News

सीएमएचओ पीएमओ को बिना सूचना हड़ताल पर गए 241 डॉक्टर हुए भूमिगत

अपनी33 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से बांगड़ अस्पताल समेत जिले की 104 सीएचसी पीएचसी पर कार्यरत सेवारत 241 डॉक्टर इस्तीफे के बाद सामूहिक अवकाश पर चले जाने से एक बार के लिए चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई। सीएमएचओ पीएमओ को बिना सूचना दिए हड़ताल पर गए सभी डॉक्टर ने जिला मुख्यालय छोड़ भूमिगत हो गए और मांगे पूरी नहीं होने तक काम पर नहीं लौटने का निर्णय लिया है। इसके बाद मंगलवार को भी चिकित्सकों की हड़ताल जारी रहेगी। ऐसे में अस्पताल की इमरजेंसी समेत अन्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित होगी। इसके साथ ही बांगड़ अस्पताल में एक साथ 32 डॉक्टर हड़ताल पर जाने से एकबार के लिए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

आमजनको राहत देने के लिए कम दरों में सोनोग्राफी करने के आदेश, पुलिस भी करेगी सिर्फ पंचनामा : डॉक्टरके हड़ताल पर जाने की वजह से बिगड़ी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन ने जिले के निजी सोनोग्राफी केंद्र को कम दरों पर सोनोग्राफी करने के आदेश दिए है। सभी सेंटर संचालक को आदेश जारी किए गए है कि इमरजेंसी होने पर तय दरों से कम में सोनोग्राफी की जाए। वहीं पोस्टमार्टम का कार्य भी प्रभावित होने की वजह से पुलिस अधिकारियों को भी केवल पंचनामा बना शव सुपुर्दगी के आदेश है।

बांगड़ में और जिले में यह रही व्यवस्था

मेडिकलकॉलेज के 16 चिकित्सकों ने संभाली 1200 से अधिक की ओपीडी

बांगड़में मुख्य ओपीडी समेत एमसीएच सेंटर की ओपीडी करीब 1200 से अधिक थी। यहां कार्यरत सभी सेवारत डॉक्टर हड़ताल पर जाने से पाली मेडिकल कॉलेज में लगे 16 विशेषज्ञों ने ओपीडी संभाली और मरीजों को परामर्श दिया।

104सीएचसी पीएचसी के सभी डॉक्टर हड़ताल पर, स्टाफ के भरोसे व्यवस्था

जिलेकी 104 सीएचसी पीएचसी पर कार्यरत सभी 210 डॉक्टर हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका काफी असर देखने को मिला। हालांकि यहां कार्यरत आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सकों ने आउटडोर में मरीजों को देखा। इसके अलावा कई जगह तो नर्सिंग स्टाफ के भरोसे अस्पताल संचालित किया।

मरीजों को डिस्चार्ज

हड़तालको देखते हुए रविवार सोमवार को किसी मरीज को भर्ती नहीं किया गया। जो भर्ती थे उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया।

ऑपरेशन भी टाले

सेवारतचिकित्सकों के अल्टीमेटम को देखते हुए सोमवार को ऑपरेशन टाले गए। मंगलवार को होने वाले ऑपरेशन भी नहीं होंगे। केवल इमरजेंसी में ऑपरेशन की व्यवस्था रहेगी।

सोनोग्राफी बंद

जिलेके विभिन्न अस्पताल में सोनोग्राफी बंद रही। गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी में निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करानी पड़ी।

पाली. रूपावास से मोहन-गंगा चर्म रोग विशेषज्ञ को दिखाने बांगड़ आए थे। आउटडोर में डॉक्टर नहीं थे तो अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर के क्वार्टर के बाहर करीब 15 से 20 मिनट तक इंतजार करते रहे। इस दौरान कई देर तक घंटी बजाते रहे लेकिन जब अंदर से जवाब मिला की हड़ताल है घर पर भी नहीं देखेंगे तो निराश लौटना पड़ा।

सोजत | फिर कूड़े के ढेर में लगी आग 3 घंटे से लगे दमकल कर्मचारी अब भी आग पर नही काबू

