News

मेहंदी व्यापारी का अपहरण कर मांगी 25 लाख की फिरौती, वसूले 15 लाख, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

जिले के सोजत सिटी [ Sojat City ] में मंगलवार को एक मेहंदी व्यापारी का आठ जनों ने मिलकर अपहरण [ kidnapped of mehndi trader ] कार सहित अपहरण कर लिया। फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए मांगे। 15 लाख रुपए उसके परिजनों से सोजत में ही वसूल लिए। बाकी दस लाख रुपए के लिए अपहरणकर्ता [ Kidnapper ] उसे कार में लेकर पाली आए। जहां पुलिस [ pali police ] ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दो कारें व 15 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। तीन आरोपियों को नामजद कर लिया गया है। उनकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में मामला लेन-देन का बताया जा रहा है। देर रात तक मामले की जांच जारी थी।

व्यापारी के मोबाइल से ही कॉल कर रुपए मंगवाए


पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा [ Superintendent of Police Anand Sharma ] के अनुसार सोजत सिटी के मालियों का बड़ा निवासी पचीस वषीय रंजीत पालरिया (माली) पुत्र गणपताल, जो मेहंदी व्यापारी है। वह दोपहर करीब 12 बजे अपने निर्माणाधीन मकान पर कार से जा रहा था। रास्ते में कुछ लोग कार में सवार होकर आए और रंजीत का उसकी कार सहित अपहरण कर लिया। व्यापारी को अपहरणकर्ताओं ने खुद की कार में बैठा दिया और उसकी कार अपने साथियों को दे दी। इसके बाद उससे 25 लाख रुपए फिरौती के मांगे। व्यापारी के मोबाइल से उसके परिजनों से बात करवाई और रुपए की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान कार में व्यापारी को पीटा। परिजनों ने 15 लाख रुपए की रकम एकत्रित कर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई एक किराणा की दुकान पर दिए। इसके बाद व्यापारी से बाकी के दस लाख रुपए मांगे। व्यापारी ने पाली शहर के पुरानी सब्जी मंडी निवासी अपने मामा को कॉल कर आपबीती बताई। इस पर मामा प्रवीण माली ने भी दस लाख रुपए की व्यवस्था कर ली और अपहरणकर्ताओं को पेमेंट लेने के लिए पाली बुलाया। अपहरणकर्ता दोनों कारें व रंजीत को साथ में लेकर दस लाख रुपए लेने पाली के पुराना बस स्टैण्ड पहुंचे। [...]

read more

ब्यावर का आरोपी पाली व सोजत में कोचिंग सेंटर की आड़ में चला रहा था नकल गिरोह, एसओजी ने पकड़ा

जयपुर एसओजी की एक टीम ने रविवार को जोधपुर में आयोजित सेना भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के मुख्य सूत्रधार सुशील शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा निवासी मसूदा रोड अभिषेक नगर, ब्यावर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आकाश क्लासेज के नाम से पाली व सोजत में कोचिंग सेंटर खोल रखा है। एसओजी ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए डिकॉय कर सेना भर्ती में पास कराने के लिए आरोपी सुशील शर्मा से संपर्क कर 3 लाख रुपए में सौदा तय किया। एडवांस के तौर पर 15 हजार रुपए देकर एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद एसओजी ने पाली व सोजत स्थित आरोपी के कोचिंग सेंटर की तलाशी ली। तलाशी में वहां से भारी मात्रा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, स्टांप, चैक व हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। एसओजी एवं एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि मिलिट्री इंटेलीजेंस से एसओजी को इनपुट मिला था कि सेना भर्ती में कुछ लोग नकल गिरोह चला सकते हैं। ऐसे इनपुट के बाद जयपुर एसओजी विंग से इंस्पेक्टर सूर्यवीरसिंह, मनोज कुमार, उप निरीक्षक गोपाललाल, हैडकांस्टेबल हिम्मतसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल महेश कुमार, हेमराज, नारायणलाल, विनोद कुमार, कैलाशचंद्र, हजारी राम, जयकिशन मीणा, सुरेंद्रसिंह व हीरालाल की टीम गठित की गई। इस टीम ने छानबीन कर पाली व सोजत में आकाश क्लासेज के संचालक सुशील शर्मा द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करा पास कराने के गिरोह संचालक की जानकारी जुटाई।

आरोपी सुशील

सौदा 3 लाख में तय किया, परीक्षा से पहले 15 हजार लेते गिरफ्तार किया

पाली में स्थित कोचिंग सेंटर।

एसओजी व एटीएस के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने ब्यावर निवासी सुशील शर्मा को पकड़ने के लिए सेना भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए डिकॉय किया तो आरोपी ने कहा कि वह रेलवे, डिस्कॉम, शिक्षक, कांस्टेबल इत्यादि परीक्षाओं में पास करवा देगा। आरोपी के दावे से एसओजी के अधिकारी भी एक बारगी सकते में आ गए।एसओजी ने आरोपी से सेना भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए 3 लाख रुपए में सौदा तय किया। एडवांस के तौर पर पहली किश्त के रुप में 15 हजार रुपए जोधपुर में आयोजित सेना भर्ती परीक्षा से पहले देना तय किया। जोधपुर में आरोपी पहुंचा और 15 हजार रुपए की किश्त हासिल की, जिसे एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया।

साेजत अस्पताल में 17 साल से अटका ट्रोमा यूनिट निर्माण धूल फांक रहे हैं भवन, उपकरण, एम्बुलेंस व दवाइयां

