मौसम के बदले मिजाज से दिनभर सूरज का तेज भी बेअसर रहा।
जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान बुधवार को दर्ज किया गया। रात का पारा 3.8 पर डिग्री पर पहुंच गया। दिनभर चली सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान फेथाई अब कमजोर हो गया है। इसके कारण उत्तरी सर्द हवा तेजी से आ रही थी। इसी कारण उत्तर भारत समेत प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं दिन का पारा 24.6 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और कम होगा।
2 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा
दो दिन में जिले का तापमान 4 डिग्री गिर गया। सोमवार को रात का पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया था। यह बुधवार को 3.8 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और कम होगा।
तीन साल बाद 40 से नीचे पारा
क्यों बढ़ रही सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान फेथाई अब कमजोर हो गया है। इसके कारण उत्तरी सर्द हवा तेजी से आ रही थी। उत्तर भारत समेत प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही।
जिले में लगातार बदल रहे मौसम और तापमान में गिरावट के साथ ही स्वाइन फ्लू का वायरस फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार को सोजत से एक युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद परिजन जयपुर निजी अस्पताल में ले गए। इधर, यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है और क्षेत्र में सर्वे करवाया। जानकारी के अनुसार सोजत निवासी एक युवक को पिछले काफी दिनों से जुकाम व श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर उसे सोजत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मानते हुए स्वाब के सैंपल जांच के लिए भिजवाएं, जहां उसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटीव की पुष्टि की गई। इसके बाद परिजन उसे जयपुर ले गए, जहां उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया और स्वाइन फ्लू का मरीज सामने आने के बाद सर्वे करवाया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की माने तो सर्वे में कोई संदिग्ध मरीज नहीं आया हैं।
इधर, एक साल में 46 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, अब तक 10 की मौत
1 जनवरी से लेकर 20 दिसंबर तक यदि चिकित्सा विभाग के आंकड़े खंगाले जाए तो एक साल में 46 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं इस बीमारी से 10 की मौत। एक साल में विभाग की ओर से 323 स्वाब के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाएं गए थे। इनमें से 277 नेगेटिव थे और बाकी केस पॉजिटीव।
अब तक सोजत से ही स्वाइन फ्लू के अधिकांश मरीज. [...]read more
सांसद पीपी चौधरी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे गंगा पेट्रोल पम्प के पास बासनी तिलवाडिय़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर तथा इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास निम्बली नाडी की ओर जाने वाले मार्ग पर दो अंडर ब्रिजों की अनुशंषा करवाई थी। जहा पुरे शहर से गुजरने वाले शहर के लिये ओवरब्रिज की आवश्यकता थी . कई दिनों से विवाद में पड़े गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को आज प्रशासन द्वारा आज एक बार फिर बंद क्र दिया गया | इस रोड कट पर JCB के द्वारा गुड्डा बना दिया गया जिसके चलते इस कट को दोबारा शुरू नहीं किया जा सके पहले भी कई बार इस कट को बंद करने की कोशिश की गयी थी लेकिन लोगो दवरा फिर से शुरू कर दिया गया था |
अब शहर में प्रवेश के लिए 2 KM घूम कर जाना होगा
शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इसी कट के सोजत शहर में प्रवेश करते थे जो आज से 2 KM दूर रेंदडी रोड ब्रिज के निचे से प्रवेश करेंगे या मोड़ भट्टा चौराहा से प्रवेश होगा | इस कट को बंद कर देने व् यहां पर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काफी हताश हैं व् ओवरब्रिज पर किये झूठे वादों को एक फिर गिना रहे हैं |
आये दिन होते हैं हादसे दोषी ओवरब्रिज
ओवरब्रिज की आस में खुले पड़े रोड कट पर आये दिन हादसे होते रहते हैं जिसमे कई जख्मी होते हैं तो कई अपनों को खो देते हैं | हाल ही में हुए भयानक हादसे में 8 से 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसमे से एक को जोधपुर रेफर किया गया हैं जिसकी फोटो नि:सन्देह विचलित करने वाली है, जिसको सोशल मीडिआ पर बहुत शेयर किया गया व् सोजत में हो रहे हादसों व् ओवरब्रिज पर अपनी बाते व् सोजत की दास्ता कविता के रूप में कुछ इस तरह बया कर रहे हैं |
फोटो आपको नि:सन्देह विचलित करने वाले हो सकते है । पर यह वास्तविकता है सोजत शहर की । ओर विडम्बना भी इस शहर की । पुरे शहर मे प्रवेश करने के लिये एक मात्र ब्रिज जो रेंदडी रोड पर स्थित है । माननीया मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को देखते हुये सर्विस रोड को नियमो को ताक मे रहकर आनन फानन मे काली करके शुरू करा दिया । जहा पुरे शहर से गुजरने वाले शहर के लिये ओवरब्रिज की आवश्यकता थी । वही कुछ जयचंद व रायचन्द के चलते सोजत शहर इस हाइवे के कारण दो भागो मै बंट गया । नेता बनते गये ,नेता वादा करते गये ,नेता सपने दिखाते रहे ओर बेचारी जनता बेवकूफ बनी आज भी आस लगाये बैठी है जैसै-“मेरे करण अर्जुन आयेगे ” ।
सोजत शहर की विडम्बना व समस्या
गंगा पेट्रोल पम्प के पास ब्रीज बनाना
“हर दम हादसे होते है
अपने ही अपनो को खोते है
आंखे मुंद कर निकल जाते नेता
फिर भी कोई कुछ भी नही कहता
कर जाते है सब के सब मनमानी
