सोजत शहर के गंगा पेट्रोल पंप के पास ओवरब्रिज के सपने के साथ रोड कट को भी किया बंद। ओवरब्रिज की थी आवश्यकता

सोजत शहर के गंगा पेट्रोल पंप के पास ओवरब्रिज के सपने के साथ रोड कट को भी किया बंद। ओवरब्रिज की थी आवश्यकता

सोजत

सांसद पीपी चौधरी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे गंगा पेट्रोल पम्प के पास बासनी तिलवाडिय़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर तथा इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास निम्बली नाडी की ओर जाने वाले मार्ग पर दो अंडर ब्रिजों की अनुशंषा करवाई थी। जहा पुरे शहर से गुजरने वाले शहर के लिये ओवरब्रिज की आवश्यकता थी . कई दिनों से  विवाद में पड़े गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को आज प्रशासन द्वारा आज एक बार फिर बंद क्र दिया गया | इस रोड कट पर JCB  के द्वारा गुड्डा बना दिया गया   जिसके चलते इस कट को दोबारा शुरू नहीं किया जा  सके पहले भी कई बार इस कट को बंद करने की कोशिश की गयी थी लेकिन लोगो  दवरा  फिर से शुरू कर  दिया गया था  |


 अब शहर में प्रवेश के लिए 2 KM घूम कर जाना  होगा

शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इसी कट के सोजत शहर में प्रवेश करते थे जो आज से 2 KM दूर रेंदडी  रोड ब्रिज के निचे से प्रवेश करेंगे   या मोड़ भट्टा चौराहा से प्रवेश होगा | इस कट को बंद कर देने व् यहां पर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर काफी हताश हैं  व् ओवरब्रिज पर किये झूठे वादों को एक फिर गिना  रहे हैं |

आये दिन होते हैं हादसे दोषी ओवरब्रिज

ओवरब्रिज की आस में खुले पड़े रोड कट पर आये दिन हादसे होते रहते हैं जिसमे कई जख्मी होते हैं तो कई अपनों  को  खो देते हैं | हाल ही में हुए भयानक हादसे में 8 से 9  लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसमे से  एक  को जोधपुर रेफर किया गया हैं  जिसकी फोटो  नि:सन्देह विचलित करने वाली  है, जिसको सोशल मीडिआ पर बहुत शेयर किया गया व्  सोजत में  हो रहे हादसों व् ओवरब्रिज पर अपनी बाते व् सोजत की दास्ता कविता के रूप में कुछ इस तरह  बया कर रहे हैं |

सोजत हादसा          

फोटो आपको नि:सन्देह विचलित करने वाले हो सकते है । पर यह वास्तविकता है सोजत शहर की । ओर विडम्बना भी इस शहर की । पुरे शहर मे प्रवेश करने के लिये एक मात्र ब्रिज जो रेंदडी रोड पर स्थित है । माननीया मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को देखते हुये सर्विस रोड को नियमो को ताक मे रहकर आनन फानन मे काली करके शुरू करा दिया । जहा पुरे शहर से गुजरने वाले शहर के लिये ओवरब्रिज की आवश्यकता थी । वही कुछ जयचंद व रायचन्द के चलते सोजत शहर इस हाइवे के कारण दो भागो मै बंट गया । नेता बनते गये ,नेता वादा करते गये ,नेता सपने दिखाते रहे ओर बेचारी जनता बेवकूफ बनी आज भी आस लगाये बैठी है जैसै-“मेरे करण अर्जुन आयेगे ” ।

सोजत शहर की विडम्बना व समस्या
गंगा पेट्रोल पम्प के पास ब्रीज बनाना

“हर दम हादसे होते है
अपने ही अपनो को खोते है
आंखे मुंद कर निकल जाते नेता
फिर भी कोई कुछ भी नही कहता
कर जाते है सब के सब मनमानी
सोजत तेरी बस यही कहानी
मेरी कलम ओर मेरी जुबानी
बुरा लगे पीये ठण्डा पानी

शहर सोजत तेरी यही कहानी
चलती यहां कुछ की मनमानी
जन सामान्य यहां नित मरते है
पर मौत से अब भी नही डरते है
होगी पुरी अब ब्रिज की आस
जब मरेगा नेता या कोई खास


 

वो_कौनसे_नेता_है_जो_अडर_ब्रिज_का_वादा करके भुल गये
कहकर चुनावी वादा,वो नेता पीछे हट गया
ओर मेरा सोजत शहर,दो भागो मे बंट गया

क्या बिगडेगा उनका,जो यहा नही आता जाता है
मरेगा आम नागरिक,उनके बाप का क्या जाता है

स्कुल बैंक ओर कार्यालय इस ओर नही है
पर जो सरकार करे फैसला क्या वो सही है

वाह रे सोजत, तेरी हाय यही कहानी
खुन भरा रगो मे पर नही आंख मे पानी

कल्पना व लेखन
मनोहर पालडिया सोजत

 



post a comment