राजस्थान: 200 सीटों पर दो लाख EVM में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य

राजस्थान: 200 सीटों पर दो लाख EVM में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य

EVM-Election

राजस्थान: 200 सीटों पर दो लाख EVM में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक ढंग से वोटिंग कराने और पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी तैयारियां हो चुकी हैं. 200 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सात दिसंबर को वोटिंग है  वोटिंग के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा

evm

किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या ना आए, इसके लिए अधिकारियों को कई बार ट्रेनिंग दी गई है. कुमार ने बताया कि मॉकपोल के दौरान डाले गए वोटों की संख्या के मुताबिक पर्चियों की गिनती की गई है और समस्त रिकार्ड भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा गया है वोटिंग के लिए तैयार सभी ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा है उन्होंने बताया कि दिव्यांग लोगों की मदद के लिए हर पोलिंग बूथ पर दो-दो वालंटियर लगाने और क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं चुनाव को देखते हुए नेताओं के चुनाव प्रचार चरम पर हैं. हाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 26/11 मुंबई आतंकी हमले और उसके दोषियों को कभी नहीं भूलेगा और हम उचित समय का इंतजार कर रहे हैं,


क्योंकि कानून अपना काम करेगा.

उन्होंने कहा, जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से मैडम का राज चलता था, तब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी. उस वक्त महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार थी और मुंबई में 26/11 आतंकियों ने हमला कर हमारे देश के नागरिकों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के किसानों से हमदर्दी जताते हुए कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमारी पार्टी ने पंजाब और कर्नाटक चुनाव के दौरान कर्ज माफी का वायदा किया था और हमने वहां किसानों का कर्ज माफ किया. राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठा वादा नहीं करते हैं राजस्थान के सियासी हालात पर नजर डालें तो विधानसभा की कुल 200 सीटों पर साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जबकि प्रचंड सत्ताविरोधी लहर में कांग्रेस 21 सीटों पर सिमटकर रह गई. वहीं बीएसपी को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.


post a comment