News

अतिरिक्त काम के विरोध में 221 पटवार मंडल के पटवारियों ने बस्ते जमा कराए, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

बार-बार लीकेज से व्यर्थ बह रहा पानी, सड़क हो रही है क्षतिग्रस्त

 सोजत रोड-सियाट मार्ग पर बिजलीघर के सामने जलदाय विभाग की पाइप लाइन बार-बार लीकेज हो जाती है। मुख्य लाइन होने के कारण इसमें से तेज प्रवाह से पानी निकलता है तथा मार्ग में व्यर्थ बह जाता है। व्यर्थ पानी सोजत रोड-सियाट मुख्य सड़क मार्ग पर फैल जाता है। सड़क पर पानी का भराव होने से बार-बार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। एक माह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर पेचवर्क कर खड्डा को भरा गया था। लेकिन जलदाय विभाग की पाइप लाइन से लीकेज पानी पुनः सड़क पर जमा हो जाने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया व यहां गड्ढे हो गए हैं। जलदाय विभाग बार-बार लीकेज हो रही पाइप लाइन के स्थाई समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है तो दूसरी तरफ सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी के साथ गुजरना पड़ता है। जलदाय विभाग द्वारा लीकेज लाइन का स्थायी समाधान नहीं करने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।

विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के चौथे दिन श्री मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत द्वरा विवेकानंद युवा सप्ताह 2018 के चौथे दिन श्री मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई , प्रतियोगिता दो वर्ग सीनियर जुनियर में आयोजित हुई जिसमे करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया,

खोखरा के पास मिनी ट्रक व कार में टक्कर, 5 घायल

सोजत | राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खोखरा गांव में शनिवार देर रात्रि पुलिए के नीचे साइड में खड़ी एक कार को पीछे से मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पांच युवक घायल हो गए। घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग गया। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

केकड़ी से जा रहे थे अहमदाबाद :प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी (अजमेर) निवासी मो.अजहरूद्दीन, बल्लू खां, अमजद खां, सुनील वर्मा व संदीप शनिवार रात्रि केकड़ी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। रात्रि करीब 12 बजे वे खोखरा ग्राम स्थित पुलिया को पार कर कुछ देर रूके। इसके बाद जैसे ही कार में बैठे पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर पर रेफर किया।

Dil Diyan Gallan Song / The Song Cover By Dinesh Rana / Director By Ajay Mali / Rajtilak Films

🎧 Song Credits: Song: Dil Diyan Gallan Singer: Atif Aslam ji Music: Vishal and Shekhar ji Lyrics: Irshad Kamil ji Choreography: Vaibhavi Merchant ji In VIDEO song cover by Dinesh Rana Director by Ajay mali

राज तिलक फिल्म् द्वारा एक और नया VIDEO अपलोड किया गया सोजत ऑनलाइन सलाम करता हे #Rajtilak_films व् Director Ajay Mali को जो सोजत के युवाओ को इस तरह से आगे ला रहे हैं |

विडियो को आखिर तक देखे व् चैनल को Subscribe जरुर करे .

#Raj_Tilak_Film’s

Ajay Mali
Manish HopPar
Nathu Reel
Dinesh Rana