News

सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष बाजौर कल से जिले के दौरे पर

राज्यसैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर पाली जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान 5 नवंबर रविवार को पाली पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार बाजौर रविवार को सुबह 9:30 बजे सोजत रोड पहुंचेंगे, जहां वे शहीद राई जैथ नाथ का सम्मान करेंगे। इसके बाद 10:30 बजे सारंगवास के राई रावतसिंह वीर चक्र, 11:15 बजे गांव खाकरा गुडाकला के सिपाही पूनमराम चौहान, 12:15 बजे शहीद स्मारक भैसाना में सूबेदार भंवरसिंह सेना मेडल, दोपहर 1:30 बजे कांकलावास तहसील देसूरी के राईरामसिंह, 2:45 बजे धानदा तहसील रानी के सीएफएन जोधाराम, 3:45 बजे धनी तहसील बाली के राई जालम सिंह, शाम 5 बजे गांव गलथनी तहसील सुमेरपुर के शहीद कैप्टन उम्मेद सिंह के आश्रितों वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं का निस्तारण जिला प्रशासन अथवा राज्य सरकार के स्तर पर करवाएंगे।

इसके बाद सोमवार को रोहट रायपुर गांव के दौरे पर रहेंगे। जहां पीपल की ढाणी रोहट के शहीद कोपल शंभूराम, शहीद स्मारक गांव झूठा रायपुर के पेटी ऑॅफिसर जब्बरदा, भीला रायपुर के पेटी आफिसर पूरणसिंह रावत, बोरवार रायपुर के नायक बाबू सिंह, रेलड़ा सिपाही कुंप सिंह, मूंदरी ब्यावर सिपाही पूरण कठात, बाईपास ब्यावर राई हनुमानसिंह और बाईपास पेट्रोल पंप के पास ब्यावर में शहीद ग्रेनेडियर मोहन कठात का सम्मान उनके आश्रितों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे

मोगिया गैंग के 3 नहीं 6 बदमाशों ने की थी रामपुरा कलां में दंपती की हत्या

सोजतथाना क्षेत्र में चंडावल सरहद में रामपुरा कलां गांव के वृद्ध दंपती की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार टोंक के मोगिया (बावरिया) गिरोह के तीनों आरोपियों को शुक्रवार को घटनास्थल पर ले जाकर तरीका वारदात की तसदीक कराई गई। एसपी दीपक भार्गव की मौजूदगी में पुलिस अफसर ने तीनों मुल्जिमों को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को रामपुरा कलां गांव के पास उस कृषि फार्म पर ले गए, जहां उन्होंने बड़ी बेरहमी से अमराराम सीरवी उसकी प|ी सुवटी देवी की हत्या की थी। रिमांड में आरोपियों ने कबूल किया कि नृशंस हत्याकांड में कुल छह आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन अब तक फरार है। सभी आरोपियों ने एकांत क्षेत्र में स्थित कृषि फार्म की रैकी की और वारदात के दिन बाइक को थोड़ी दूर खड़ा कर मकान तक पहुंचे थे। मकान में घुसते ही आरोपियों ने हथियारों से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और उनके मरने की तसदीक के बाद पहने हुए तथा घर में रखे सारे जेवरात लूट कर भाग गए।

सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने रामपुरा कलां गांव में वृद्ध दंपती की हत्या कर लूटे गए सोना-चांदी के जेवरात में से काफी मात्रा में जेवर टोंक जिले में डिग्गी के ज्वेलर सुनील सोनी पुत्र गोपाल सोनी से बरामद कर लिए है। आरोपियों ने जेवरात इसे बेचे थे, जिसे सोजत पुलिस ने गत शनिवार को आरोपी ज्वेलर सुनील सोनी को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल छुरा (मांस काटने में इस्तेमाल होने वाला बड़ा चाकू), लोहे के सरिए अन्य हथियार बरामद कर लिए।

