सियाट गांव में 11 केवी लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, चालक व महिला की मौत
सोजत रोड थाना क्षेत्र के सियाट गांव में बेदेड़ा की ढाणी कच्चे मार्ग पर शनिवार सुबह मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राॅली में करंट फैल गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक घेवरराम सीरवी (50) पुत्र दीपाराम व तथा ट्रॉली में सवार पानीदेवी (41) प|ी ताराराम सीरवी की करंट से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रॉली से कूदने के दौरान फेफी प|ी रामलाल, भंवरी प|ी नारायणलाल, पानीदेवी प|ी भैराराम व लीला प|ी भूराराम सीरवी घायल हो गई। सीरवी समाज के ये सभी लोग बेरा बेदेडा व बेरा काकरिया के रहने वाले हैं, जो बिलावास गांव में रिश्तेदार की मौत पर आयोजित शोक सभा में जा रहे थे।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, समझाइश से शव उठाए : घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि डिस्कॉम की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। डिस्कॉम कर्मचारी ढीले तारों को सही करने में कोताही बरतते हैं। ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को मुआवजा दिलाने मांग को लेकर शव को मौके से उठाने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर सोजत विधायक संजना आगरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, डिस्कॉम के एक्सईएन महेंद्र कुमार, सोजत रोड थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइश की। घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक दोनों शव मौके पर पड़े रहे, वहीं चारों घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया। विधायक ने मृतकों को पांच पांच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा दिलाने का विश्वास दिलाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पोस्टमार्टम के बाद पानी देवी का शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि ट्रैक्टर चालक घेवरराम का शव मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के पुत्र बाहर रहते हैं, जो रविवार तक गांव पहुंचेंगे। इस दौरान सियाट सरपंच किरण सोनी, सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय, भाजपा उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, शांतिलाल सोनी, उप सरपंच मोहनलाल देवासी, भाजपा नेता कुंदनसिंह पंवार भी मौजूद थे।
डिस्कॉम ने हादसे के लिए गिलहरी को जिम्मेदार बताया : मौके पर पहुंचे डिस्कॉम, प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर खेत में लगे एक खंबे के समीप मृत गिलहरी पड़ी थी, वहीं तार का पिघला हुआ अंश भी वहां गिरा हुआ था। हालात का जायजा ले रहे अधिकारियों का कहना है कि गिलहरी बीच के तार के संपर्क में आई जिससे इस जगह शॉर्ट सर्किट हुआ व तार पिघल कर टूट गया।
गिलहरी के संपर्क मे मुख्य लाइन का तार आने से शॉर्ट सर्किट से स्पार्क हुआ जिससे बीच वाला तार पिघल कर टूटकर नीचे गिर गया। वीसीबी वाला तार टूटता तो वीसीबी ड्रॉप हो जाती। तार टूटकर अन्य तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट प्रवाहित रहा।
मृतक घेवरराम
मृतक पानी देवी
सोजत रोड. बेदेड़ा की ढाणी कच्चे मार्ग से गुजरने के दौरान ट्रैक्टर पर गिरा बिजली का तार।