News

सोजत | शुरू होने जा रहा सोजत का पहला NEWS चेंनेल, बहुत जल्द आपकी T.V. स्क्रीन पर

सोजत के विकास की रफ्तार अब होगी और भी तेज़

सोजत के विकास की रफ्तार अब होगी और भी तेज़ क्योकि बहुत जल्द शुरू होने जा रहा हैं सोजत का पहला News चेंनेल  T.V. पर जो रखेगा आपको सोजत व् पुरे सोजत तहसील की खबरों से अपडेट,  राज तिलक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा हे शुरू ,जो की सोजत केबल नेटवर्क चेंनेल नम्बर 132 पर होगा समाचार का सीधा प्रसारण |

सोजत ऑनलाइन सलाम व्  धन्यवाद  करता हे राजतिलक फिम्ल्स डायरेक्टर अजय माली व् पूरी टीम को जो एक तरफ सोजत के युवाओ के हुनर को शोर्ट फिल्म व् विडियो बनाकर उनके हुनर को एक नए डिजिटल तरीके से आगे ला रहे हे’ व् दूसरी और सोजत के विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए लेकर आ रहे हे सोजत का पहला न्यूज़ चेंनेल 

अब राज तिलक फिल्म्स भी जुड़ चूका हैं सोजत ऑनलाइन के मिशन डिजिटल सोजत के साथ तो आओ साथ चले डिजिटल सोजत की और …

Rajtilak Films

 

अक्सर कई प्रकार के आकर्षक विडियो सोजत के युवाओ के साथ मिलकर राजतिलक फिम्ल्स द्वारा बनाये जाते हैं, जो की राज तिलक के ऑफिसियल You Tube चेंनेल पर अपडेट किये जाते हैं जिसे आप राज तिलक के ऑफिसियल You Tube चैनल पर जाके भी देख सकते हैं | इसके साथ ही सोजत न्यूज़ चेनल टीवी व् राज तिलक के ऑफिसियल You Tube चैनल पर भी अपलोड रहेंगे जिससे सोजत ही नही देश दुनिया में कही भी सोजत की हर खबर को देख सकेंगे |

निर्देशक : महेंद्र पालरिया ( सोजत केबल नेटवर्क )

डायरेक्टर : अजय माली  ( राज तिलक फिल्म्स ))

न्यूज़ पाट्नर : सोजत ऑनलाइन (राकेश गहलोत )

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :

7230028300 / 7737780407/ 9571266258

Info@sojatonline.com

sojatonline.mail@gmail.com

rajtilakfilm@gmail.com

Near police, station road, Sojat City,

 

 

 

 

IPL-11 | राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB

सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 11वें मुकाबले में 19 रन से मात दी है, राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उसने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा. जवाब में विराट कोहली की RCB 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और 19 रन से यह मैच गंवा बैठी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा, संजू सैमसन (नाबाद 92) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

IPL 2018

राजस्थान के लिए रहाणे और डार्सी शॉट ने 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. शॉर्ट ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए, रहाणे ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया

सैमसन ने बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और राहुल त्रिपाठी के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी की

राजस्थान की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में नहीं किया कोई परिवर्तन

राजस्थान ने आखिरी के पांच ओवर में 88 रन जोड़े. सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन में दो चौके और 10 छक्के उड़ाए. इसके अलावा स्टोक्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन, बटलर ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 23 रन और त्रिपाठी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 14 रन बनाए.

आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने 22 जबकि क्रिस वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला

कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान को दी पहले बैटिंग

RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में सराफराज खान की जगह पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया

प्लेइंग इलेवन –

राजस्थान

अजिंक्य रहाणे (कप्तान) संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट,  श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, के. गौतम,  जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी|

बेंगलुरु

क्विंटन डी काक (विकेटकीपर) ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल|

 

सोजत | अंबेडकर भवन के शिलान्यास समारोह में स्थान चयन को लेकर विवाद

sanjna aagri

सोजत में निंबली नाडी रोड पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया सोजत विधायक ने 

शहर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर भवन के निर्माण के शिलान्यास समारोह में स्थान चयन को लेकर विधायक व पालिकाध्यक्ष की आपसी अनबन सामने आ गई वहीं मुंडारा में प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से कार्यक्रम नहीं हो पाया तो रोहट में रैली निकालने पर हुए विवाद के बाद एसडीएम ने समझाइश की सोजत में नगर पालिका के ही तत्वावधान में निम्बली नाडी रोड पर पहले अंबेडकर भवन बनना प्रस्तावित था। इसको लेकर विधायक संजना आगरी के पास भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था वह मौके पर गई तथा शिलान्यास भी किया व उसके शिलापट्‌ट का भी अनावरण किया, लेकिन जगह के विवाद को लेकर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान कार्यक्रम में ही नहीं आए। इससे विधायक आेर पालिकाध्यक्ष के बीच आपसी अनबन एक बार फिर सामने आ गई।

पहले निंबली नाड़ी पर ही बनना था, ज्ञापन मिला तो जगह बदलने पर हुआ विवाद – बजट के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में अंबेडकर भवन बनना था तो इसके लिए निंबली नाडी रोड पर इस भवन के बनने की सहमति बनी थी व बकायदा नगर पालिका की आेर से विधायक आगरी को भेजे निमंत्रण पत्र में भी भूमि पूजन समारोह के लिए निम्बली नाड़ी रोड पर ही आने के लिए निमंत्रित किया गया था। लेकिन वहां पर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान नहीं दिखे तो विधायक ने उन्हें फोन भी लगाया, उन्होंने थोड़ी देर में आने की बात कही पर नहीं आए इसके बाद मुहूर्त को देखते हुए विधायक आगरी ने इसी स्थान पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास कर दिया।

