सोजत |आज से शुरू होगा हीरक जयंती महोत्सव, शहर में गुरु भगवंतों का नगर प्रवेश,

सोजत |आज से शुरू होगा हीरक जयंती महोत्सव, शहर में गुरु भगवंतों का नगर प्रवेश,

marudhar kesari sojat

आज से शुरू होगा हीरक जयंती महोत्सव..

सोजत | शहर के स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति में सोमवार से शुरू हो रहे मिश्रीमल मसा का दीक्षा शताब्दी व जैन संत रूपचंद मसा की दीक्षा हीरक जयंती व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव के लिए जैन संतों व महासतियों का मंगलप्रवेश रविवार को हुआ। विहार के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारे गूंजते रहे, कोट का मोहल्ला स्थित जैन बड़ा स्थानक में एक अप्रैल को उपप्रवर्तक सुकन मुनि मसा, अमृत मुनि, महेश मुनि, नानेश मुनि, हितेश मुनि, मुकेश मुनि, वरूण मुनि आदि ठाणा संतों ने नगर प्रवेश किया था. चार दिन पूर्व युवाचार्य महेंद्र ऋषि मसा भी इंदौर से प्रवास कर संत मंडली के साथ स्थानक पहुंचे थे,यहां पर पिछले 14 दिनों से प्रतिदिन सामयिक के साथ सुबह व्याख्यान होते रहे।

sojat

रविवार को आयोजन में भाग लेने के लिए संतों का बधावणा करने के लिए समाजबंधु पहुंचे। इस दौरान संत मंडली मुख्य बाजार, धानमंडी, सब्जी मंडी, राजपोल गेट, मरूधर केसरी रोड होते जैन गुरु सेवा समिति पहुंची जहां पर समिति के अध्यक्ष नवर|मल सांखला, सहमंत्री मगराज धोका, समारोह उपाध्यक्ष नवर|मल गुंदेचा, समाजसेवी नेमीचंद धोका ने संतों की अगुवानी की। इसके बाद सभी गुरु भगवंतों ने गुरुदेव मिश्रीमल मसा के अस्थिकलश स्थल का दर्शन कर उन्हें आदरांजलि अर्पित की। इसके बाद अहिंसा पीठ में सुबह धार्मिक प्रवचन भी हुए।

marudhar kesari sojat

 

त्रिवेणी संगम समारोह आज से शुरू

 

अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव व संतों की दीक्षा शताब्दी व हीरक जयंती को लेकर राजकीय महाविद्यालय में पांडाल सजकर तैयार हो चुका है। सोमवार से इस मांगलिक कार्यक्रम का आगाज होगा। इसी दिन सुबह 1200 श्रावकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोजत रोड पहुंचेगी, जिसमें सभी प्रवासी बंधु शिरकत करेंगे। इसके लिए सुबह प्रार्थना होगी व 9:30 बजे गुरु भगवंतों व महासतियों के प्रवचन होंगे। दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं रात्रि में भजन संध्या होगी तथा मंगलवार को वर्षीतप करने वाले श्रावकों का वरघोड़ा निकाला जाएगा मुख्य समारोह बुधवार को आयोजित होगा, जिसमें तपस्वियों का पारणा संपन्न करवाया जाएगा। मंत्री महावीरचंद कटारिया व कोषाध्यक्ष महावीरचंद श्रीश्रीमाल ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड के साथ केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पीएचईडी मंत्री सुरेंद्र गोयल, उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी, पीडब्लूडी युनूस खां, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत आदि मौजूद रहेंगे।

post a comment