News

पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, बंद दफ्तर पर ओढ़ाई चुनरी, रखी चूड़ियां

सोजत | सोजतनगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा में गुरुवार को चेयरमैन मांगीलाल चौहान तथा कांग्रेस पार्षदों के बीच हुई नोक-झोंक को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने पालिका कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शहर में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही बंद पड़े कार्यालय के बाहर चुंदड़ी ओढ़ाई तथा चूडिय़ां रख दी। संगठन के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने चेताया कि अगर शीघ्र ही शहर में विकास कार्य नहीं करवाए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि गुरूवार को साधारण सभा की बैठक में अभद्रता को लेकर दोनों पक्षों में हुई तकरार के बाद सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कई पार्षद मर्यादा तक भूलकर अपशब्दों की बौछार कर दी थी। शहर में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी खूब हंगामा मचाया। इसके चलते पुलिस जाब्ता को बुलाने के साथ ही चेयरमैन को अपने कक्ष में जाकर दुबकना भी पड़ा था। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

अब बोर्ड की वापस बैठक 27 को

नगरपालिका प्रशासन ने एक बार फिर से नए सिरे से बोर्ड की बैठक को 27 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। जिसमें मुख्य रूप से टाउन हॉल निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए विचार- विमर्श होगा। बैठक बुधवार दोपहर तीन बजे पालिका सभागार भवन में ही होगी।

कांग्रेसीबौखला गए हैं : चौहान

^शहरमें करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में टाउन हॉल सीवरेज को लेकर बैठक रखी गई थी, लेकिन कांग्रेस ने साजिश के तहत हंगामा करते हुए इन पर चर्चा ही नहीं होने दी, ताकि भाजपा को इन बड़े कामों का जस नहीं मिल सके। सोजत का विकास ही उनकी प्राथमिकता है आेर वे बोर्ड के सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने की मंशा रखते हैं चाहे वह पक्ष का हो अथवा विपक्ष का। मैं कांग्रेस से डरने वाला नहीं हूं। -मांगीलालचौहान, चेयरमैन, नगरपालिका, सोजत

देर रात कांग्रेस ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई, सुबह चुंदड़ी चूड़ियां लेकर पहुंचे नगर पालिका

कांग्रेसने देर रात्रि ही अपने पार्षदों के साथ ही मंथन कर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिस पर दर्जनों कार्यकर्ता नगर पालिका के मुख्य दरवाजे के बाहर एकत्रित हो गए आेर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।

263 में से 204 डॉक्टर हड़ताल पर, जिले में 36 डॉक्टर ही देख रहे मरीज, निजी चिकित्सक भी उतरे समर्थन में

जिलेमें सेवारत डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। हालात यह है कि सेवारत संघ के दबाव में लगातार डॉक्टर काम छोड़ अवकाश पर जाने लगे हैं। इसके चलते जिले के 263 में से 204 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं। 104 सीएचसी पीएचसी समेत बांगड़ अस्पताल सोजत उपजिला अस्पताल में केवल 36 डॉक्टर ही काम पर हैं। इधर, अब इनके समर्थन में आईएमए से जुड़े निजी अस्पताल और अन्य डॉक्टर भी उतर गए हैं। शुक्रवार को उनकी ओर से भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया, जो प्रतिदिन 1 घंटे बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार 33 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से जिले के 204 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर हैं। ऐसे में बांगड़ अस्पताल समेत जिले के अस्पतालों के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बांगड़ के 2 डॉक्टर काम छोड़ अवकाश पर चले गए हैं। इसके बाद से स्थिति और भी विकट हो रही है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की आेर से इमरजेंसी ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है, वहीं आर्थोपेडिक विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से हड्डी ओपीडी शुक्रवार को पूरी तरह से बंद रही। गौरतलब है कि सोमवार को 11 डॉक्टर काम पर आए थे, जिसके बाद 2 डॉक्टर अवकाश पर चले गए थे और 9 डॉक्टर सेवाएं दे रहे थे। अब 9 में से भी 2 अवकाश पर चले गए हैं, इसके बाद केवल 7 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के 16 विशेषज्ञ भी मरीजों को देख व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

