News

सोजत | विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत द्वरा विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई , प्रतियोगिता दो वर्ग सीनियर जुनियर में आयोजित हुई जिसमे काफी छात्र ओर छात्राओं ने भाग लिया , कार्यकर्ताओं ने कार्य्रकम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग किया…!!

सोजत में पूर्व सैनिकों की बैठक 15 जनवरी को

 सोजत | पूर्व सैनिक संगठन की बैठक 15 जनवरी को सेना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के रामेलाव तालाब स्थित वैद समाज की बगीची में सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें आगामी 18 अप्रैल को ब्यावर में आयोजित पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं की बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दस्तावेज लिए जाएंगे। यह जानकारी सचिव अशोक सैन ने दी है।

सोजत में रोडवेज स्मार्ट कार्ड के लिए कल लगेगा शिविर

 
सोजत | वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत व पाली रोडवेज डिपो के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 60 या उससे अधिक उम्र के पुरुषों के आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें 25 रुपए का शुल्क देना होगा।

सोजत में युवा दिवस पर एबीवीपी ने निकाली रैली 

 

सोजत |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई। रैली जैतारणिया गेट से मुख्य बाजार, धानमंडी होते महावीर सर्किल से गुजरती हुई राजकीय महाविद्यालय पर जाकर विसर्जित हुई।  वहीं दूसरी आेर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.पुखराज देपाल की उपस्थिति में भी युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले दिन गोला फेंक, तश्तरी फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी प्रदेश कार्य समिति में शामिल

सोजत | भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे की अनुशंषा पर भाजपा के आेबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आेमप्रकाश भडाणा ने पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद भाटी को प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किया है।