मुंडारा में प्रशासन की स्वीकृति नहीं मिलने पर नहीं हो पाया कार्यक्रम

सोजत. निम्बली नाडी रोड पर शिलान्यास करती विधायक आगरी व कार्यकर्ता।

चेयरमैन ने ही दिया था आमंत्रण, लेकिन वो ही नहीं आए, इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है

गर पालिका ने अपने ही स्तर पर निंबली नाड़ी रोड पर अंबेडकर भवन को बनाने के लिए जगह तय की थी। आमंत्रण पत्र आया तो उसमें भी निम्बली नाड़ी ही लिखा था। अगर जगह को लेकर कोई विवाद था तो चेयरमैन बातचीत के जरिए सुलझा सकते थे। अब नगर पालिका निम्बली नाड़ी शिलान्यास के लिए बुला रही है तो एन वक्त पर नृसिंहपुरा में भवन का शिलान्यास कैसे हो सकता है। एेसे विवाद से पार्टी की छवि खराब हो रही है। -संजना आगरी,विधायक, सोजत

सोजत | मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 अप्रैल से अप्रेल से होगा शुरू, जिले के 5 गांवों में होगा अभियान

indra-dhanush-yojana-sojat

मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 अप्रैल से अप्रेल से होगा शुरू, जिले के 5 गांवों में होगा अभियान

चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत 23 व 24 अप्रैल को विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 से 24 अप्रैल को चलाया जाएगा अभियान के तहत जन्म से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस अभियान का द्वितीय चरण 21 व 22 मई तथा तृतीय चरण 19 व 20 जून को आयोजित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिले के चयनित पांच गांव में यह अभियान 23 व 24 अप्रेल से शुरू किया जाएगा। जिले के रायपुर ब्लाॅक में बिराठियां कलां, सोजत ब्लाॅक के बिलावास गांव में चौकीदारों की ढाणी, सोजत ब्लाॅक के ही पाचुण्डा कलां, रोहट ब्लाॅक के आटन तथा भाकरीवाला गांव में यह अभियान शुरू किया जाएगा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर सत्र से 2 दिन पूर्व माइकिंग एवं आईईसी सामग्री का प्रदर्शन भी प्रमुखता से किया जाएगा।

सभी बीसीएमओ को अभियान की तैयारियों, हैडकाउंट सर्वे का अपडेशन, ड्यू लिस्ट तैयार कर सत्यापित करने, लाभार्थियों के अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए चयनित केंद्रों पर 20 अप्रैल को विशेष मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण (एमसीएचएन) दिवस आयोजित कर व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं।

साढ़े चार माह बाद भी नहीं खुला हत्या का राज, जांच टीम बदलवाकर कार्रवाई कराएंगे

SOJAT POLICE

साढ़े चार माह में अभी तक मामले की गुथी को पुलिस सुलझा नहीं पाई है। इसको लेकर एसपी से बात कर एवं जांच टीम बदलवाकर कार्रवाई कराएंगे। 

पिछले वर्ष 30 नवंबर 2017 को कस्बे के नरसिंहपुरा चौराहे के पास चेलावास निवासी युवक जीवाराम पुत्र नगाराम सीरवी की नृशंस हत्या के बाद आज साढ़े चार माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, इसी मामले में अनुसंधान के दौरान पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाए गए एक अन्य अधेड़ मदनलाल सैन की भी संदिग्ध मौत हो गई इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई जिसके चलते हत्याकांड की जांच ठंडे बस्ते में चली गई, गौरतलब हैं कि चेलावास निवासी युवक जीवाराम का लहुलुहान हालत में 30 नवंबर को नरसिंगपुरा फाटक के निकट शव मिला था।

MURDER

5 दिसंबर तक हत्या का राज नहीं खुलने पर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी गादाना के साथ प्रतिनिधि मंडल और मृतक के परिजन ने थाने पहुंचकर शीघ्र आरोपियों को पकडऩे की मांग की थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने भी मारवाड़ जंक्शन पहुंचकर थानाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा टीम गठित की गई। इसी मामले में शक के आधार पर स्थानीय निवासी मदनलाल सैन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

पूछताछ के बाद शाम को पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन रात को उसकी संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इसे विषाक्त पदार्थ के सेवन द्वारा आत्महत्या का मामला माना गया। लेकिन मदनलाल सैन की मौत के पीछे की गुत्थी भी नहीं सुलझी हैं। वही इस संदिग्ध मौत के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई तथा जीवाराम हत्याकांड के मामले मे अनुसंधान में पुलिस को कोई सफलता अभी तक नहीं मिली हैं।  मामले में कोई ठोस सबूत ना होने के कारण राज खुलने में समय लग रहा है।

इस मामले में पुलिस के पास पुख्ता सबूत ना होने के कारण मामले में अभी जांच की जा रही है। इसकी जांच मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी द्वारा की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। भोमाराम, डीवाईएसपी सोजत

सीरवी समाज के लोगों के साथ जो घटनाएं हो रही है उसको लेकर पुलिस ढिलाई बरत रही है। समाज उसको बर्दाश्त नहीं करेगा। चन्दाराम भायल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अभा सीरवी समाज महासभा

ऑफिस एवं थाने के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक मेरे भाई को न्याय नहीं मिला है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जल्द उनको गिरफ्तार करना चाहिए। त्रिलोकराम चौधरी, मृतक का भाई