News

Nenomart – Everything at your doorstep.

The best online grocery store in Sojat City. nenomart  is an online supermarket for all your daily needs. Online shopping now made easy with a wide range of …

 

Online आर्डर करने के लिए निचे दी गयी वेबसाइट पर जाए –
https://nenomart.com/

Android App Download करने के लिए यहा क्लिक करे – https://nenomart.com/Nenomart_V1.apk

 

What is nenomart.com

Nenomart.com is sojat’s one & only online food and grocery store. With over 1000+ products and over a 300+ brands in our catalogue you will find everything you are looking for.

Right from baby care, chocolates, fast food , Rice and Dals,food, Spices and Seasonings to Packaged products, Beverages, Personal care products, Meats ,grocery & staples, household needs product– we have it all.

Choose from a wide range of options in every category, exclusively handpicked to help you find the best quality available at the lowest prices. your order will be delivered right to your doorstep, anywhere in sojat-city. You can pay online using your debit / credit card /by upi/paytm/ cash on delivery.

We guarantee on time delivery, and the best quality…!
Happy Shopping…

Why should I use nenomart.com?

Discover new products and shop for all your food and grocery needs from the comfort of your home or office. No more getting stuck , standing in long queues and carrying heavy bags – get everything you need, when you need, right at your doorstep. Food shopping online is now easy as every product on your monthly shopping list, is now available online at nenomart.com, sojat’s one & only online grocery store.

How do I order…?

1. Browse nenomat.com for product or use the search feature.
2. Add items to your nenomart basket ( my cart ).
3. Checkout your order list.
4. Select suitable payment option(cash, debit/credit card, paytm, upi)
5. Your products will be home-delivered as per your order.

अब हर घंटे जीते पेसे Sojat Online Quiz के साथ

सोजत ऑनलाइन द्वारा Online Quiz लौंच किया गया हैं  जिसमे कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता  हैं | इस ऑनलाइन quiz में आने वाले सभी प्रशनो के सही उत्तर देने वाले यूजर को सोजत ऑनलाइन द्वारा उस व्यक्ति के paytm खाते में विजेता राशी अगले 24 घंटे में ट्रान्सफर की जाएगी | साथ ही कोई भी व्यक्ति आने वाले सभी quiz में भाग ले सकेगा और हर घंटे पेसे जीत सकेगा , ऑनलाइन quiz में भाग लेने के लिए http://quiz.sojatonline.com  पर विजिट कर भाग ले सकते हैं |

चक्रवात ‘महा’ का असर, प्रदेश के 13 जिलाें में भारी बारिश की चेतावनी

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ का राजस्थान पर भी पड़ेगा असर .

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ का राजस्थान पर भी असर पड़ेगा। माैसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘महा’ तेजी से तटीय इलाकाें की तरफ बढ़ रहा है। यह 6 नवंबर की रात गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकाें से टकराएगा। इससेे दक्षिणी-पूर्वी इलाकाें में लाे प्रेशर एरिया डवलप हाेगा अौर 7 नवंबर काे प्रदेश के कई जिलाें में बारिश हो सकती हैं। 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। माैसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलाें में येलाे अलर्ट यानी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमेें काेटा, बारां, झालावाड़, टाेंक, उदयपुर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित 13 जिले शामिल हैं।

इस दाैरान तेज हवाएं भी चलेंगी। हालांकि चक्रवात का असर एक ही दिन रहने की संभावना है। फिलहाल माैसम विभाग चक्रवात महा की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

Jio का फिर से बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे

Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स से नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का फैसला किया है.


लेकिन अब तक लोगों को ये कन्फ्यूजन थी कि ये कब से लागू होगा. रिलायंस जियो के एक स्टेटमेंट आया है जिसके बाद अब लोगों को इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब मिल गया है रिलायंस जियो ने कहा है कि जिन कस्टमर्स ने 9 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पर रिचार्ज कराया था वो नॉन जियो यूजर्स को भी फ्री कॉल कर पाएंगे. लेकिन जैसे ही ये प्लान एक्स्पायर होगा आपको नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे.