सोजतमें ढाबे पर खाना खाकर हत्याकांड को दिया अंजाम, बाइक पर भागे

रिमांडके दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि 25 मार्च को दिन में भी चंडावल के निकट रामपुरा कलां के पास बेरा रामसागर की रैकी करके गए थे। बेरे पर दंपती के अकेले रहने की जानकारी जुटाने के बाद सभी छह बदमाश बाइक पर सोजत में हाईवे के एक ढाबे पर गए और वहां खाना खाया। उसके बाद रात को चंडावल होते हुए वे कृषि फार्म तक पहुंचे और कुछ दूरी पर बाइक को छिपा कर खड़ी की थी। दंपती की हत्या जेवरात नकदी लूट वे बाइक लेकर चंडावल में बाइपास से होते हुए ब्यावर होते हुए टोंक जिले में मानपुरा के जरेली गांव में पहुंच गए थे।

प|ी को बचाने आया वृद्ध तो बदमाशों ने कहा-मारो इसे, बचकर नहीं जाना चाहिए

सोजतपुलिस ने टोंक मानपुरा थाना क्षेत्र में जरेली निवासी रामस्वरूप उर्फ लूंगा (25) पुत्र हरिसिंह मोगिया (बावरिया), उसके छोटे भाई राधेश्याम उर्फ बूच्या (20) तथा जनकपुरा निवासी मुकेश उर्फ कटारा (21) पुत्र बद्री मोगिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले रखा है। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि सभी छह आरोपियों ने कृषि फार्म में घुसते ही रसोई में मौजूद सुवटी देवी पर छुरा, सरिए लाठी से हमले किए, जिससे वह वहीं ढेर हो गई। उसकी चीख पुकार सुन बाहर सो रहा वृद्ध अमराराम प|ी को बचाने रसोई में आया तो बदमाशों ने सरिए से उस पर हमला बोल दिया। घायलावस्था में वृद्ध जान बचाकर कार की ओर दौड़ा तो बदमाशों के साथियों ने कहा था कि इसे पकड़ कर मार दो, वह किसी भी तरह बच कर नहीं जाना चाहिए। इसके बाद बदमाशों ने वृद्ध को घेर कर कार में ही मार कर पटक दिया।

लगभग घंटे भर डाउन रहने के बाद फिर से शुरू हुआ WhatsApp

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए बंद हो गया. ज्यादातर लोगों को ऐसी समस्या आई. सोशल मीडिया व्हाट्सऐप डाउन ट्रेंड कर रहा है खासकर ट्वीटर इंडिया पर WhatsAppdown टॉप ट्रेंडिंग है.

व्हाट्सऐप ओपन हो रहा था, लेकिन लोडिंग में समस्या है और मैसेज डिलिवर नहीं हो रहे थे. कई लोग इसे मोबाइल नेटवर्क की समस्या समझ रहे थे. फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप डाउन अभी नहीं बल्कि काफी पहले हो रहा था. लगभग घंटे भर पहले कुछ लोगों को ये समस्या आई थी. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक  लगभग दो घंटे पहले से लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी थी.

ऊपर दिए गए लाइव आउटेज मैप के जरिए आप समझ सकते हैं कि किन देशों में लोगों को व्हाट्सऐप यूज करने में समस्या आ रही है. रेड कलर जहां ज्यादा वहां व्हाट्सऐप लगभग बंद हो चुका है.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है  जब भारत में या दुनिया भर में व्हाट्सऐप डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कते आई हैं. लेकिन ज्यादातर बार व्हाट्सऐप या फेसबुक की तरफ से ये नहीं बताया जाता कि इसके पीछे की असल वजह क्याा है.

श्रीलंका के यूजर्स अभी भी इसकी शिकायत कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप काम नहीं कर रहा है..

धीरे धीरे प्रॉब्लम ठीक हो रही है और अब कई देशों के लोग डाउनडिटेक्टर पर इसके ठीक होने की बात कह रहे हैं..

डाउन डिटेक्टर पर सबसे ज्यादा लोग भारतीय इलाकों से रिपोर्ट कर रहे हैं..

भारत के अलावा लंदन के कई जगहों में भी व्हाट्सऐप यूज करने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं..

मलेशिया में भी व्हाट्सऐप बंद हो गया था, लेकिन अब यहां सर्विस शुरू की जा चुकी है..

