News

सोजत | पांच सौ तपस्वियों का निकला वरघोड़ा, मुख्य समारोह आज, भाग्यशाली सोजत भूमि अौर यहां के नागरिक

sojat

मुख्य समारोह आज

सोजत | शहर में वर्षीतप पारणा करने वाले 500 तपस्वियों का वरघोड़ा मंगलवार को वरिष्ठ प्रवर्तक रूपचंद महाराज के सानिध्य में निकाला गया, जिसमें गेर नृत्य भी किया गया, वर्षीतप पारणा करने वाले 500 तपस्वियों का वरघोड़ा मंगलवार को वरिष्ठ प्रवर्तक रूपचंद महाराज के सानिध्य में निकाला गया जैन बड़ा स्थानक से निकले वरघोड़े की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका एक छोर सिनेमा हॉल तिराहा के पास तो दूसरा चारभुजा मंदिर चौराहे के पास, राज्य भर से श्रद्धालु इस वरघोड़े में शामिल होने पहुंचे। पूरे रास्ते फूलों की बारिश की गई। सिर पर साफा पहने बैंड बजाती महिलाएं आकर्षण रही। भगवान महावीर के जैकारों के साथ पूरा रास्ता श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते तय किया इससे पूर्व सोमवार रात भजन संध्या भी हुई।

वरघोड़े के बाद राजकीय महाविद्यालय में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए रूपमुनि महाराज ने कहा कि सोजत भूमि अौर यहां के नागरिक भाग्यशाली हैं जो अक्षय तृतीया के तपस्वी पर्व की ऐेतिहासिक अनुमोदना कर रहे हैं। आज जो जन सैलाब उमड़ा हैं, यह संत मिश्रीमल जी महाराज को सच्ची आदरांजलि है। उपप्रवर्तक सुकनमुनि, युवाचार्य महेंद्र महाराज, विनय मुनि भीम, अमृत मुनि, महेश मुनि ने भी प्रवचन दिए।

पानी, शरबतसे स्वागत, गर्मी का अहसास तक नहीं हुआ 

करीब दो किमी लंबे वरघोड़े के दौरान शहरवासियों ने ठण्डे पानी के साथ शरबत, ठंडाई, आईसक्रीम व पंचमेवे वितरित कर वरघोड़े का स्वागत किया। ऐसे में वरघोड़े में शामिल लोगों को गर्मी का अहसास तक नहीं हुआ। विधायक संजना आगरी, पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, श्याम गहलोत, कैलाश अखावत, श्यामसुन्दर माहेश्वरी, सुरेश सुराणा, माणकराज चौहान, मंगलचंद मुणोत, सोहन मेवाड़ा आदि ने स्वागत किया।

marudhar kesri jain mandir sojat card 2018

मुख्य समारोह आज, मंत्री आएंगे

मुख्य समारोह आज बुधवार को आयोजित होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड के साथ केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल, उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी, पीडब्लूडी मंत्री युनूस खां, ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत सहित कई सांसद व जिले के सभी विधायक शिरकत करेंगे।

साढ़े तेरह महीने का वर्षीतप, आज होगा पारणा

जैन समाज के विनोद बोकड़िया के अनुसार जैन समाज की सबसे बड़ी तपस्या वर्षीतप साढ़े तेरह महीने का होता है जो होली के आठ दिन पश्चात आठम को शुरू होकर आखातीज पर खत्म होता है। इसमें एक दिन उपवास और एक दिन बिहासणा रखा जाता है। उपवास में सुबह आठ बजे से सूर्यास्त तक सिर्फ गर्म पानी पीते है तथा बिहासणा में दो टाइम खाना खाते है। मान्यता है कि सबसे पहले आदेश्वर भगवान ने ये तपस्या की थी। अाज देश भर के पांच सौ से अधिक तपस्वियों को गन्ने के रस से पारणा खुलवाया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा 18 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए

18 को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 26 अप्रैल को

सोजत रोड | राज्य सरकार द्वारा 18 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने से 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 26 अप्रैल को होगी।  26 अप्रैल को प्रथम पारी में कक्षा 11वीं की अनिवार्य हिंदी व कक्षा 9वीं की विज्ञान तथा द्वितीय पारी में कक्षा 11वीं की जीवन कौशल विषय की परीक्षा आयोजित होगी। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा। वार्षिक परीक्षा का परिणाम 28 अप्रैल को अनुमोदन एवं 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

