सोजत | अंबेडकर भवन के शिलान्यास समारोह में स्थान चयन को लेकर विवाद

सोजत | अंबेडकर भवन के शिलान्यास समारोह में स्थान चयन को लेकर विवाद

sanjna aagri

सोजत में निंबली नाडी रोड पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया सोजत विधायक ने 

शहर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर भवन के निर्माण के शिलान्यास समारोह में स्थान चयन को लेकर विधायक व पालिकाध्यक्ष की आपसी अनबन सामने आ गई वहीं मुंडारा में प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से कार्यक्रम नहीं हो पाया तो रोहट में रैली निकालने पर हुए विवाद के बाद एसडीएम ने समझाइश की सोजत में नगर पालिका के ही तत्वावधान में निम्बली नाडी रोड पर पहले अंबेडकर भवन बनना प्रस्तावित था। इसको लेकर विधायक संजना आगरी के पास भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था वह मौके पर गई तथा शिलान्यास भी किया व उसके शिलापट्‌ट का भी अनावरण किया, लेकिन जगह के विवाद को लेकर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान कार्यक्रम में ही नहीं आए। इससे विधायक आेर पालिकाध्यक्ष के बीच आपसी अनबन एक बार फिर सामने आ गई।

पहले निंबली नाड़ी पर ही बनना था, ज्ञापन मिला तो जगह बदलने पर हुआ विवाद – बजट के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में अंबेडकर भवन बनना था तो इसके लिए निंबली नाडी रोड पर इस भवन के बनने की सहमति बनी थी व बकायदा नगर पालिका की आेर से विधायक आगरी को भेजे निमंत्रण पत्र में भी भूमि पूजन समारोह के लिए निम्बली नाड़ी रोड पर ही आने के लिए निमंत्रित किया गया था। लेकिन वहां पर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान नहीं दिखे तो विधायक ने उन्हें फोन भी लगाया, उन्होंने थोड़ी देर में आने की बात कही पर नहीं आए इसके बाद मुहूर्त को देखते हुए विधायक आगरी ने इसी स्थान पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास कर दिया।

मुंडारा में प्रशासन की स्वीकृति नहीं मिलने पर नहीं हो पाया कार्यक्रम

सोजत. निम्बली नाडी रोड पर शिलान्यास करती विधायक आगरी व कार्यकर्ता।

चेयरमैन ने ही दिया था आमंत्रण, लेकिन वो ही नहीं आए, इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है

गर पालिका ने अपने ही स्तर पर निंबली नाड़ी रोड पर अंबेडकर भवन को बनाने के लिए जगह तय की थी। आमंत्रण पत्र आया तो उसमें भी निम्बली नाड़ी ही लिखा था। अगर जगह को लेकर कोई विवाद था तो चेयरमैन बातचीत के जरिए सुलझा सकते थे। अब नगर पालिका निम्बली नाड़ी शिलान्यास के लिए बुला रही है तो एन वक्त पर नृसिंहपुरा में भवन का शिलान्यास कैसे हो सकता है। एेसे विवाद से पार्टी की छवि खराब हो रही है। -संजना आगरी,विधायक, सोजत

post a comment