News

PM मोदी ने कहा- बजट में हमारा एकमात्र एजेंडा विकास होगा

 

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल का आखि‍री बजट 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला है. ऐसे में बजट और 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव के हिसाब-किताब में समय बर्बाद नहीं करते, उन्हें देश की जनता पर भरोसा है. साथ ही कहा कि उनका बजट को लेकर एकमात्र एजेंडा विकास है.

एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि अगर इन दोनों कामों को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है. इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. हम उनको वापस लाए हैं.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने गर्ल्स स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, 3.30 करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने की योजना और 90 पैसे में ग़रीबों का इंश्योरेंस करने जैसी योजना भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, इसकी चर्चा शुरू हुई. यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी. मैं जब गुजरात का सीएम था तो बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी. एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई. कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़ा सामंजस्य बैठाना पड़ता है. लंबे समय के हिसाब से फायदा देखेंगे तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा.

इसलिए जा रहे हैं दावोस  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह दावोस में शुरू होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के पहले दिन पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने बताया कि दावोस एक प्रकार से अर्थ जगत की एक बड़ी पंचायत बन गया है. अर्थ जगत के सभी बड़े लोग वहां इकट्ठे होते हैं. भावी आर्थिक स्थिति क्या रहेगी उस पर फोकस रहता है. जबसे पीएम बना हूं तब से मन था, लेकिन जा नहीं पा रहा था. इस बार एशिया की मीटिंग हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस इवेंट में पहले से ही भारत आकर्षण का केन्द्र है, अर्थ जगत का ध्यान हम पर है. एक तो भारत की जीडीपी तेज़ी से बढ़ रही है. दूसरे लोकतांत्रिक मूल्य. ऐसे में इस बैठक में भारत के लिए कई अवसर छिपे हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहुत बड़ा मार्केट तो है ही. एक बहुत बड़ा डेमोग्राफिक डिविडेंड वाला देश है. स्वाभाविक है कि विश्व उससे सीधा संपर्क करना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने जो विकास किया है, उसे विश्व के सामने रखने में मुझे गर्व होगा.

रेल टिकट बुक करना हो सकता है 50% तक सस्ता, ऐसे मिलेगा फायदा

जल्द ही आप जितना जल्दी टिकट बुक करेंगे, उतना ही सस्ता आपको रेल टिकट मिलेगा. मौजूदा समय में यह व्यवस्था एयरलाइंस की तरफ से दी जाती है. अब भारतीय रेलवे भी इस सुविधा को शुरू कर सकता है.दरअसल किराया समीक्षा समिति ने यह सुझाव भारतीय रेलवे को सौंपा है. अगर रेलवे बोर्ड समिति के सुझावोंं को मान लेता है, तो जल्द आप इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.समिति ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक इसमें सुझाव दिया गया है कि रेलवे जितनी खाली सीटें रहेंगी, उसके आधार पर किराय तय किया जाए.

यह व्यवस्था उन एयरलाइंस की तरह ही काम करेगी, जो महीनों पहले टिकट बुक करने वालों को भारी छूट देते हैं. समिति ने इस आधार पर ग्राहकों को 20 से 50 फीसदी का छूट देने का सुझाव दिया है.समिति के मुताबिक टिकट बुक करते वक्त जितनी ज्यादा सीटें खाली रहेंगी, उतना सस्ता यात्री को टिकट पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ जितनी कम सीटें खाली होंगी, उतना ज्यादा किराया देना पड़ सकता है.समिति ने एक और सुझाव दिया है. इसमें कहा गया है कि चार्ट तैयार करने के बाद भी टिकट पर छूट दी जाए. समिति ने कहा है कि इसके तहत छूट दो दिन से दो घंटे के स्लॉट पर दी जा सकती है.किराया समीक्षा समिति ने रेल यात्रियों को नीचे की सीट (बर्थ) का विकल्प चुनने या त्यौहारी मौसम में यात्रा के लिए ज्यादा किराया वसूलने का सुझाव भी दिया है.

यह भी सुझाव दिया है कि एक किराये के बजाय रेलवे को त्यौहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि कम व्यस्त महीनों में किराये में कमी करनी चाहिए.

