News

सोजत | ट्रक के पीछे घुसा बाइक सवार, मामला दर्ज

govt hospital sojat

सोजत | शहर से गुजर रहे एनएच 162 पर सुकड़ी नदी पुलिया के पास एक बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया.

सोजत| शहर से गुजर रहे एनएच 162 पर सुकड़ी नदी पुलिया के पास एक बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। सड़क हादसे में वह घायल हो गया। ड्यूटी ऑफिसर बींजाराम चौधरी ने बताया कि देवरिया निवासी शेरू खां सोमवार को बाइक से हाईवे से गुजर रहा था,



जो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। घायल को एंबुलेंस 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय सोजत लाया गया।, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पर रेफर कर दिया।

सोजत : चामुंडा माता मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी

सावधान : सोजत में पुलिस के बाद चोरों की गश्त चामुंडा माता मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी

शहर के चामुंडा माता मंदिर में चोरों ने एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार देर रात्रि एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम..

sojat

शहर के चामुंडा माता मंदिर में चोरों ने एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार देर रात्रि एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से वे एक माइक सेट व एक इन्वर्टर चुराने में कामयाब हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने निज मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। निज मंदिर के दरवाजे के लाॅक तोड़ने के बाद चोरों ने इंटरनल लाॅक को तोड़ने के लिए सिरे दरवाजे के नीचे संभवतया ड्रिलिंग मशीन अथवा अन्य किसी नुकीले उपकरण की सहायता से ग्रेनाइट के पत्थर को उखाड़ दिया, लेकिन आगे का पत्थर मजबूत होने के कारण शायद मशीन पत्थर को तोड़ने में नाकाम रही। इस वजह से आभूषण चोरी होने से बच गए। चोरों ने परिक्रमा मार्ग में बने कमरे का भी दरवाजा तोड़ दिया व सारा सामान इधर-उधर कर दिया। वारदात का पता रविवार सुबह पुजारी ओमप्रकाश कश्यप को मंदिर पहुंचने पर पता चला।


श्रद्धालुओं में रोष, पट भी देरी से खुले : पुजारी की सूचना पर सीआई गौरव अमरावत मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भाटी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने थानाप्रभारी अमरावत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में चोरों के हौसले निरंतर बुलंद हो रहे हैं तथा आए दिन हो रही चोरियों की वारदातों से लोगों में डर व्याप्त है। पुलिस की पर्याप्त गश्त के कारण मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी हुई है। थोड़ी ही देर बाद में पुलिस उपअधीक्षक चंदनसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने आश्वस्त किया कि चोरियों को लेकर पुलिस गंभीर है व पूरा प्रयास रहेगा कि इस वारदात में जो भी लोग शामिल है, उनको कानून के शिकंजे में लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।



दोनों अधिकारियों ने यह भी विश्वास दिलाया कि रात्रि गश्त को लेकर नए प्लानिंग के साथ पुलिस काम करेगी। चोरियों को लेकर आप लोग भी सतर्क रहे व कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को समय पर सूचित करें। इस घटनाक्रम के कारण मंदिर के पट भी दो घंटे देरी से खुले। इस दौरान मंदिर के पुजारी जगदीशप्रसाद कश्यप, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्य कश्यप सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।


युद्ध की तैयारी में PAK? कच्छ सीमा पर बढ़ी हलचल, समझौता एक्सप्रेस भी की रद्द

tank_350_022819101235

India Pakistan air strike updates पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं.


Highlights
भारत-पाकिस्तान में जारी है तनाव
पाकिस्तान की हिरासत में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
भारत की दो टूक- सुरक्षित वापस करें पायलट
प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों से की मुलाकात



फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान कल कह रहा था कि भारत ने उसका कोई विमान नहीं मार गिराया है. अब उसी F16 का मलबा सामने आया है, जिसे भारत के MiG ने मार गिराया था.
f16_022819110353



सोजत | आतंक के खिलाफ स्वप्रेरित बंद, गम और गुस्सा

sojat

सोजत/जैतारण/भाटूंद. कश्मीर के पुलमावा में जवानों की शहादत से शनिवार को हर शख्स की आंखों में गुस्सा

कश्मीर के पुलमावा में जवानों की शहादत से शनिवार को हर शख्स की आंखों में गुस्सा और गम देखा गया। शहीदों के सम्मान में स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद रहे। यहां तक की चाय की थड़ियों वालों ने भी अपने कारोबार को बंद रखकर शहादत को नमन किया। अब तक बंद का आह्वान करने वाले संगठनों को सवेरे बाजार में घूमकर दुकानें बंद करवानी पड़ती थी, फिर भी पूरा बाजार बंद नहीं होता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब दुकानदारों ने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दिनभर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी तथा प्रदर्शन चलता रहा।



जिलेवासी बोले-खून खौल रहा, बदला चाहिए 

पुलवामा हमले में शहीदों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। कई लोगों ने कहा कि आतंकी हमले से उनका खूल खोल रहा है। उन्हें बदला चाहिए। जिले में लोग सड़कों पर उतर आए व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर उसके झंडे जलाए।