News

सोजत में नि:शुल्क कोचिंग क्लास

सोजत | माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत के द्वारा माली समाज के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क बैंकिंग कोचिंग क्लास रविवार को सुबह 11 बजे तालाब के पास स्थित राजश्री पब्लिक स्कूल में प्रारंभ होगी।

15 दिन का ट्रायल खत्म, ई-वे बिल लागू, पालना नहीं होने पर होगी कार्रवाई

भारत सरकार ने माल के तेज, आसान और अंतरराज्यिक परिवहन के लिए ई-वे बिल सिस्टम लागू किया है। परिवहन किए जाने वाले माल की कीमत 50 हजार से ज्यादा है तो अब ई-वे बिल लेना जरूरी होगा। इसके लिए देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुआ 15 दिन का ट्रायल रन बुधवार को खत्म हो चुका है तथा गुरुवार से ई-वे बिल लागू हो गया। ऐसे में कारोबारियों को सभी कन्फ्यूजन को दूर रखते हुए इसके लिए तैयार होना होगा। ये जानना जरूरी हो जाता है कि ई-वे बिल में कितने फॉर्म हैं। इसे कैसे बनाना और कैंसिल करना है। ई-वे बिल कैसे काम करेगा। ई-वे बिल के लिए जीएसटीएन पोर्टल से अलग वेबसाइट बनाई है। देश भर के सभी कारोबारी और ट्रेडर्स इस वेबसाइट पर ई-वे बिल जनरेट कर पाएंगे।

सख्ती

परिवहन किए जाने वाले माल की कीमत 50 हजार से ज्यादा है तो ई-वे बिल लेना जरूरी

ई-वे बि में हैं 4 तरह के फॉर्म

ई-वे बिल-1

ई-वे बिल-1 गुड्स के लिए है। यानी डीलर, कारोबारी, एक्सपोर्टर, ट्रेडर जो 50 हजार रुपए का स्टॉक एक राज्य से दूसरे राज्य में भेज रहे हैं, उन्हें ई-वे बिल-1 भरना होगा। ये ई-वे बिल ट्रेडर, रिटेलर, कारोबारी सबके लिए एक ही है।

ई-वे बिल-2

ई-वे बिल-2 कन्सॉलिडेटेड ई-वे बिल है। कन्सॉलिडेटेड ई-वे बिल में एक ही व्हीकल में अलग-अलग डीलर्सए प्रोडक्ट का सामान भेजने पर कन्सॉलिडेटेड ई-वे बिल बनेगा। ये कन्सॉलिडेटेड ई-वे बिल ज्यादातर ट्रांसपोर्टर्स को भरना होगा। ट्रांसपोर्टर्स अलग-अलग डीलर्स के लिए एक कन्सॉलिडेटेड ई-वे बिल बना सकता है।

ई-वे बिल-3

ई-वे बिल-3 वेरिफिकेशन फॉर्म है जिसे जीएसटी अधिकारी भरेंगे। इस फॉर्म में प्रोडक्ट ले जा रहे है व्हीकल की जानकारी जैसे व्हीकल नंबर, ट्रांसपोर्टर और डीलर का नाम और नंबर होगा। ये फॉर्म डीलर, ट्रांसपोर्टर और जीएसटी अधिकारी कोई भी चेक कर सकता है।

ई-वे बिल-4

ई-वे बिल-4 डिटेन्शन फॉर्म है। यानी अगर एक जीएसटी अधिकारी ने अगर 50 ट्रक को वैरिफाई किया है और उसमें से अगर 4 में अधिकारी को कुछ गड़बड़ लगता है, तो वह उन व्हीकल और प्रोडक्ट को जब्त कर लेगा। अधिकारी जिन भी ट्रक या प्रोडक्ट को जब्त करता है, वह उसकी जानकारी ई-वे बिल-4 में भरेगा।

एसएमएस पर बन जाएगा ई-वे बिल

कारोबारियों और ट्रांसपोर्टस को कोई भी टैक्स ऑफिस या चेक पोस्ट पर जाने की जरूर नहीं होगी। ई-वे बिल इलेक्ट्रॉनिकली स्वयं कारोबारी निकाल पाएंगे। कारोबारी ऑफलाइन भी एसएमएस के जरिए ई-वे बिन बनवा सकेंगे। जिन कारोबारियों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है और उन्हें एक दिन में ज्यादा ई-वे बिल जनरेट नहीं करने हैं, वह एसएमएस सर्विस से ई-वे बिल जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए कारोबारियों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसी नंबर से एसएसएस के जरिए ई-वे बिल की रिक्वेस्ट डिटेल देकर जनरेट कर सकते हैं।

विभागीय वेबसाइट करना होगा लॉग इन

कारोबारियों को ई-वे बिल बनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ई-वे बिल डॉट एनआईसी डॉट इन पर क्लिक करना होगा। वहां अपना जीएसटी का यूजर आईडी पासवर्ड भरें। उसके बाद अपना ई-वे बिल जनरेट कर सकते हैं। अगर आपने ई-वे बिल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो पहले आपको रजिस्टर करना होगा।

