News

क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग सोजत रोड | सोजतरोड से दुदौड के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालकों को…

सोजत रोड | सोजतरोड से दुदौड के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन जाने के लिए अधिकांश वाहन इस मार्ग से ही गुजरते है।देख रेख के अभाव में सड़क मार्ग कई जगहों पर जीर्ण शीर्ण हो गया है।मार्ग में जगह जगह गड्ढे पत्थर निकल आये है।जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।सड़क मार्ग के दोनों तरफ भी कई जगह गहरे गड्ढे हो रखे है जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है।मार्ग में कई जगह पर बबूल की झांडियां सड़क मार्ग तक झुकी हुई है।आमने सामने वाहन आने पर वाहन से झांडियां टकराती है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने मार्ग पर आई झाडिय़ों को हटवाने की मांग की है

सोजत में कौशल विकास पाठ्यक्रम के आवेदन 30 तक होंगे जमा

सोजत में कौशल विकास पाठ्यक्रम के आवेदन 30 तक होंगे जमा

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय में इग्नू के द्वारा शुरू किए गए कौशल विकास पाठ्यक्रम में आवेदन 30 जनवरी तक जमा होंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में इग्नू द्वारा आयोजित पाठ्यक्रम के तहत अभ्यर्थी स्किल डवलपमेंट का कोर्स कर सकेंगे।

RBI ने जारी किया 10 रुपये का नया चॉकलेटी रंग का नोट, जानें 15 खास बातें

केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 रुपये मूल्य के बैंकनोट जारी कर दिए हैं. चॉकलेटी रंग की इस नई करेंसी का जल्द संचार शुरू कर दिया जाएगा. 10 रुपये की नई नोट पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

नई करेंसी के पृष्ठभाग पर सूर्य मंदिर,कोणार्क का चित्र है जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है. नोट का आधार रंग चॉकलेट भूरा है. नोट के अग्र और पृष्ठ दोनों भागों पर अन्य डिज़ाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है.

रिज़र्व बैंक द्वारा पहले की श्रृंखलाओं में जारी 10 रुपये के पुरानी करेंसी भी पूरी तरह से वैध मुद्रा बनी रहेगी.

महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 रुपये की नई करेंसी पर चित्र और मुख्य विशेषताएं:

नई करेंसी की 15 खास बातें:

करेंसी (आगे)

1. मूल्यवर्ग अंक 10 के साथ आर-पार मिलान,

2. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १०,

3. मध्य में महात्मा गांधी का चित्र,

4. सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘10’,

5. ‘भारत’ और RBI उत्कीर्ण लेखों के साथ विंडोड गैर-धातुयी सुरक्षा धागा,

6. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक,

7. दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक,

8. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (10) वॉटरमार्क,

9. संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक।

नोटबंदी की खामी दूर करने को लाया गया 200 का नोट!

करेंसी (पीछे)

10. नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष,

11. स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो,

12. भाषा पैनल,

13. सूर्य मंदिर,कोणार्क का चित्र,

14. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १०

15. बैंकनोट का आकार 63 मिमी x 123 मिमी होगा.

सोजत | गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को किया बंद ,अब 2 KM घूम के होगा शहर में प्रवेश

सोजत | कई दिनों से  विवाद में पड़े गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को आज प्रशासन द्वारा बंद क्र दिया गया अब शहर में प्रवेश के लिए 2 KM घूमना होगा | हलाकि अभी फोरवीलर वाहनों के लिए रोक लगाई गयी हैं व् टू वीलर वाहनों के निकलने के  लिए  थोड़ी जगह रखी गयी इसी कट से सभी रोडवेज बसे व्  सभी शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इसी कट के सोजत शहर में प्रवेश करते थे जो आज से 2 KM दूर रेंदडी  रोड ब्रिज के निचे से प्रवेश करेंगे   या मोड़ भट्टा चौराहा से प्रवेश होगा |

 

Facebook अकाउंट के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं

कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि फेसबुक नए यूजर्स से आधार में प्रयोग किए गए नाम को ही अकाउंट में भी दर्ज करने के लिए सुझाव दे रहा है. साथ ही इस तरह की भी खबरें थी कि कंपनी द्वारा फेसबुक को आधार से जोड़ने की तैयारी है. हालांकि अब सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने स्पष्ट किया कि उसका अपने यूजर्स से आधार नंबर मांगने की कोई योजना नहीं है और न ही वह अपने इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को आधार से जोड़ रहा है.

भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में दिया है, जिनसे ऐसा संकेत मिल रहा है कि फेसबुक एक टेस्टिंग कर रहा है जिसमें उसने यूजर्स से फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते समय उनके आधार की जानकारी मांगी है.

फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि यह प्रयोग अब पूरा हो चुका है इसके तहत यूजर्स को एक अतिरिक्त संदेश यह दिया जाता है कि कि अगर वे अपने आधार वाले नाम का इस्तेमाल करेंगे तो उनके परिवारजनों और मित्रों को उन्हें पहचानने में मदद होगी.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, हम आधार की जानकारी नहीं ले रहे हैं और न ही लोगों को फेसबुक पर साइनअप करते समय आधार नाम दर्ज करने की जरूरत होगी. कंपनी के अनुसार इस परीक्षण का उद्देश्य यूजर्स को यह समझाना था कि वे वास्तविक नाम के साथ अकाउंट बनायें.

फेसबुक के इस कदम को इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के उसके प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है. फेसबुक ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी नहीं की है. भारत में 24 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं. वहीं देश में 119 करोड़ लोगों को आधार संख्या जारी की जा चुकी है.