सोजत रोड में रेलवे लाइन पर बिजली के पोल से तार टूटा, पौन घंटे तक लगा जाम

सोजत रोड | ट्रेनको बिजली से संचालित करने के लिए सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन के बीच बिजली के पोल लगाने के बाद इन पर तार लगाने का कार्य प्रगति पर है। शुक्रवार दोपहर को कस्बे के फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर कार्य के दौरान बिजली के पोल से तार टूट कर रेलवे लाइन पर लटक गए। तारों के मार्ग में आने पर रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। सूचना पर तकनीकी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे मार्ग में लटक रहे टूटे तारों को उपर उठाने का कार्य शुरू किया। जिसमें काफी समय लग गया। करीब पौन घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। दोपहर में इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक रहता है। जिसके चलते रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों का जमघट लंबी कतारें लग गई। आवागमन बाधित रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोजत रोड. फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर जाम में फंसे वाहन।

5 जनवरी तक जमा होंगे प्रतिभा सम्मान के आवेदन

सोजत | मालीसैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत सिटी द्वारा माली समाज सोजत के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सामाजिक स्तर पर सम्मान किया जाएगा। संस्था के सोहनलाल टांक ने बताया कि समाज के वे विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2016-17 में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एकेडमिक योग्यता में 65 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा सरकारी स्तरीय खेलकूद गतिविधियों में राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है। वे सभी अपने आवेदन 5 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं।

सोजत शहर में विकास कार्य नहीं होने पर भड़के पार्षद चेयरमैन को बंद होना पड़ा कमरे में, पुलिस बुलानी पड़ी

शहरमें विकास कार्य ठप होने से खफा सोजत नगरपालिका की गुरुवार को आहूत बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। शुरूआत में ही चेयरमैन मांगीलाल चौहान को घेरते हुए कई पार्षद तो अपनी मर्यादा भी भूल गए। उन्होंने अपशब्दों की बौछार करते हुए जोरदार हंगामा किया। इससे माहौल गर्मा गया। स्थिति को बेकाबू होता देखकर पुलिस जाब्ता को बुलाया गया। साथ ही चेयरमैन को भी उनके समर्थक घेराबंदी करते हुए एक कमरे में ले जाकर बिठा दिया। लगातार हंगामा होते देखकर आखिर बैठक को स्थगित कर दिया गया।

नगरपालिका सभाकक्ष में काफी समय बाद बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों का प्रस्ताव भी लिया जाना था, मगर बैठक शुरूआत के 5 मिनट में ही जोरदार हंगामा हो गया। वरिष्ठ पार्षदों ने समझाइश का प्रयास भी किया, मगर हालात ज्यादा बिगड़ते देखकर सोजत थाने से सीआई समेत पुलिस जाब्ता को बुलाया गया। गुस्साए लोगों ने चेयरमैन चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की। बैठक में पालिका पार्षद राजकुमार टांक, गणपतसिंह सांखला, मंजू अखावत, सुनीता सोनी, रामअवतार भाटी, सुरेशसिंह, जुल्फिकार अली, किरणबाला, सुरेशसिंह, रामनिवास, पुष्पादेवी, दुर्गाराम घांची, अशफाक अहमद, संपतराज देवड़ा सहित कई नगर पालिका कार्मिक उपस्थित थे।

पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र सोनी ने उत्पाती बंदरों बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौँपा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान आक्रोशित हो गए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इससे विपक्षी पार्षदों और चौहान के बीच जबरदस्त बहस हो गई। विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ वार्ड के लोगों की समस्या को सदन में रखा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम पार्षद टोनू चौहान, राजेश तंवर के साथ लेखाकार विजयराज मोहिल ने समझाइश की, लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि सभी आक्रोशित सदन में जोरदार टेबलें बजाने लग गए। इसके बाद सत्तापक्ष की ही पार्षद पुष्पादेवी वैष्णव भाजपा नेता राजेंद्र वैष्णव ने अपने वार्डवासियों को लेकर सदन में आए पिछले कई माह से अधूरे पड़े कार्य को लेकर हंगामा खड़ा किया।