सोजत रोड स्कूल में जाकर छात्रों से मारपीट, चार गिरफ्तार

कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार सुबह कुछ बाहरी युवकों ने जाकर विद्यालय के छात्रों से मारपीट कर दी। जिसके चलते विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विद्यालय में अचानक घटी इस घटना पर विद्यालय स्टाफ भी हतप्रभ रह गया। विद्यालय के स्टाफ ने मारपीट कर रहे कुछ युवकों को पकड़ लिया तो वही कुछ युवक भाग छूटे। मारपीट की इस घटना में कुछ युवक घायल भी हुए। जिनका राजकीय चिकित्सालय में उपचार व मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि युधिष्टिर (21) पुत्र आशाराम बावरी,मनीष (21) पुत्र मुन्नालाल वाल्मीकि,रतनलाल (19) पुत्र पुखाराम दमामी व सुनील (20) पुत्र रामलाल नायक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

एक माह से सोजत में फिर बंदरों का उत्पात, नागरिकों ने भूख हड़ताल की दी चेतावनी

 
शहर में करीब एक माह पूर्व यहां उत्पात मचा रहे बंदरों को पकड़ने के लिए आई टीम के वापस खाली हाथ लौटने के बाद बंदरों का उत्पात एक बार फिर शुरू हो गया है। यहां आए दिन बंदर शहर के मोहल्लों में जाकर घरों में प्रवेश कर खाने-पीने की वस्तुओं को उठा ले जाते हैं। इतना ही नहीं वे बंद फ्रिज को खोल कर उसमें सारी चीजे तहस-नहस कर भाग जाते हैं। एक साथ चार-पांच बंदरों के हमला करने पर लोग उनका सामना भी नहीं कर पाते हैं। इन उत्पाती बंदरों के कारण एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पिछले दिनों जब लोगों ने इन बंदरों को पकड़ने के खिलाफ आवाज उठाई तो प्रशासन ने एक बार इनको पकड़ने वाली टीम बुलाई जरूर, लेकिन उसने करीब तीन दिन तक बंदरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन एक भी बंदर उनकी पकड़ में नहीं आया।

नगर पालिका बैठक में भी मचा था बवाल, टेंडर भी हुए जारी : पिछले दिनों जब नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई तो उसमें शहर के सेवगों का बास, भंडारियों का बास, कोट का मोहल्ला के नागरिकों ने पालिका की साधारण सभा में इन बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को घेरा था। इसके बाद जब पालिका पर दबाव पड़ा तो उन्होंने टेंडर जारी कर बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया। टीम ने तीन दिन तक बंदरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हमेशा उन्हें छका कर भाग जाते। बाद में टीम ने आश्वासन दिया कि वे एक सप्ताह भर बाद में वापस आएंगे, लेकिन टीम आज तक वापस नहीं आई और बंदरों के उत्पात से आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं।

मामला ध्यान में है और लगातार प्रयास हो रहा है कि बंदरों को पकड़ने वाली टीम वापस सोजत आए। इसके लिए उच्चाधिकारियों के ध्यान में मामला लाकर जल्दी ही टीम को बुलाया जाएगा। नागरिकों के सुरक्षित जीवन को लेकर प्रशासन गंभीर है। -मुकेश चौधरी, एसडीएम, सोजत

उत्पाती बंदरों के कारण शहर में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं

खानापूर्ति कर रहा है प्रशासन, एसडीएम कार्यालय के बाहर देंगे धरना

इस बारे में जब लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पाती बंदरों को पकड़ने की मांग की तब प्रशासन ने सुमेरपुर में किसी संपर्क के जरिए बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया था, लेकिन इस टीम को गए हुए करीब एक माह का समय हो गया है। लोगों ने फिर इस समस्या को प्रशासन के सामने उठाया। लेकिन कोई भी अधिकारी इसमें गंभीरता नहीं दिखा रहा। स्थानीय निवासी जगदीशप्रकाश कश्यप ने कहा कि प्रशासन को तीन दिन का नागरिकों ने अल्टीमेटम दिया है। अगर टीम वापस नहीं आई तो एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना व प्रदर्शन कर भूख हड़ताल की जाएगी।

ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार सोजत | शहर के मोड भट्टा इलाके में एक प्लाट में खड़ा ट्रैक्टर व ट्रॉली गत 9 दिसंबर…

सोजत | शहर के मोड भट्टा इलाके में एक प्लाट में खड़ा ट्रैक्टर व ट्रॉली गत 9 दिसंबर को चोरी हो गया था। बुधवार को सोजत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। एएसआई दलाराम मीणा ने बताया कि बीते दिनो रतनलाल पुत्र पेमाराम माली ने उसके परिचित के प्लाट में खड़े ट्रैक्टर व ट्रॉली को चुराने का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सेंदड़ा थाना एरिया के रेलड़ा निवासी जयसिंह पुत्र नारायणसिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार कर लिया।