जोधपुरिया गेट के बाहर सुखडी नदी के पास लगे कूड़े के ढेर में आज फिर आग लग गयी जिस के चलते नगर पालिका सोजत व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर पिछले 3  घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिस कर रहे हैं लेकिन आग पर काबू नही हो पा रहा हैं लगभग 08 :30 बजे इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका सोजत तथा सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकरों द्वारा आग को बूजा दिया गया था| लेकिन रात 10 बजे के बाद आग फिर भड़क उठी और भी विकराल रूप में बदल गयी दमकल कर्मचारी तथा सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर अब भी लगे हुए हैं आग पर काबू पाने के लिए| पिछले कई दिनों से आए दिन आग इसी कूड़े  लगती  रहती हैं और नगर पालिका सोजत की बड़ी फायर ब्रिगेड लम्बे समय से खराब पड़ी हैं

पिछले 3  घंटे से मिनी फायर ब्रिगेड व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं |  आग बुजाने के बाद कूड़े में प्लास्टिक होने की वजह से आग फिर से भड़क जाती हैं |

एक सेवा ऐसी भी, राजकीय हॉस्पिटल सोजत में सोजत सेवा मंडल की और हर रोज किया जाता हे निशुल्क भोजन वितरण

   

सोजत | राजकीय हॉस्पिटल सोजत में मरीजो के लिए हर रोज सोजत सेवा मंडल की और से रोगियों के खाने लायक भोजन वितरण निशुल्क किया जाता हे | जिसमे दाल रोटी, दूध खिचड़ी  इत्यादी सुबह तथा साय: दिन में 2 बार पिछले कई सालो से किया जा रहा हैं | सोजत सेवा मंडल की और से किये जा रहे इस कार्य के लिए सोजत ऑनलाइन की और से  बहुत बहुत धन्यवाद तथा इनकी सोच को सलाम, साथ ही आप सभी से निवेदन हैं की इस प्रकार के हो रहे कार्यो  में अपना योगदान देवे तथा इनको आगे बढाये |

 

महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक बनेगी 30 लाख की सड़क

शहरमें महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक सड़क बनेगी। इसके लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। शनिवार को सोजत विधायक संजना आगरी ने इसका उदघाटन किया। इस मौके पर आगरी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सोजत शहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनवरत रूप से विकास होता रहे। सोजत शहर भी बड़े शहरों की तरह आधुनिक सुविधाआें से युक्त बने। इसके लिए उनका लगातार प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग ने पानी के कम प्रेशर जवाई के मीठे पानी का स्टोरेज बढ़ाने के लिए 10 लाख लीटर पानी के टैंक 10 इंच वाली 11 किलोमीटर की नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक बनने वाली सड़क के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इससे शहरवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

शहीदों के परिजनों से कराया छात्रसंघ कार्यालय का उद‌्घाटन

सोजत के राजकीय कॉलेज के एनएसयूआई के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजनों को मुख्य अतिथि बनाकर नई पहल की है। संगठन ने इन शहीदों के परिवारजनों से ही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कराया। कारगिल युद्घ में अपनी शहादत देने वाले शहीद भंवरसिंह जैतावत भैसाणा की प|ी ताप कंवर, रेवतसिंह सारंगवास के पुत्र देवेंद्रसिंह महेन्द्र सिंह जैतावत के पौत्र चक्रवर्तीसिंह भैसाणा के साथ एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया पंचायत समिति सोजत के नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी (फौजी) प्राचार्य आेमप्रकाश देपाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पालरिया ने कहा कि हमें राष्ट्र के लिए अपना जीवन अर्पण करना हो तो देश के वीर शहीदों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन दर्शन करना पड़ेगा। सीमा पर विकट परिस्थितियों में अपने संकल्प आैर वादे पर अडिग रहने वाले सेना के जवानों का मनोबल तभी बढ़ पाएगा। हम उन्हें उचित मंच पर सम्मान प्रदान करें। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सीरवी ने भी संबोधित किया। शहीद परिवारों की ताप कंवर, देवेंद्रसिंह चक्रवर्तीसिंह ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को शहादत के बावजूद सेना में भेजने में पीछे नहीं रहेगें। छात्रसंघ अध्यक्ष नरपतराज देवड़ा, उपाध्यक्ष मनीषा परमार, महासचिव मनीष भाटी, सचिव रमेशचन्द्र बोस को शपथ दिलाई।