IPL-11 | राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB

IPL-11 | राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB

सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 11वें मुकाबले में 19 रन से मात दी है, राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उसने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा. जवाब में विराट कोहली की RCB 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और 19 रन से यह मैच गंवा बैठी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा, संजू सैमसन (नाबाद 92) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

IPL 2018

राजस्थान के लिए रहाणे और डार्सी शॉट ने 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. शॉर्ट ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए, रहाणे ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया

सैमसन ने बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और राहुल त्रिपाठी के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी की

राजस्थान की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में नहीं किया कोई परिवर्तन

राजस्थान ने आखिरी के पांच ओवर में 88 रन जोड़े. सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन में दो चौके और 10 छक्के उड़ाए. इसके अलावा स्टोक्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन, बटलर ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 23 रन और त्रिपाठी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 14 रन बनाए.

आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने 22 जबकि क्रिस वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला

कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान को दी पहले बैटिंग

RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में सराफराज खान की जगह पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया

प्लेइंग इलेवन –

राजस्थान

अजिंक्य रहाणे (कप्तान) संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट,  श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, के. गौतम,  जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी|

बेंगलुरु

क्विंटन डी काक (विकेटकीपर) ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल|

 

post a comment