News

Shri Chamunda Mata Temple

  

Address: NH 162, Sojat, Rajasthan 306104
पुजारी आनन्द कश्यप 9351232901
सोजत में श्री चामुंडा माता  चौसठ जोगनियों भाखरी पर विराजित हे जो की सोजत मे BSNL ऑफिस के पास स्थित हे श्री चामुंडा माता जी की भाकरी के सामने श्री नरसिंह जी भाकरी भी स्थित हे जो सोजत के इतिहास को बया करता हे श्री चामुंडा माता की भाकरी पर एक गुप्त सुरंग भी हैं और यह सुरंग पाली श्री पुनागर भाकरी तक जाती हे साथ ही ऐसा माना  जाता हैं की श्री चामुंडा माता  चौसठ जोगनियों  इसी सुरंग से आया जाया करते थे |



श्री चामुंडा माता भाकरी पर चढाई करने के लिए लगभग 300  से अधिक सीढ़िया हे व् गाडियों के जाने के लिए आधे रास्ते तक गोलाकार सड़क भी बनी हुई हे जिस के द्वारा श्रद्धालु माता के दर्सन करने आते हैं 
.
Chamunda Mata
.
श्री चामुंडा माता के मंदिर पर हर वर्ष  2 विशाल मेला लगता हे जो की  नागपंचमी  एवं  उबछट  को आयोजित होता हैं साथ ही हर नवरात्रा में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन होता हैं | यह जानकारी सोजत ऑनलाइन द्वारा आप तक पहुचाई जा रही हे | (c) www.sojatonline.com

 

Sojat Fort

Address: Ramelav Pond, Sojat, Rajasthan 306104

 सोजत  दुर्ग

सोजत में एक दुर्ग (किला ) स्थित हे जो की जयपुर के आमेर व् जोधपुर के मेहरानगढ़ से भी पुराना हे यह किला रामेलाव तालाब के पास स्थित हे इस किले में कई छोटे छोटे दुर्ग बने हुए हे जो बया करते हे सोजत के सेकड़ो साल पुराने इतिहास को व् उस समय के रहन सहन को इस किले के दो विशाल द्वार हे एवं चारो और मोटी दीवारों से गिरा हुआ हे इन दीवारों में युद्ध के समय तोप व् अन्य हथियारों  से प्रहार करने के लिए विभिन छेद्र भी मोजूद हैं
.
                        .sojat fort photo
.
सोजत दुर्ग में आज कल लोग होली के त्यौहार पर गेर नर्त्य (मेला ) का भी आयोजन होता हे जो हमारे राजस्थान सुन्दर छवि को दर्शाता   हैं | यह जानकारी आप तक सोजत ऑनलाइन द्वरा पहुचाई जा रही हैं | www.sojatonline.com
.

 

केंद्रीय मंत्री चौधरी सांसद प्रतिनिधि भाटी का सोजत में किया स्वागत

आमघांची समाज सोजत की ओर से गुरुवार रात्रि में केंद्रीय मंत्री सांसद पीपी चौधरी उनके प्रतिनिधि राकेश भाटी के पहली बार सोजत आगमन पर घांची समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके सांसद चौधरी ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि घांची समाज के बच्चों के लिए छात्रावास खुले। इस मौके समाजबंधुओं ने चौधरी से सुरवाडी की जमीन को वापस समाज को दिलाने की मांग की। राकेश भाटी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में समाज को मजबूती दिलाने के लिए संगठित रहना होगा। इस अवसर पर मदनलाल भाटी के डीजे बनने पर उनका भी बहुमान किया गया।

सोजत.

लोक परिवहन बस चालक ने रोडवेज प्रबंधक को फोन पर दी धमकी, जैतारण-मेड़ता रूट पर नहीं चलने देंगे रोडवेज बस

पालीडिपो की मेड़ता-जैतारण रूट पर संचालित रोडवेज बस को कुछ बस चालकों ने प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। साथ ही रोडवेज प्रबंधक को भी मोबाइल पर खुले आम धमकी दी है कि वे इस रूट पर रोडवेज बस को किसी भी सूरत में नहीं चलने देंगे। रोडवेज प्रबंधक को मिली धमकी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चालक खुले रूप से चुनौती दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस पूरे मामले की जानकारी एसपी से लेकर परिवहन विभाग के आलाधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते पाली रोडवेज डिपो को हर दिन राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 24 नवंबर 2015 को राजस्थान लोक परिवहन की बसों को रोडवेज स्टैंड में ठहराव देने का आदेश दिया था। रोडवेज कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट की शरण ली। इस दौरान 6 दिसंबर 16 को फैसला कर्मचारियों के पक्ष में आया। इस बीच पाली डिपो की ओर से 10 अप्रैल को मेड़ता रूट पर नई बस सेवा शुरू की। इससे नाराज लोक परिवहन सेवा के चालक रोडवेज बस को जैतारण से आगे नहीं जाने दे रहे हैं। इनमें राजस्थान लोक परिवहन सेवा के चालक भी शामिल है। राजस्थान लोक सेवा परिवहन के चालकों ने पाली डिपो की प्रबंधक स्वाति मेहता को मोबाइल पर खुली धमकी देते हुए साफ कहा कि उन्हें जो करना है कर ले, वे रोडवेज की बसें इस रूट पर नहीं चलने देंगे। इसमें लोक परिवहन सेवा का एक चालक प्रबंधक मेहता को धमकी देते हुए कह रहा है कि आपने हमें रोडवेज स्टैंड में ठहरने नहीं दिया तो हम भी आप को इस रूट पर नहीं चलने देंगे। चाहे आप हमारे ऊपर मुकदमा करो या जो चाहे वो कर लो। इस पर रोडवेज प्रबंधक मेहता ने एसपी दीपक भार्गव, जैतारण थानाधिकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की, लेकिन इस मामले में तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और ही परिवहन विभाग ने।