सोजत में आज होगा कवि सम्मेलन, हीरक जयंती के साथ अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव शुरू,

marudhar kesri jain mandir sojat

आज बड़ा स्थानक से निकलेगा वरघोड़ा 

वरिष्ठ प्रवर्तक एवं जैन संत रूपचंद मसा रजत ने कहा कि जो व्यक्ति त्याग व तपस्या को जीवन में थोड़ा भी धारण करे, वो सच्चा श्रावक है। भगवान महावीर स्वामी अपने जीवन में लगातार इस बात को दोहराते रहे कि हमें बिना किसी राग-द्वेष के वीतरागी जीवन जीना है। हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति के आध्यात्मिक रूप में व्यक्ति का मूल धर्म प्रेम ओर आनंद बताया गया है।

इन चीजों का दर्शन हमें अपने धर्म में आस्था रखते हुए व दूसरे धर्मों का सम्मान कर प्रत्येक संत को सम्माननीय भाव से देखने से मिलेगा। इस मौके उप प्रवर्तक सुकनमुनि मसा ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश अनंत जीवों को मोक्ष की ओर ले गया है तथा जैन धर्म की संत परंपरा में संत मिश्रीमल मसा का जीवन दर्शन अनुकरणीय है, जिन्होंने आजीवन पीड़ित मानवता व गो सेवा के लिए समर्पित किया। इस मौके युवाचार्य महेंद्र ऋषि मसा ने कहा कि मरूधर केसरी 36 ही कौम के सम्माननीय संत थे। उन्होंने सबको समता भाव से देखा। वहीं श्रमण संघीय सलाहकार विनय मुनि भीम ने कहा कि संत मिश्रीमल मसा के साथ वरिष्ठ प्रवर्तक रूपचंद मसा का जीवन खुली किताब की तरह है। अमृत मुनि मसा ने कहा कि अक्षय तृतीया का जैन धर्म में अत्यंत ही महत्व है, जिसमें वर्षभर तक उपवास व संयम का पालन करने वाले तपस्वियों को पारणा करवाया जाता है।
मुख्य समारोह कल : मुख्य समारोह बुधवार को आयोजित होगा, जिसमें तपस्वियों का पारणा संपन्न करवाया जाएगा। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़ के साथ केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पीएचईडी मंत्री सुरेंद्र गोयल, उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी, पीडब्लूडी मंत्री युनुस खां, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत आदि मौजूद रहेंगे।

दीक्षा शताब्दी महोत्सव को लेकर निकलेगा वरघोड़ा, होंगे कई आयोजन

सोजत. गुरूसेवा समिति में रूपचंद जी मसा का स्वागत करते नागरिक।

मंगलवार को आयोजन की दूसरी कड़ी के तहत अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में वर्षी तप करने वाले तपस्वियों का कोट का मोहल्ला स्थित जैन स्थानक से वरघोड़ा निकाला जाएगा। बैंड-बाजों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर यह जुलूस शहर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ गुरुसेवा समिति आकर विसर्जित होगा। यहां पर भी तपस्वियों का सम्मान किया जाएगा।

आज रात को होगा कवि सम्मेलन

मंगलवार को रात्रि में 8 बजे से कवि सम्मेलन राजकीय महाविद्यालय में होगा। सम्मेलन में कवि प्रकाश नागौरी उदयपुर, राजेंद्र गोपाल व्यास भीलवाड़ा, अजातशत्रु उदयपुर, दीपक पारीक भीलवाड़ा, मुन्ना बैटरी मंदसौर, रशीद निर्मोही गुलाबपुरा, कविता तिवाड़ी लखनऊ प्रस्तुति देगी।