सोजत में मरूधर केसरी शताब्दी समारोह की तैयारियां शुरू

सोजत | जैन संघ के मगराज धोका ने कहा कि मरूधर केसरी शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस मौके पर उप प्रवर्तक सुकनमुनि मसा ने कहा कि जीव को कई प्रकार के कर्म घेरे रहते हैं। इन कर्मों में सर्वोपरि कर्म मोहनीय है। ये कर्म व्यक्ति को आराधना करने से रोकते हैं। ऐसे कर्मों को काटने के लिए जैन मुनियों ने तप आेर संयम को धारण करने की आवश्यकता बताई है। इसलिए जब भी समय मिले तो धर्म-कर्म की आेर जाए।

बजट से पहले आई अच्छी खबर, भारत बना दुनिया का छठा सबसे अमीर देश

भारत में आम बजट-2018 के पेश होने से दो दिन पहले अर्थव्यवस्था के सुधरते हालात की ओर इंगित करती एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में भारत को दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार (वेल्थ मार्केट) बताया गया है. इसके साथ ही भारत को दुनिया का सबसे छठा अमीर देश भी बताया गया है.

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में दुनिया के सबसे धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है. देश की कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर आंकी गई है. इस लिस्ट में अमेरिका को पहला नंबर मिला है. रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है.

इस रिपोर्ट में भारत को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है. देश की कुल संपत्ति 2016 में 6,584 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है. इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इसमें कहा गया है कि पिछले दशक (2007-2017) में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है. इसमें 160 प्रतिशत का उछाल आया। करोड़पतियों की संख्या के लिहाज भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, यहां 20,730 करोड़पति हैं. जबकि अरबपतियों के लिहाज से भारत का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा आंका गया है. यहां 119 अरबपति हैं.

वहीं सबसे अमीर देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) है. कुल संपत्ति से मतलब हर देश/शहर में रहने वाले सभी व्यक्तियों की निजी संपत्ति से है. इसमें उनकी देनदारियों को घटाकर सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी) शामिल की जाती हैं.

हालांकि, इस रिपोर्ट के आंकड़ों से सरकारी संपत्ति को बाहर रखा गया है. सूची में ब्रिटेन को चौथे स्थान (9,919 अरब डॉलर), जर्मनी 5वें (9,660 अरब डॉलर), फ्रांस 7वें (6,649 अरब डॉलर), कनाडा 8वें (6,393 अरब डॉलर), ऑस्ट्रेलिया 9वें (6,142 अरब डॉलर) और इटली को 10वें (4,276 अरब डॉलर) स्थान पर जगह मिली है.

आज पूरा पाली होगा तिरंगामय, हर शहरवासी की जुबां पर देशभक्ति तराने, रामलीला मैदान में करेंगे महारैली का स्वागत

पाली में स्वच्छ एवं स्वस्थ गणतंत्र के लिए दैनिक भास्कर के तत्वावधान में 25 जनवरी को सुबह 8.30 बजे बांगड़ कॉलेज से निकलने वाली तिरंगा महारैली की अगुवाई 32 घोड़े तथा भारत माता का रथ करेगा। इसके आगे तिरंगा लेकर हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई नागरिकों की वेशभूषा में नन्हें मुन्हें बच्चे चलेंगे। कोहिनूर बैंड के मास्टर लतीफ भाई सेक्सोफोन पर देश भक्ति की मधुर धुनें प्रस्तुत करेंगे। रेनबो स्कूल का बैंड रैली के आगे मुनादी करेगा। इसके बाद देशभक्ति नारों व जयकारों के साथ हजारों लोगों का हुजूम रहेगा। रैली नहर चौराहा , सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुराना बस स्टैंड, मस्तान बाबा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी। जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, महिला बाल विकास विभाग, आरटीओ एवं अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से आयोजित इस तिरंगा महारैली के मुख्य प्रायोजक देहली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, को-स्पॉन्सर बीसीएम प्रॉपर्टीज व मीट्स जाडन तथा सह स्पॉन्सर नगर परिषद पाली, जोधाणा इवेंट्स, महावीर ज्वैलर्स, एमएस फुड इंडस्ट्रीज श्री रामदेव सेल्स एजेंसी, भगवती कलेक्शन हैंडलूम, ला सोनीगराज तथा सिटी चैनल पाली होंगे। महारैली में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। रैली में राकेश मेहता, रवि शंकरलाल मोहनलाल परिहार गुटखा वाले, राजेश बोहरा, दिलीप भैरवानी, कमलेश सोनीगरा, पन्नालाल चौहान, शंकर गारमेंट के चंपालाल, माणकभाई पंवार, रेमंड शॉप पाली के राहुल अरोड़ा, भंवर चौधरी, दिनेश गौड़, जितेंद्र अरोड़ा, संजय कवाड़, साईं बाबा सेवा संस्थान के अध्यक्ष ललित भाटी, समाजसेवी मंगलाराम देवासी का भी सहयोग रहेगा। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ शिक्षण व सामाजिक, स्वयंसेवी व महिला संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

आइए, साथ चलें अपने देश व पाली के लिए- सुबह 8.30 बजे बांगड़ कॉलेज मैदान से शुरू होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी तिरंगा महारैली, शहर में 60 से ज्यादा जगह होगा भव्य स्वागत, जिलेभर की सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं होंगी शामिल