सोजत तेरी बस यही कहानी
मेरी कलम ओर मेरी जुबानी
बुरा लगे पीये ठण्डा पानी
शहर सोजत तेरी यही कहानी
चलती यहां कुछ की मनमानी
जन सामान्य यहां नित मरते है
पर मौत से अब भी नही डरते है
होगी पुरी अब ब्रिज की आस
जब मरेगा नेता या कोई खास
वो_कौनसे_नेता_है_जो_अडर_ब्रिज_का_वादा करके भुल गये
कहकर चुनावी वादा,वो नेता पीछे हट गया
ओर मेरा सोजत शहर,दो भागो मे बंट गया
क्या बिगडेगा उनका,जो यहा नही आता जाता है
मरेगा आम नागरिक,उनके बाप का क्या जाता है
स्कुल बैंक ओर कार्यालय इस ओर नही है
पर जो सरकार करे फैसला क्या वो सही है
वाह रे सोजत, तेरी हाय यही कहानी
खुन भरा रगो मे पर नही आंख मे पानी
राजस्थान: 200 सीटों पर दो लाख EVM में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक ढंग से वोटिंग कराने और पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी तैयारियां हो चुकी हैं. 200 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सात दिसंबर को वोटिंग है वोटिंग के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा
किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या ना आए, इसके लिए अधिकारियों को कई बार ट्रेनिंग दी गई है. कुमार ने बताया कि मॉकपोल के दौरान डाले गए वोटों की संख्या के मुताबिक पर्चियों की गिनती की गई है और समस्त रिकार्ड भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा गया है वोटिंग के लिए तैयार सभी ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा है उन्होंने बताया कि दिव्यांग लोगों की मदद के लिए हर पोलिंग बूथ पर दो-दो वालंटियर लगाने और क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं चुनाव को देखते हुए नेताओं के चुनाव प्रचार चरम पर हैं. हाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 26/11 मुंबई आतंकी हमले और उसके दोषियों को कभी नहीं भूलेगा और हम उचित समय का इंतजार कर रहे हैं,
क्योंकि कानून अपना काम करेगा.
उन्होंने कहा, जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से मैडम का राज चलता था, तब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी. उस वक्त महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार थी और मुंबई में 26/11 आतंकियों ने हमला कर हमारे देश के नागरिकों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के किसानों से हमदर्दी जताते हुए कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमारी पार्टी ने पंजाब और कर्नाटक चुनाव के दौरान कर्ज माफी का वायदा किया था और हमने वहां किसानों का कर्ज माफ किया. राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठा वादा नहीं करते हैं राजस्थान के सियासी हालात पर नजर डालें तो विधानसभा की कुल 200 सीटों पर साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जबकि प्रचंड सत्ताविरोधी लहर में कांग्रेस 21 सीटों पर सिमटकर रह गई. वहीं बीएसपी को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
अल कायदा कमांडर और खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ राजस्थान में घुस गया है और माना जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव में व्यस्त राज्य में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है
कश्मीर में अलकायदा कमांडर और खूंखार आतंकी जाकिर मूसा (zakir musa) अपने साथियों के साथ राजस्थान (Rajasthan) में घुस गया है और माना जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव में व्यस्त राज्य में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है जानकारी के अनुसार, पंजाब में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए (zakir musa) जाकिर मूसा राजस्थान (Rajasthan) भाग गया है और अब वह राजस्थान (Rajasthan) में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है माना जा रहा है कि बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बीच फिरोजपुर से दिल्ली की तुलना में राजस्थान में प्रवेश करना बेहद आसान है क्योंकि पंजाब में भारत-पाकिस्तान की सीमा 553 किलोमीटर तक फैली है जबकि राजस्थान की सीमा 1090 किलोमीटर लंबी है.
BSF से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने कई सीमाओं पर आतंकी मूसा (zakir musa) को लेकर high alert जारी कर रखा है, और इस संबंध में चोरी की गई कार का नंबर के अलावा उसकी तस्वीर भी भेज दी गई है इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा (zakir musa) अपने साथियों के साथ अमृतसर में देखा गया था पंजाब पुलिस की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को सूचित किया था कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी राज्य से दिल्ली की ओर जाने की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद राज्य पुलिस सतर्क हो गई पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (Counter Intelligence) कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस प्रमुख को अलर्ट कर दिया गया है जिसमें कहा गया कि सूचना के अनुसार जैश आतंकवादियों का समूहपंजाब में है और दिल्ली की ओर बढ़ने की साजिश रच रहा है जिसके बाद पूरे पंजाब में alert जारी कर उसकी तलाश की जा रही है और Border area में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
माना जा रहा है कि दिल्ली के तरफ सुरक्षा बढ़ा दिए जाने के बाद मूसा (zakir musa) अपने साथियों के साथ फिरोजपुर से राजस्थान (Rajasthan) की ओर से चला गया अब वह अपने साथियों के साथ राजस्थान में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है.