जयकारों के बीच रूपमुनि का हुआ बधावणा

त्रिवेणी संगम समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार को सोजत पहुंचे वरिष्ठ प्रवर्तक रूपचंद मसा के मंगल प्रवेश पर उनका जयकारों के बीच बधावणा किया गया। यहां से संत रूपमुनि सीधे पूज्य गुरुदेव मिश्रीमल मसा के अस्थिकलश स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने आदरांजलि अर्पित की। इस दौरान संत मंडली का आयोजन समिति के अध्यक्ष नवर|मल सांखला, सहमंत्री मगराज धोका, समारोह उपाध्यक्ष नवर|मल गुंदेचा, समाजसेवी नेमीचंद धोका, मोहनराज अखावत, बाबूलाल बोहरा, भंवरलाल गांधी, माणकचंद ओस्तवाल, भंवरलाल भंडारी, गौतमचंद कोरीमुथा, प्रकाशचंद बोहरा, गौतमचंद धोका, जसवंतराज खारीवाल, ललित पगारिया, प्रकाशचंद खारीवाल, सोहनराज कोरीमुथा, उगमराज बलाई आदि मौजूद थे। इसके साथ ही गुरु भगवंतों की उपस्थिति में सुबह नवकारसी व गौतम प्रसादी के लाभार्थी परिवार का समारोह में माला,साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सोजत | जिले के मनरेगा कार्मिक आज रहेंगे अवकाश पर

MGNREGA sojat

सोजत | मनरेगा संविदा कार्मिक संघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर राजस्थान के समस्त नरेगा कार्मिक सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।  प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिले के समस्त नरेगा कार्मिक भी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

सोजत |आज से शुरू होगा हीरक जयंती महोत्सव, शहर में गुरु भगवंतों का नगर प्रवेश,

marudhar kesari sojat

आज से शुरू होगा हीरक जयंती महोत्सव..

सोजत | शहर के स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति में सोमवार से शुरू हो रहे मिश्रीमल मसा का दीक्षा शताब्दी व जैन संत रूपचंद मसा की दीक्षा हीरक जयंती व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव के लिए जैन संतों व महासतियों का मंगलप्रवेश रविवार को हुआ। विहार के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारे गूंजते रहे, कोट का मोहल्ला स्थित जैन बड़ा स्थानक में एक अप्रैल को उपप्रवर्तक सुकन मुनि मसा, अमृत मुनि, महेश मुनि, नानेश मुनि, हितेश मुनि, मुकेश मुनि, वरूण मुनि आदि ठाणा संतों ने नगर प्रवेश किया था. चार दिन पूर्व युवाचार्य महेंद्र ऋषि मसा भी इंदौर से प्रवास कर संत मंडली के साथ स्थानक पहुंचे थे,यहां पर पिछले 14 दिनों से प्रतिदिन सामयिक के साथ सुबह व्याख्यान होते रहे।

sojat

रविवार को आयोजन में भाग लेने के लिए संतों का बधावणा करने के लिए समाजबंधु पहुंचे। इस दौरान संत मंडली मुख्य बाजार, धानमंडी, सब्जी मंडी, राजपोल गेट, मरूधर केसरी रोड होते जैन गुरु सेवा समिति पहुंची जहां पर समिति के अध्यक्ष नवर|मल सांखला, सहमंत्री मगराज धोका, समारोह उपाध्यक्ष नवर|मल गुंदेचा, समाजसेवी नेमीचंद धोका ने संतों की अगुवानी की। इसके बाद सभी गुरु भगवंतों ने गुरुदेव मिश्रीमल मसा के अस्थिकलश स्थल का दर्शन कर उन्हें आदरांजलि अर्पित की। इसके बाद अहिंसा पीठ में सुबह धार्मिक प्रवचन भी हुए।

marudhar kesari sojat

 

त्रिवेणी संगम समारोह आज से शुरू

 

अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव व संतों की दीक्षा शताब्दी व हीरक जयंती को लेकर राजकीय महाविद्यालय में पांडाल सजकर तैयार हो चुका है। सोमवार से इस मांगलिक कार्यक्रम का आगाज होगा। इसी दिन सुबह 1200 श्रावकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोजत रोड पहुंचेगी, जिसमें सभी प्रवासी बंधु शिरकत करेंगे। इसके लिए सुबह प्रार्थना होगी व 9:30 बजे गुरु भगवंतों व महासतियों के प्रवचन होंगे। दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं रात्रि में भजन संध्या होगी तथा मंगलवार को वर्षीतप करने वाले श्रावकों का वरघोड़ा निकाला जाएगा मुख्य समारोह बुधवार को आयोजित होगा, जिसमें तपस्वियों का पारणा संपन्न करवाया जाएगा। मंत्री महावीरचंद कटारिया व कोषाध्यक्ष महावीरचंद श्रीश्रीमाल ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड के साथ केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पीएचईडी मंत्री सुरेंद्र गोयल, उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी, पीडब्लूडी युनूस खां, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत आदि मौजूद रहेंगे।