उनके साथ आए नागरिकों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष चौहान पिछले 6 माह से वार्ड में विकास कार्यों को लेकर लगातार रूप से आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन एक भी काम नहीं हो रहा है। वे राजनैतिक भेदभाव की भावना से ग्रसित होकर वार्ड में काम ही नहीं होने देते।

^उत्पाती बंदरों के झुंड से परेशान करने के बाद वार्ड 12 में शंभूसिंह की प|ी को काट लिया। उसके 40 टांके आए। इसी के विरोध में ज्ञापन देने के लिए गया था, लेकिन नगर पालिका चेयरमैन ने पूर्व चेयरमैन मोहनलाल मेरे साथ अभद्रता की। गजेंद्रसोनी, प्रतिपक्ष नेता, सोजत

^जब-जब कांग्रेस का चेयरमैन रहा ै। हमेशा विपक्ष को मान सम्मान दिया तथा साथ लेकर चले हैं। भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गजेंद्र सोनी को अभद्र भाषा से संबोधित किया। यह लोकतंत्र के लिए कुठाराघात है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है विरोध दर्ज करवाएगी। -चुन्नीलालचाडवास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष,पाली

बैठक पार्षदों की, लोगों को भी बुलाया

बैठकपार्षद मंडल की थी, मात्र 5 मिनट में ही हंगामा कर दिया। यहां तक कि कुछ पार्षद तो अपने साथ वार्ड के लोगों को भी लेकर बैठक में पहुंच गए। लोग भी बोलने लग गए। इससे माहौल ज्यादा बिगड़ा

मर्यादा भी भूल गए पार्षद

कईपार्षदों ने अपने वार्ड में काम नहीं होने का मामला उठाते वक्त मर्यादा खोई, बैठक शुरू होते ही अपशब्दों की बौछार से माहौल गर्माया, आखिर में बैठक स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी

पहली बार पुलिस का पहरा

सोजतनगर पालिका बोर्ड की बैठक में जबरदस्त हंगामा, हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस को बैठक में बुलाना पड़ा, आक्रोश शांत होने तक समर्थकों ने पालिकाध्यक्ष चौहान सदन से रवाना कर कमरे में भेजा

पूर्व पार्षदों की तस्वीरों को लेकर भी हुआ जोरदार हंगामा

बैठकशुरू होते ही सबसे पहले राज्य सरकार की आेर से मनोनीत सहवृत सदस्य सुरेश सुराणा राज गुप्ता का साफा शॉल आेढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद विपक्ष के पार्षद बालमुकुंद ने कहा कि नगर पालिका के पूर्व पार्षदों की तस्वीरों को अनुचित जगह पर रखा है। ऐसे में यह उनका अपमान है। इस पर पालिकाध्यक्ष चौहान ने ईआे रवि खन्ना को निर्देश दिया कि यह करतूत किसकी है, इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश की जाए।

कमरेके बाहर पुलिस तैनात

इसबीच पालिकाध्यक्ष चौहान को उनके समर्थकों ने सभागार भवन के पास वाले कमरे में बैठा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाहक एसएचआे मय जाब्ता पालिका पहुंचे और बंद कमरे के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया। इसके बावजूद भी करीब एक घंटे तक जोरदार नारेबाजी होती रही। लोगों को पुलिस ने खूब शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वार्डवासियों का कहना था कि जब तक नगर पालिका उनके वार्ड में विकास कार्यों का ऑर्डर देकर लिखित में उसकी कॉपी उन्हें नहीं देगी, वे इसी तरह हंगामा करते रहेंगे।