
संस्कृत शिक्षा विभाग
संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 774 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार संस्कृत में 183 पद, हिंदी में 61, अंग्रेजी में 93, गणित में 130, विज्ञान में 62 और सामाजिक ज्ञान में 81 पदों पर भर्ती होगी। संस्कृत शिक्षा विभाग में ही प्रधानाध्यापकों के 134 पदों की 6 विषयों में भर्ती की जाएगी। इनमें हिंदी अंग्रेजी में प्रत्येक में 35 व्याकरण, सामान्य व्याकरण, और साहित्य में प्रत्येक में 20 और इतिहास में 4 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र के लिए शिक्षकों के 50 पदों पर भर्ती होगी। यह भी छह विषयों में होगी। संस्कृत में 17, हिंदी में 4, अंग्रेजी में 9, गणित में 10, विज्ञान में 8 और सामाजिक विज्ञान में 4 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 30 पद
आरपीएससी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट के 30 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय किया है। इन 30 पदों में 28 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के हैं और दो पद टीएसपी क्षेत्र के हैं।
रीट की आपत्तियों का विशेषज्ञ करेंगे निराकरण
रीट प्रथम व द्वितीय लेवल की आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज हो चुकी हैं, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित आपत्तियां निवारण समितियों की बैठकें आयोजित कर विषयवार विशेषज्ञों आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। रीट की आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थीं।
समीपवर्ती मोहरा कलां ग्राम स्थित श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर स्थित शिव मंदिर व बालाजी मंदिर पाटोत्सव धार्मिक महोत्सव का आगाज सोमवार अलसुबह कलशयात्रा से हुआ। मुख्य अतिथि राघवाचार्य महाराज के सान्निध्य में मोहरा कलां गांव स्थित बालाजी मंदिर से कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ शुरू होकर इच्छाधारी बालाजी मंदिर में पहुंची। कलशयात्रा में परंपरागत परिधानों में सिर पर कलश धारण किए बालिकाओं एवं महिलाएं सहित देव झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, कलशयात्रा का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। 3 दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव के तहत बालाजी व शिव मंदिर में सोमवार सवेरे से अखंड ज्योत सहित विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोंऋचाओं,धार्मिक प्रवचन सहित भक्ति रस की सरिता बहने लगी है, बालाजी मंदिर व शिव मंदिर के पाटोत्सव में कथा व्यास जया किशोरी ने धार्मिक कथा आयोजन नानी बाई के मायरो कथा का शुभारंभ गणपति वंदना व गुरु वंदना से कथा का शुभारंभ किया। धार्मिक महोत्सव के आयोजक श्री सीताराम एवं इच्छाधारी बालाजी सेवा समिति द्वारा शिव मंदिर के चतुर्थ एवं इच्छाधारी बालाजी के 5वें पाटोत्सव के मोहरा कलां आश्रम के महंत सुरेंद्रदास महाराज ने बताया कि शिव मंदिर व बालाजी मंदिर पाटोत्सव धार्मिक महोत्सव में मंगलवार को सुबह 9 बजे से शिव मंदिर के चतुर्थ पाटोत्सव एवं हवन के साथ ध्वजा.कलश पूजन, हवन, बालाजी अभिषेक, पूजन व पूर्णाहुति के कार्यक्रम आयोजित होंगे|वहीं बुधवार को सुबह 7:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक बालाजी मंदिर के 5वें पाटोत्सव एवं हवन के साथ ध्वजा, कलश, पूजन, हवन, बालाजी अभिषेक, पूजन व पूर्णाहुति के कार्यक्रम आयोजित होगा।
कथा श्रवण आत्म कल्याण की चाबी है: जया किशोरी : कथा व्यास व भजन गायिका जया किशोरी ने कथा नानी बाई के मायरा कथा का शुभारंभ गुरु वंदना एवं संतों के बधावणा भजन के साथ किया।
कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि भगवान भक्तों के अधीन होते हैं। उन्होंने भक्त व भगवान के अटूट रिश्ते को समझाते हुए भक्त नृसिंह भगवान की बाल लीला से लेकर उनके भक्ति चरित्र के दृष्टांत देते हुए सरल भाषा में समझाते हुए श्रद्धालुओं का भाव-विभोर कर दिया। जया किशोरी ने कहा की कथा श्रवण आत्म कल्याण की चाबी है। इसके श्रवण से मन व हृदय गंगाजल की तरह पवित्र हो जाता है, जिससे भगवान की प्राप्ति होती है।
कल होगा कवि सम्मेलन
मोहरा कलां इच्छाधारी बालाजी मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार शाम 8 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें हास्य रस के कवि बद्रीसंत, दिनेश देशी घी,सोहनदान चारण,राजकुमार बादल,दीपक पारीक कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
