लोक परिवहन बस चालक ने रोडवेज प्रबंधक को फोन पर दी धमकी, जैतारण-मेड़ता रूट पर नहीं चलने देंगे रोडवेज बस

लोक परिवहन बस चालक ने रोडवेज प्रबंधक को फोन पर दी धमकी, जैतारण-मेड़ता रूट पर नहीं चलने देंगे रोडवेज बस

पालीडिपो की मेड़ता-जैतारण रूट पर संचालित रोडवेज बस को कुछ बस चालकों ने प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। साथ ही रोडवेज प्रबंधक को भी मोबाइल पर खुले आम धमकी दी है कि वे इस रूट पर रोडवेज बस को किसी भी सूरत में नहीं चलने देंगे। रोडवेज प्रबंधक को मिली धमकी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चालक खुले रूप से चुनौती दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस पूरे मामले की जानकारी एसपी से लेकर परिवहन विभाग के आलाधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते पाली रोडवेज डिपो को हर दिन राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 24 नवंबर 2015 को राजस्थान लोक परिवहन की बसों को रोडवेज स्टैंड में ठहराव देने का आदेश दिया था। रोडवेज कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट की शरण ली। इस दौरान 6 दिसंबर 16 को फैसला कर्मचारियों के पक्ष में आया। इस बीच पाली डिपो की ओर से 10 अप्रैल को मेड़ता रूट पर नई बस सेवा शुरू की। इससे नाराज लोक परिवहन सेवा के चालक रोडवेज बस को जैतारण से आगे नहीं जाने दे रहे हैं। इनमें राजस्थान लोक परिवहन सेवा के चालक भी शामिल है। राजस्थान लोक सेवा परिवहन के चालकों ने पाली डिपो की प्रबंधक स्वाति मेहता को मोबाइल पर खुली धमकी देते हुए साफ कहा कि उन्हें जो करना है कर ले, वे रोडवेज की बसें इस रूट पर नहीं चलने देंगे। इसमें लोक परिवहन सेवा का एक चालक प्रबंधक मेहता को धमकी देते हुए कह रहा है कि आपने हमें रोडवेज स्टैंड में ठहरने नहीं दिया तो हम भी आप को इस रूट पर नहीं चलने देंगे। चाहे आप हमारे ऊपर मुकदमा करो या जो चाहे वो कर लो। इस पर रोडवेज प्रबंधक मेहता ने एसपी दीपक भार्गव, जैतारण थानाधिकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की, लेकिन इस मामले में तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और ही परिवहन विभाग ने।

रोडवेज चालक- नमस्कारसाहब

प्रबंधक – नमस्कार बोलो

रोडवेजचालक- येलोक परिवहन वाहन वाले चालक बोल रहे हैं कि जैतारण-मेड़ता रूट पर गाड़ी नहीं जाने देंगे। आप इनसे बात कर लो

प्रबंधक – हां

लोकपरिवहन चालक – औरचीफ साहब

प्रबंधक – हां बोलिए

लोकपरिवहन चालक- चीफसाहब हम जैतारण-मेड़ता रूट पर गाड़ी नहीं चलने देंगे।

प्रबंधक – अच्छा, ये आप मुझे धमकी दे रहे हैं।

लोकपरिवहन चालक – नहींधमकी नहीं यह हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

प्रबंधक- नहीं ये रिक्वेस्ट नहीं, आप साफ बोल रहे हैं इस रूट पर गाड़ी नहीं चलने देंगे।

लोकपरिवहन चालक – हम25 हजार रुपए टैक्स भर रहे हैं, धमकी वाली तो कोई बात ही नहीं। आप ने हमारी गाड़ी रोडवेज के आदेश के बाद भी नहीं लगाने दी तो हम कैसे जाने देंगे आप को।

प्रबंधक – आप आरटीओ, डीटीओ नहीं है, आप परिवहन विभाग नहीं हैं। आप परिवहन विभाग के माध्यम से हमें शिकायत कीजिए हम उसका जवाब देंगे, लेकिन आप इस तरीके से मुझे धमका नहीं सकते।

लोकपरिवहन चालक- हमतो नहीं जाने देंगे। चाहो तो हमें थाने भेज दो, मुकदमा दर्ज करवा दो, जो इच्छा है वो कर दो, लेकिन गाड़ी नहीं जाने देंगे।

प्रबंधक – चलो ठीक है फिर यही बात है तो

लोकपरिवहन चालक – हां

(इसकेबाद फिर से रोडवेज बस चालक प्रबंधक मेहता से बात करने लगता है)

इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है

^अभीतक इस प्रकार के मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत आई होती तो कार्रवाई जरूर करते, लेकिन एेसे कोई मामले की शिकायत ही नहीं है। -भंवरलाल, थानाधिकारी, जैतारण

मेरी जानकारी में नहीं है यह मामला

^लोकपरिवहन चालकों द्वारा रोडवेज प्रबंधक को धमकी देने रोडवेज बस को पाली से मेड़ता के बीच नहीं चलने देने जैसी कोई शिकायत मेरी जानकारी में नहीं है। वैसे मैं अभी बाहर हूं। आरटीओ जाकर पता करती हूं। -प्रवीणा चारण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, पाली

लोक परिवहन सेवा के चालक ने फोन पर धमकी दी

^लोकपरिवहन वाहन के चालकों द्वारा रोडवेज बस जैतारण के आगे नहीं जाने दी जा रही है। इसको लेकर चालक ने फोन पर मुझे धमकी भी दी। इसकी शिकायत मैंने एसपी दीपक भार्गव, जैतारण थानाधिकारी परिवहन विभाग को भी दी, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। -स्वाति मेहता, प्रबंधक, पाली डिपो

रोडवेज प्रबंधक को धमकी- कोई अधिकारी सहयोग नहीं कर रहा

परिवहन विभाग जैतारण थानाधिकारी ने 14 दिन बाद भी नहीं की कार्रवाई

राजस्थानलोक सेवा के चालकों की धमकी बाद रोडवेज प्रबंधक स्वाति मेहता ने परिवहन विभाग जैतारण थानाधिकारी को शिकायत भी की, लेकिन प्रबंधक द्वारा 14 दिन पहले की गई शिकायत के बाद भी किसी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

25 हजार रुपए देते हैं टैक्स, फिर क्यों चलने दे रोडवेज बस

राजस्थानलोक परिवहन सेवा के चालक अकाराम ने प्रबंधक स्वाति से कहा कि जैतारण से मेड़ता रूट पर चलने के लिए वे 25 हजार रुपए का टैक्स देते हैं। रोडवेज बस इस रूट पर चलने लगेगी तो लोक परिवहन वाहनों द्वारा दिया जाने वाला टैक्स का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

post a comment