रोडवेज चालक- नमस्कारसाहब

प्रबंधक – नमस्कार बोलो

रोडवेजचालक- येलोक परिवहन वाहन वाले चालक बोल रहे हैं कि जैतारण-मेड़ता रूट पर गाड़ी नहीं जाने देंगे। आप इनसे बात कर लो

प्रबंधक – हां

लोकपरिवहन चालक – औरचीफ साहब

प्रबंधक – हां बोलिए

लोकपरिवहन चालक- चीफसाहब हम जैतारण-मेड़ता रूट पर गाड़ी नहीं चलने देंगे।

प्रबंधक – अच्छा, ये आप मुझे धमकी दे रहे हैं।

लोकपरिवहन चालक – नहींधमकी नहीं यह हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

प्रबंधक- नहीं ये रिक्वेस्ट नहीं, आप साफ बोल रहे हैं इस रूट पर गाड़ी नहीं चलने देंगे।

लोकपरिवहन चालक – हम25 हजार रुपए टैक्स भर रहे हैं, धमकी वाली तो कोई बात ही नहीं। आप ने हमारी गाड़ी रोडवेज के आदेश के बाद भी नहीं लगाने दी तो हम कैसे जाने देंगे आप को।

प्रबंधक – आप आरटीओ, डीटीओ नहीं है, आप परिवहन विभाग नहीं हैं। आप परिवहन विभाग के माध्यम से हमें शिकायत कीजिए हम उसका जवाब देंगे, लेकिन आप इस तरीके से मुझे धमका नहीं सकते।

लोकपरिवहन चालक- हमतो नहीं जाने देंगे। चाहो तो हमें थाने भेज दो, मुकदमा दर्ज करवा दो, जो इच्छा है वो कर दो, लेकिन गाड़ी नहीं जाने देंगे।

प्रबंधक – चलो ठीक है फिर यही बात है तो

लोकपरिवहन चालक – हां

(इसकेबाद फिर से रोडवेज बस चालक प्रबंधक मेहता से बात करने लगता है)

इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है

^अभीतक इस प्रकार के मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत आई होती तो कार्रवाई जरूर करते, लेकिन एेसे कोई मामले की शिकायत ही नहीं है। -भंवरलाल, थानाधिकारी, जैतारण

मेरी जानकारी में नहीं है यह मामला

^लोकपरिवहन चालकों द्वारा रोडवेज प्रबंधक को धमकी देने रोडवेज बस को पाली से मेड़ता के बीच नहीं चलने देने जैसी कोई शिकायत मेरी जानकारी में नहीं है। वैसे मैं अभी बाहर हूं। आरटीओ जाकर पता करती हूं। -प्रवीणा चारण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, पाली

लोक परिवहन सेवा के चालक ने फोन पर धमकी दी

^लोकपरिवहन वाहन के चालकों द्वारा रोडवेज बस जैतारण के आगे नहीं जाने दी जा रही है। इसको लेकर चालक ने फोन पर मुझे धमकी भी दी। इसकी शिकायत मैंने एसपी दीपक भार्गव, जैतारण थानाधिकारी परिवहन विभाग को भी दी, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। -स्वाति मेहता, प्रबंधक, पाली डिपो

रोडवेज प्रबंधक को धमकी- कोई अधिकारी सहयोग नहीं कर रहा

परिवहन विभाग जैतारण थानाधिकारी ने 14 दिन बाद भी नहीं की कार्रवाई

राजस्थानलोक सेवा के चालकों की धमकी बाद रोडवेज प्रबंधक स्वाति मेहता ने परिवहन विभाग जैतारण थानाधिकारी को शिकायत भी की, लेकिन प्रबंधक द्वारा 14 दिन पहले की गई शिकायत के बाद भी किसी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

25 हजार रुपए देते हैं टैक्स, फिर क्यों चलने दे रोडवेज बस

राजस्थानलोक परिवहन सेवा के चालक अकाराम ने प्रबंधक स्वाति से कहा कि जैतारण से मेड़ता रूट पर चलने के लिए वे 25 हजार रुपए का टैक्स देते हैं। रोडवेज बस इस रूट पर चलने लगेगी तो लोक परिवहन वाहनों द्वारा दिया जाने वाला टैक्स का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

देर रात तेज अंधड़, व हल्की बरसात

सोजत/जैतारण/रोहट | जिलेमें शुक्रवार रात को अंधड़ के साथ ही पारा गिर गया। वहीं अंधड़ से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए टीनशेड उड़ गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। रोहट क्षेत्र में अंधड़ शुरू होने के साथ ही बिजली बंद हो गई। जो देर रात तक सुचारू नहीं हो पाई। वहीं रात का पारा भी 4 डिग्री गिरकर 20 डिग्री पर पहुंच गया।

आगे क्या : बारिश की संभावना

अगलेतीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। तापमान और कम होने की संभावना है।

पेड़ गिरे, टीनशेड उड़े

रातकरीब 10.45 बजे अंधड़ आने के साथ ही रोहट मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए तो कई स्थानों पर टीनशेड उड़ गए।

बिजलीबंद

रोहटक्षेत्र में अंधड़ के कारण बिजली बंद हो गई। देर रात तक सुचारू नहीं हो पाई। खारडा,ढाबर सहित अन्य स्थानों पर भी बंद रही।

पाली. शहर सहित जिलेभर में देर रात आंधी आई। इससे कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए तो बिजली भी बंद हो गई।