News

एम्स: 30 करोड़ की लागत से शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, 33 नए ओटी भी मिलेंगे

जोधपुर. वर्ष 2018 में जोधपुर एम्स में न केवल स्टाफ और बेड बढ़ेंगे, बल्कि तकनीक में भी इजाफा होगा। यहां करीब 28-30 करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही 33 नए मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) भी होंगे। इन दोनों सुविधाओं के होने से मरीजों को होने वाले इन्फेक्शन और लंबी कतार से छुटकारा मिल सकेगा। जोधपुर एम्स में इस साल रोबोटिक सर्जरी और नए मॉड्यूलर ओटी के अलावा रेडियोथैरेपी की सुविधा भी शुरू होगी। अभी एम्स में आने वाले मरीजों को रेडियोथैरेपी की सुविधा नहीं मिलने से उनको दूसरे सरकारी अस्पताल अथवा निजी अस्पताल में जाना पड़ता है।

डॉ. सिन्हा ने बताया कि एम्स में नए साल में रेडियोथैरेपी की सुविधा भी शुरू होगी। अभी रोजाना बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी में रेडियोथैरेपी के लिए आते हैं। एम्स में रेडियोथैरेपी के लिए हाइएंड मशीन आई है। इसके शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उनके समय और पैसे की भी बचत होगी।

यूरोलॉजी, गायनी, पीडियाट्रिक सर्जरी में उपयोगी

राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में सबसे पहला रोबोट जोधपुर एम्स में आएगा। इसी के साथ जोधपुर एम्स आधुनिक से अत्याधुनिक हो जाएगा। एम्स प्रशासन ने सर्जरी विभाग में सुविधाएं बढ़ाते हुए रोबोट खरीदने की सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।

एम्स अधीक्षक डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि रोबोट के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही यहां डॉक्टर रोबोटिक सर्जरी कर पाएंगे। यह सबसे ज्यादा यूरोलॉजी विभाग के लिए उपयोगी होती है। इसके अलावा गायनी, पिडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियो थोरोसिक, ईएनटी के डॉक्टरों के लिए भी यह उपयोगी होगा।

करीब 45 करोड़ के 33 माड्यूलर ओटी से मरीजों को नहीं मिलेगी कतार
नए साल में एम्स में 33 नए माड्यूलर ओटी मिलेंगे। इससे मरीजों की वेटिंग लिस्ट कम हो जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त इन ओटी में मरीज को ऑपरेशन के दौरान होने वाले इन्फेक्शन का डर भी नहीं रहेगा। डॉ. सिन्हा ने बताया, कि माड्यूलर ओटी का सिविल वर्क अभी किया जा रहा है। ओटी निर्माण का काम कर रही फर्म के पास सभी मॉड्यूलर ओटी बनाने के लिए मार्च तक का समय है। प्रथम चरण के तहत 40 प्रतिशत काम जनवरी-फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

नए साल में एम्स में मिलेगी 1100 नए पदों पर नियुक्ति
एम्स में सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही, 1100 नए पदों पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। एम्स की ओर से विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके विज्ञापन नए साल के पहले-दूसरे सप्ताह तक निकाल दिए जाएंगे। इसके तहत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, तकनीकी सहायकों की भर्ती होगी। एम्स के डिप्टी डायरेक्टर एनआर विश्नोई ने बताया, कि वर्ष 2018 में मार्च तक एम्स में बेड की क्षमता 1000 तक बढ़ जाएगी।

आज देश भर में हड़ताल पर डॉक्टर, बंद रहेंगे प्राइवेट अस्पताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2017 को ‘जन विरोधी और मरीज विरोधी’ करार देते हुए मंगलवार को देशभर के निजी अस्पतालों को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है. आईएमए के 2.77 लाख सदस्य हैं, जिसमें देशभर में फैले कॉरपोरेट अस्पताल, पॉली क्लीनिक एवं नर्सिग होम शमिल हैं.

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से 12 घंटे तक रोजमर्रा की चिकित्सा सेवाएं बंद रखने के आह्वान के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों से स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

यह मांग तब सामने आई है, जब आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल और वर्तमान अध्यक्ष रवि वानखेड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मिले और विधेयक में व्यापक संशोधन की बात उठाई. यह विधेयक लोकसभा में शुक्रवार को पेश किया गया था. वानखेड़े ने कहा कि आईएमए इस विधेयक का विरोध करता है और इस मुद्दे को लेकर लोगों और मरीजों के पास जाने के सिवा कोई चारा नहीं है. हमने अपने सदस्य अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं से मंगलवार को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है. इस दौरान सभी अस्पतालों में ओपीडी एवं वैकल्पिक सर्जरी की सेवाएं सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगी.

आईएमए एक वैधानिक निकाय है और यह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग गठित करने संबंधी विधेयक का पिछले महीने कैबिनेट की मंजूरी मिलने के समय से ही विरोध करता रहा है और उसमें संशोधन की मांग कर रहा है. आईएमए ने इस विधेयक को ‘जन विरोधी और मरीज विरोधी’ बताया है. इसका कहना है कि एक तरफ यह विधेयक भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लाया जा रहा है, जबकि इससे भ्रष्टाचार की बाढ़ आ जाएगी.

आईएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह विधेयक गरीब विरोधी है. इसमें आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को ब्रिज कोर्स करने के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस की इजाजत दी गई है. आईएमए का कहना है कि इससे बड़े पैमाने पर चिकित्सा का स्तर गिरेगा और यह मरीज की देखभाल और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा. आईएमए का कहना है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के तहत प्रैक्टिस के लिए एमबीबीएस का मानक बना रहना चाहिए.

FOG ने किया नए साल का स्वागत, राजस्थान में कई स्थानों पर एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

उत्तर भारत में घने कोहरे ने नए साल का स्वागत किया. दिल्ली में तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के दौरान काफी परेशानी हो रही है. वहीं एयरपोर्ट रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई है.

उत्तर प्रदेश में सर्दी और बर्फीली हवा चलने के कारण राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर हिस्सों में लोग बेहाल हैं. राज्य के विभिन्न भागों में सुबह और रात में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. लखीमपुर खीरी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

रेल यातायात प्रभावित

कोहरे के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वही 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. यही नहीं, 15 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को भी 150 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, करीब 50 के मार्ग बदले गए और 20 रद्द करनी पड़ी. इस मौसम के सबसे ज्यादा कोहरे के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी का स्तर 50 मीटर हो गई. वहीं उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, विजिबिलिटी के चलते 15 ट्रेनें रद्द हुई, 57 विलंबित हुईं और 18 का समय पुन:निर्धारित किया गया.

शगुन का 1 रुपया लेकर घर ला रहे बहू, फिजूलखर्ची रोकने के लिए, दिन में शादी नशे पर प्रतिबंध सहित कई निर्णय ले रहे समाज

शादीसमारोहों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई समाज और संगठनों की गांवों में शुरू की मुहिम अब रंग ला रही है। इससे अब शादी समारोह में लोग लाखों रुपए बचा रहे हैं। दिन में विवाह, प्रीति भोज में चुनिंदा मिष्ठान, बारात में बाजा डीजे। बरसों से चले रहे नशे का प्रचलन भी बंद कर दिया गया है। जो नशामुक्त शादी कर रहे हैं, उन्हें सामाजिक तौर पर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया जा रहा है। कुरीतियों के उन्मूलन के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी सक्रिय हैं। बाल विवाह की खिलाफत का असर यह है कि अब रात में कोर्ट में पेश कर लोगों को पाबंद किया जा रहा है।

बालविवाह रोकने आधी रात को खुलीं अदालतें

अबनाबालिग बच्चों की शादियां करने के लिए ग्रामीण जागरूक हो रहे हैं। चोरी छिपे बाल विवाह करवाना मुश्किल है। बाल विवाह रोकने के लिए आधी रात को अदालतें खुल रही हैं। पिछले दिनों सिविल न्यायालय पीपाड़ में तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा के परिवाद पर नाबालिग के विवाह की तैयारियां कर रहे दपंती को देर रात अदालत में पेश किया था।

बहूको बेटी मान दहेज में लिया 1 रुपया

पिछलेदिनों मेवाड़ा समाज के आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सिर्फ एक रुपए देकर विवाह कराया गया। इस मौके पर समाजबंधुओं ने दहेज प्रथा, नशा मुक्ति सहित रूढिवादी कुरीतियों को त्यागने का भी संकल्प लिया गया। समाजबंधुओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

वाल्मीकि समाज : सामूहिक विवाह समारोह में कुरीतियां त्यागने का संकल्प

अखिलभारतीय वाल्मीकि महासभा की ओर से गाजे-बाजे के साथ नवम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान समाज के वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही रूढ़िवादी परंपराओं का त्याग करने और बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने का संदेश दिया। समारोह के दौरान नगर परिषद की ओर से नवविवाहित जोड़ों के हाथों हाथ विवाह पंजीयन के फार्म भी भरवाए गए।

मुस्लिम रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह में पौधे देकर पर्यावरण बचाने का दिया संकल्प

पिछलेदिनों मुस्लिम रंगरेज समाज का आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी के पौधे के साथ पर्यावरण स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दूल्हे-दुल्हन को तुलसी का पौधा भेंट करके पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। सभी नव विवाहित जोड़ों को तुलसी का पौधा भेंट कर समाजबंधुओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। नगर परिषद की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए दूल्हे-दुल्हन को दो डस्टबिन भी वितरित किए।

सोजत में मेवाड़ा समाज के सामूहिक विवाह में किया रक्तदान

सोजतके श्री सिरे सिनेमा के सामने स्थित सोनराजजी मैदान में अखिल राजस्थान क्षत्रिय मेवाड़ा समाज के तत्वावधान में 45 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह के तहत मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर निशुल्क मरीजों की जांच भी की गई। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

सोजत री मेहंदी राचनी सोजत व्यू पार्ट 2 न्यू विडियो .. सोजत के इस विडियो को एक बार जरुर देखे व् आगे शेयर करे …  साथ ही subscribe करना न भूले .

सोजत री मेहंदी राचनी सोजत व्यू पार्ट 2 न्यू विडियो ..
सोजत के इस विडियो को एक बार जरुर देखे व् आगे शेयर करे …
साथ ही subscribe करना न भूले .
धन्यवाद ..