जिले के दूसरे बड़े साेजत अस्पताल में अाज से 17 साल पूर्व ही ट्राेमा यूनिट निर्माण की घाेषणा हाे चुकी थी, लेकिन वर्ष 2003 से 2008 तक प्रदेश में भाजपा सरकार में काबिना मंत्री रहे लक्ष्मीनारायण दवे ने ही सबसे बड़ी दिलचस्पी दिखाई। उनके प्रयासाें से यहां पर संचालित स्कूल काे दूसरी जगह भेज कर ट्राेमा के लिए जगह का भी अावंटन करवा दिया। इसके बाद सरकार बदलते ही 17 साल बाद भी अपने पूर्ण हाेने का इंतजार कर रहा है। पायलट योजना के तहत यूरोपियन कमीशन समर्थित सेक्टर इन्वेस्टमेंट योजना के तहत अब तक सोजत में कभी का ट्रोमा यूनिट निर्माण हो चुका होता। अगर जनप्रतिनिधि पूर्ण इच्छा शक्ति दर्शाते तो सड़क हादसों में अनगिनत लोगों की जानें नहीं जाती। 18 जून 2002 को राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों को रोकने के लिए राज्य के बजट में भीम,किशनगढ़,शाहपुरा,सोजत में ट्रोमा निर्माण की घोषणा की गई थी। इस घोषणा में तीन स्थानों पर ट्रोमा सेंटर संचालित भी हो गया। परंतु सोजत में घोषणा के 15 साल बाद भी ट्रोमा यूनिट नहीं बन पाया।

गांधी जयंती पर 2004 मंे प्राप्त हुए उपकरण : सोजत में ट्रोमा यूनिट निर्माण के लिए 2 अक्टूबर 2004 को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपनिदेशक जेठमल व्यास के आदेशानुसार सोजत में आपातकालीन एंबुलेंस के लिए 116.80 लाख की राशि स्वीकृत हुई। वहीं 18 अक्टूबर 2004 को ट्रोमा यूनिट के लिए तकनीशियन का पद स्वीकृत किया गया।

वर्ष 2007 में स्कूल भवन सौंपा गया : संयुक्त निदेशक योजना चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रैल 2004 में चाही गई सूचना पर उन्हें अवगत करवाया गया कि 16 जुलाई 2007 को सोजत के स्कूल को ट्रोमा निर्माण के लिए चिकित्सा विभाग को विधिवत हस्तांतरित कर दिया गया। तब तक का ट्रोमा का संचालन अस्पताल परिसर में ही किया जा रहा है।

भेजा 107.50लाख राशि का आवंटन पत्र

18 अगस्त 09 को अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा प्रशासन द्वारा ट्रोमा निर्माण के लिए 107.50 लाख की राशि का आवंटन का पत्र भेजा गया। जिस पर उपनिदेशक योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अगस्त 09 को जवाब दिया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य योजनांतर्गत में ट्रोमा वार्ड हेतु वित्तीय प्रावधान नहीं है। इसी वर्ष में ट्रोमा वार्ड के लिए 35 उपकरण प्राप्त हुए।

तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने करवाया अवगत

उपखंड अधिकारी राधेश्याम प्रथम द्वारा सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं चिकित्सा स्टाफ के साथ स्कूल नंबर 1 का निरीक्षण करने के साथ ही सभी दस्तावेजों एवं पत्रावलियों सहित कलेक्टर रोहित गुप्ता को अवगत करवाया गया। ट्रोमा यूनिट निर्माण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित 29 जून 2016 को चिकित्सा मंत्री को अभिनव कला मंच,सोजत सेवा मंडल,नगर निगरानी समिति, सोजत विकास मंच,वरिष्ठ नागरिक समिति आदि संगठनों द्वारा पोस्टकार्ड, ज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है।

 

 सोजत ऑनलाइन के whats app ग्रुप में जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे |

SOJAT ONLINE WHATS APP

सवराड़ में निकाली बाबा की सवारी

सवराड़ में बाबा रामदेव जी की 134वीं सवारी यात्रा शनिवार को निकाली गई। सवारी बैंड बाजों, ढोल,पंचरंगी ध्वजा, बाबा के घोड़े,अखंड जोत के साथ बाबा रामदेव मंदिर से रवाना हुई। सवारी यात्रा में प्रिंस मारवाड़ी जोधपुर के डांस से सभी मंत्र मुग्ध हो गए। सवारी यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर खेजड़ा पहुंची। आयोजन में जोधपुर,पाली,बालोतरा,ब्यावर,अजमेर,मेवाड़,पूना, इंदौर से आए श्रद्धालुओं व ग्रामीणाें ने भाग लिया। पुजारी माणकलाल प्रजापत ने बताया की शाम को सभी भक्तों के हाथ मंे एक-एक दीपक देकर बाबा रामदेव की 151 दीपक से महाआरती की गई। इस माैके भामाशाह सुरेशचंद गुंदेचा व उनकी प|ी इंद्रदेवी का र|ागिरी में कुष्ठ रोगियों को 20 मकान बनाकर देने व सवराड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख के सहयोग से छत निर्माण करवाने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर में फंसा, हाईवे जाम

केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर में फंसा, हाईवे जाम

सोजत | बागावास-दातिया बालाजी मंदिर मार्ग पर मंगलवार रात केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे एक घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। बाद में फोरलेन कंपनी ने क्रेन भेजकर टैंकर को नीचे उतारा। एक घंटे तक यातायात बाधित रहने से यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।