सोजत | देश भर में चल रहे SC/ST एक्ट के विरोध में भारत बंद, की हिंसा का समर्थन व् रेली निकालने आये दलितों ने सोजत दुकानों में बुरी तरह तोड़ फोड़ की व् खुली अन्य दुकानों को बंद करने लगे इसका विरोध करने पर अन्य लोगो व् दलितों में झड़प हो गयी जिसमे कई लोग बुरी तरह घायल हो गये | जिसके बाद भारी जब्ब्ते के साथ पुलिस सोजत पहुची व् मामले को शांत किया | व् हिंसा फेलाने वाले दलितों को खदेड़ा , सोजत के पडोसी गावो के दलित निकाल रहे थे रेली |
हिंसक हुआ भारत बंद 10 राज्यों से रिपोर्ट बसें-दुकानें फूंकीं, पटरियां उखाड़ीं
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में दलित संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राज्यों में जुलूस निकाले जा रहे हैं तो कहीं रेल रोकी जा रही है सोजत में धारा 144 लागु, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में दलित संगठनों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई. पढ़िए दलित संगठनों के भारत बंद की ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में भी दलित संगठनों का भारत बंद हिंसक हो उठा. लहार, गोहद और मेहगांव के बाद भिंड में कर्फ्यू लगाया गया. – भोपाल और इंदौर में जुलूस निकाले गए झड़प के बाद सागर और ग्वालियर में धारा 144 लगाईं गई.- मुरैना स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तोड़फोड़ ट्रेन के शीशे तोड़े, पुलिस फायरिंग हुई
उत्तर प्रदेश: – प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और शोभापुर पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया सहारनपुर की बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व मीडिया पर पथराव किया. पुलिस की जीप तोड़ी हालात संभालने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा- हापुड़ में प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे पुलिस पर पथराव किया गया यहां भी लाठीचार्ज हुआ.
बिहार: – अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.- मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की, वहीं कई जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया.
राजस्थान- बाड़मेर में करणी सेना और दलित संगठन के प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव हुआ. इसके बाद कई गाड़ियों को फूंक दिया गया.- पुष्कर में प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे. करीब 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया हालत पर काबू पाने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.प्रदर्शन के दौरान सांचौर में व्यापारियों के साथ मारपीट. दुकानें तोड़ी गई. करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले यहां सोशल साइट पर भारत बंद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल शुरु हुआ नीम का थाना, सीकर, बीकानेर में भी दलित संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया|
पंजाब- पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है.पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है. – कपूरथला में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. जबकि एक पिज्जा आउटलेट पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. – बंद का असर स्कूलों पर भी पड़ा है. पंजाब में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है
झारखंड – रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प. कई लोगों के घायल होने की खबर रांची के विमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर हंगामा हुआ छात्रों ने पत्थरबाजी की. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया
महाराष्ट्र मुंबई, नागपुर, अमरावती समेत औरंगाबाद में दलित संगठनों ने जुलूस निकाले मुंबई में कई जगह रेल रोके जाने की खबर है.
ओडिशाओडिशा के संबलपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी. जिस कारण कई ट्रेंने प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली: SC-ST एक्ट को लेकर मंडी हाउस पर दलित संगठनों ने जाम लगाया
गुजरात: अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा समेत कई शहरों में जुलूस निकाले गए