Reliance Jio ने एक ट्वीट किया है. इसमें कंपनी ने कहा है, ‘अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले रिचार्ज कराया है तो आप फ्री कॉल कर सकेंगे (नॉन जियो कस्टमर्स) को भी. जब तक आपका प्लान एक्स्पायर नहीं हो जाता है’ रिलायंस जियो के सबसे पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. लेकिन कुछ पैक्स एक साल की वैलिडिटी वाले हैं, तो क्या एक साल तक नॉन जियो कस्टमर्स पर कॉलिंग के पैसे नहीं देने होंगे? Reliance Jio ने एक ट्वीट किया है. इसमें कंपनी ने कहा है, ‘अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले रिचार्ज कराया है तो आप फ्री कॉल कर सकेंगे (नॉन जियो कस्टमर्स) को भी. जब तक आपका प्लान एक्स्पायर नहीं हो जाता है’

रिलायंस जियो के सबसे पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. लेकिन कुछ पैक्स एक साल की वैलिडिटी वाले हैं, तो क्या एक साल तक नॉन जियो कस्टमर्स पर कॉलिंग के पैसे नहीं देने होंगे? गौरतलब है कि TRAI ने जब IUC यानी Interconnect Usage Charge को 2017 में 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे किया था तब कहा था कि इस साल के आखिर तक इसे 0 किया जा सकता है.



अगर आपके जियो प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है और आपने 9 अक्टूबर से पहले रिचार्ज कराया है तो मुमकिन है आगे भी आप फ्री नॉन जियो कॉलिंग कर पाएं, क्योंकि अगर TRAI IUC को जीरो करता है तो जियो से नॉन जियो कॉलिंग भी फ्री हो जाएगी. अगर आपके जियो प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है और आपने 9 अक्टूबर से पहले रिचार्ज कराया है तो मुमकिन है आगे भी आप फ्री नॉन जियो कॉलिंग कर पाएं, क्योंकि अगर TRAI IUC को जीरो करता है तो जियो से नॉन जियो कॉलिंग भी फ्री हो जाएगी. [...]

read more

विश्व प्रसिद्ध सोजत की ‘हिना’ की आड़ में अफीम तस्करी, देश के कई राज्यों से जुड़े हैं यहां के तस्करों के तार

sojat mehandi (1)

- राजस्थान से दक्षिणी प्रांत के राज्यों में होती है अफीम तस्करी

- सोजत अपहरण कांड के दौरान पुलिस को लगी भनक

- कर्नाटक, चैन्नई, हैदराबाद, पूणे में अफीम की भारी मांग, मारवाड़ से जुड़े हैं तार

- सोजत से बड़ी मात्रा में मेहंदी के पैकेट में पैकिंग कर भेजी जा रही है अफीम

अफीम तस्करों ने तस्करी के लिए अब विश्व प्रसिद्ध सोजत की मेहंदी (हिना) का सहारा ले लिया है। देश के दक्षिणी राज्य [ Southern states ] कर्नाटक, तेलंगाना, चैन्नई, पुणे में अफीम की जबदस्त मांग रहती है, ऐसे में मारवाड़ [ Marwar ] के इलाकों के अफीम तस्कर सोजत की मेहंदी के पैकेट में अफीम पैकिंग कर इन राज्यों में भेज रहे हैं। ये तस्करी ट्रांसपोर्ट के जरिए हो रही, जिसकी अब तक किसी को जानकारी नहीं है। हाल ही में सोजत में लेन-देन की बात को लेकर मेहंदी व्यापारी का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती वसूलने के मामले की जांच के दौरान कुछ इस तरह के क्लू पुलिस को मिले हैं। कुछ ऐसे नाम भी पुलिस के सामने आए है, जो मेहंदी पैकेट की आड़ में तस्करी कर रहे हैं। पुलिस इस नेटवर्क को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

तस्करी ऐसे कि किसी को शक न हो


पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर जिलों के लाखों प्रवासी हैदराबाद, बेंगलूरु, चैन्नई, पुणे, तेलंगाना आदि क्षेत्रों में रहते हैं। यहां अफीम की भी भारी मांग रहती है। सोजत की मेहंदी भी देशभर में लोकप्रिय है। सोजत से करोड़ों रुपए का माल दक्षिणी प्रांतों में जाता है। इसका फायदा उठाते हुए अफीम तस्करों ने इन मेहंदी पैकेट के बीच

[...]

read more