युद्ध की तैयारी में PAK? कच्छ सीमा पर बढ़ी हलचल, समझौता एक्सप्रेस भी की रद्द

युद्ध की तैयारी में PAK? कच्छ सीमा पर बढ़ी हलचल, समझौता एक्सप्रेस भी की रद्द

tank_350_022819101235

India Pakistan air strike updates पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं.


Highlights
भारत-पाकिस्तान में जारी है तनाव
पाकिस्तान की हिरासत में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
भारत की दो टूक- सुरक्षित वापस करें पायलट
प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों से की मुलाकात



फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान कल कह रहा था कि भारत ने उसका कोई विमान नहीं मार गिराया है. अब उसी F16 का मलबा सामने आया है, जिसे भारत के MiG ने मार गिराया था.
f16_022819110353



post a comment