इस तारीख के बाद आधार से बिना लिंक मोबाइल नंबर हो जाएंगे बंद

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि मोबाइल को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. इसके लिए केंद्र सरकार ने कोर्ट में बाकायदा एफिडेटिव दायर किया है. जिसमें सरकार ने कोर्ट के फैसले का जिक्र किया है

एफिडेविट में केंद्र सरकार ने कहा है कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख भी तय है. केंद्र ने बताया कि सभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स को अगले साल 6 फरवरी तक अपना नंबर आधार से लिंक करना अनिवार्य है. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करने वाले लोगों का नंबर इस तारीख के बाद बंद हो जाएगा और उन्हें नंबर से संपर्क करने में काफी मुश्‍क‍िल पैदा हो सकती है.

अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो आप इसे आसानी से घर बैठे कर सकते हैं.इसके लिए केंद्र सरकार ने तीन तरीके बताए हैं. इसमें एक, वन टाइम पासवर्ड के जरिये लिंक करने का विकल्प है. दूसरा, आईवीआरएस के जरिये लिंक किया जा सकता है और तीसरा खुद टेलिकॉम ऑपरेटर का एजेंट आपके घर आएगा, वह मोबाइल को आधार से लिंक कर देगा.हालांकि ये तीनों सुविधाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं. ये दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है. तब तक आपको मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर ही जाना होगा.

अगर आप पहली बार अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवा रहे हैं, तो आपको इसके लिए बायोमैट्र‍िक डिटेल देनी होंगी.लेकिन अगर आपका एक नंबर पहले से ही लिंक है और आप दूसरा मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का बायोमैट्रिक नहीं देना होगा.

मोबाइल को आधार से लिंक करने की अन्य जानकारी के लिए आप UIDAI की साइट पर जा सकते हैं और जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आधार है तो महीने में बुक कर सकेंगे 12 टिकट, IRCTC ने दी सुविधा

अब आधार कार्ड होने पर भारतीय रेल से यात्रा करना आसान हो जाएगा. IRCTC ने रेलवे टिकट की बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर 1 महीने के अंदर 12 टिकट बुक कराने की आजादी दी है. खास बात यह है कि रेलवे की टिकट बुक कराने के लिए आधार को अनिवार्य नहीं किया गया है. आधार वेरिफिकेशन कराने पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मौजूदा 6 टिकट की लिमिट को हर महीने के लिए 12 टिकट कर दिया गया है.

IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अपनी गाइडलाइन बदल दी हैं और इस महीने से IRCTC की पोर्टल पर आधार नंबर को अपलोड करने की सुविधा दी गई है . इसमें हरेक अकाउंट पर हर महीने के लिए आधार वेरिफिकेशन होने के बाद 6 टिकट की मौजूदा लिमिट को बढ़ाकर 12 टिकट कर दिया गया है. इस लिमिट में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किसी अकाउंट में बुक कराए गए टिकट के साथ-साथ रेल कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन ऐप के जरिए बुक कराए गए टिकट को भी शामिल किया गया है.

रेलवे की आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आधार कार्ड को ऑनलाइन टिकट के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है. बिना आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन दिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हर एक व्यक्ति एक महीने में छठ टिकट बुक करा सकता है. अगर एक महीने में 6 टिकट से ज्यादा टिकट आप बुक कराना चाह रहे हैं तो आपको पैसेंजर का आधार कार्ड वेरीफाई कराना पड़ेगा.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कोई भी यात्री माय प्रोफाइल कैटेगरी में आधार केवाईसी पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को अपडेट कर सकता है. इस वेरिफिकेशन के दौरान आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है. इस पासवर्ड को वेबसाइट पर डालने पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाता है.

बता दें कि पिछले दिनों सीनियर सिटीजन कंसेशन में आधार कार्ड को अनिवार्य करने की कोशिश नाकाम रही थी. पिछले साल दिसंबर में रेलवे ने रेल टिकट पर सीनियर सिटीजन के लिए रियायत हासिल करने के वास्ते आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन जरूरी किए जाने का ऐलान किया था. लोगों के विरोध के बाद और तकनीकी खामियों के चलते इस को रोक दिया गया था. इन सबके बीच रेलवे के टिकटों की दलाली को रोकने के लिए रेलवे ने एक बार फिर से आधार का सहारा लिया है, लेकिन इस बार आधार को अनिवार्य नहीं बनाया गया है.