सोजत में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

सोजत में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

सोजत-सोजतरोडमार्ग पर मोड भट्टा सरहद में बुधवार को कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से गोदाम में रखा हजारों रुपए का पुराना स्क्रैप प्लास्टिक जल गया। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम इसकी चपेट में गया। आग लगने की सूचना मिलने पर सोजत नगर पालिका की दोनों फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियत्रंण पाया जा सका। फायर विभाग के सूत्रों के अनुसार राजेश सांखला का सोजत में सोजत रोड मार्ग पर कबाड़ का गोदाम आया हुआ है, जिसमें बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग को नियत्रंण करते समय बेकाबू हो गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड चालक विशनाराम, फायरमैन प्रेमराज, राकेश परिहार, बबलू, भरतसिंह, जहूर अहमद पहुंचे। उन्होंने आग को देखते हुए पानी से भरे दो टैंकरों को भी बुला लिया। इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कबाड़ का सारा सामान जल गया।

मोडभट्टा में बुधवार को अज्ञात कारणों से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दाे दमकल वाहनों की सहायता से पाया काबू

सोजत. मोड़भट्‌टा स्थित कबाड़ के गोदाम में बुधवार को आग लग गई। आग पर दो दमकल वाहनों के सहयोग से काबू पाया गया।

Comments

One thought on “सोजत में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू”
Sampatlal prajapat says:

Kiska ka godam tha

post a comment