News

ठेकेदार ने जेसीबी से रेलवे सिग्नल कैबल काटी, 3 घंटे तक ब्यावर से सोजत रोड तक ट्रेनें प्रभावित

बर कस्बे में रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रही ठेकेदार फर्म की लापरवाही के चलते शनिवार को जयपुर अहमदाबाद रूट पर लगभग 3 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने रेलवे को बिना सूचना दिए इसकी खुदाई शुरू की थी। इस दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान रेलवे की सिग्नल कैबल कट गई। कैबल कटने से सेंदड़ा से सोजत रोड तक पूरा सिग्नल सिस्टम बंद हो गया। इससे अहमदाबाद-दिल्ली का रेल यातायात 3 घंटे के लिए थम गया। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग निर्माण की खुदाई के दौरान सिग्नल की 24 कोर की कैबल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे तीन पैसेंजर एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां प्रभावित हुईं। आरपीएफ ने बताया कि गाड़ी संख्या 19707 अरावली एक्सप्रेस बांद्रा से जयपुर, 54805 अहमदाबाद से जयपुर, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस काठ गोदाम से जैसलमेर जाने वाली तीनों पैसेंजर ट्रेनों को बर-हरिपुर रेलखंड के बीच रोकना पड़ा। लगभग 3 घंटे तक रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने सिग्नल लाइन को दुरुस्त करने के बाद पुनः रेलगाडिय़ों का संचालन शुरू किया। रेलवे पुलिस ने जेसीबी मशीन एवं चालक गोविंदराम माली को हिरासत में लेकर रेलवे चौकी सोजतरोड ले गई। कार्रवाई के बाद चालक गोविंदराम माली को जमानत पर छोड़ दिया तथा जेसीबी मशीन को सीज किया। रेलवे पुलिस ने जेसीबी चालक गोविंदराम माली एवं सुपरवाइजर उस्मान ख्वाजा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

ठेकेदार फर्म ने बांट दिया काम, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं

बताया जाता है कि इसका ठेका किसी अन्य फर्म के नाम पर है। फर्म ने छोटे-छोटे ठेकेदारों को यह काम बांट दिया। मौके पर उसकी मॉनिटरिंग भी नहीं है और मनमर्जी से लोग काम कर रहे हैं। इसी के चलते यह परेशानी हुई। रेलवे पुलिस ने भी ठेकेदार फर्म पर कार्रवाई के बजाय मौके पर कार्यरत लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई कर इतीश्री कर ली।

सोजत | सोजत नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा 15 फरवरी को अध्यक्ष मांगीलाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। ईओ…

सोजत | सोजत नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा 15 फरवरी को अध्यक्ष मांगीलाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। ईओ रविकुमार खन्ना ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट पर अनुमोदन के साथ नरसिंग भाकरी के पास रंगमंच निर्माण की स्वीकृति के लिए विचार-विमर्श किया गया।

व बीपीएल आवासहीनों को पट्टा वितरण के साथ वाल्मीकि समाज के लोगों को पट्टे देने के साथ मगरिया बेरा, पचोलनाडी, निम्बली नाडी में पट्टे देने के लिए सदन में चर्चा की जाएगी।

चेक अनादरण के मामले में मेंहदी उद्यमी को एक वर्ष का कारावास

सोजत | अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण पाठक ने शुक्रवार को चैक अनादरण के एक मामले में शहर के एक मेहंदी उद्यमी लादूराम देवड़ा को को एक वर्ष का कारावास की सजा व चैक राशि के दोगुने भुगतान के रूप में आर्थिक दंड से दंडित का फैसला सुनाया। परिवादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता गजेंद्र सोनी ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार मंगलम मेहंदी उद्योग के मालिक मंगलाराम ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था कि देवड़ा मेहंदी उद्योग के मालिक लादूराम देवडा पुत्र गणपतलाल माली निवासी सोजत सिटी ने मेहंदी पत्ते पिसाई की एवज में 68 हजार रुपए का चैक दिया था। उक्त चैक को परिवादी मंगलाराम द्वारा राशि अदायगी के लिए अपने बैंक खाते में चैक जमा करवाया था। जहां अभियुक्त द्वारा दिया गया चैक बाउंस हो गया था, जिसके बाद नोटिस एवं मौखिक रूप से रुपए अदा करने की मांग के बाद न्यायालय में इस्तगासे के जरिये दावा प्रस्तुत किया गया था।


उक्त प्रकरण में शुक्रवार को अभियुक्त लादूराम देवड़ा को एक वर्ष के कारावास के साथ चैक में अंकित राशि 68 हजार के दो गुना भुगतान करने के आदेश दिया गया।

सियाट में गोचर में पड़े थे बिजली तार, करंट आने से चर रहे दो मादा ऊंट की मौत

सोजत रोड | समीप के पाचुंडा खुर्द गोचर भूमि में बुधवार को चरने के लिए गए ऊंटों में से दो मादा ऊंटों की नीचे गिरे विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सियाट निवासी घेवरराम पुत्र हरलाल देवासी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके ऊंटों की देखभाल के लिए भैराराम देवासी को दे रखी है। बुधवार को भैराराम ऊंटों को चराने के लिए पाचुंडा खुर्द गोचर क्षेत्र में ले गया था। गोचर भूमि में बिजली के तार टूटे हुए पड़े थे।तारों की चपेट में आकर दो मादा ऊंटों ने वहीं छटपटा कर दम तोड़ दिया।अचानक घटी इस घटना के बाद भैराराम ने अन्य ऊंटों को तारों से दूर किया व उन्हें सुरक्षित किया।मृत ऊंटों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि घटना स्थल को मौका मुआयना करने पर खंबे के पास मरी हुई गिलहरी पड़ी थी।

एक माह पूर्व हुए हादसे में दो जनों की हुई थी मौत : सियाट में बिजली के तार टूट कर गिरने से हुई एेसी ही घटना में 13जनवरी को दो जनों की मौत हो गई थी।बावजूद इसके डिस्कॉम ने सबक नहीं लिया।डिस्कॉम कार्यालय में लगी वीसीबी तार टूटने या फाल्ट आने के दौरान ड्रॉप नहीं होती, जिससे टूटे हुए तारों में करंट प्रवाहित रहता है।

सोजत में फिर बंदरोंं का उत्पात, हमले से वृद्घ महिला घायल, नागरिकों में गुस्सा, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

बंदरों के आतंक से शहर में आज भी दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरूवार दोपहर पावटा चौक के एक मकान में दिनदहाड़े एक वृद्घ महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पावटा चौक निवासी सोहनी देवी उम्र 80 वर्ष प|ी स्व. छोगाराम कलाल अपने घर में कार्य कर रही थी कि अचानक आतंकी बंदर घर में घुसकर महिला पर हमला बोल दिया, वृद्घ महिला के जोर से चिल्लाने पर पर मोहल्लेवासी एकत्रित हुए आेर बंदर को भगाया। घायल महिला को नागरिकों द्वारा राजकीय चिकित्सालय सोजत में लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब हैं कि पूर्व में भी शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों के हमले से कई नागरिक लहूलुहान हो चुके हैं। बंदरों के आतंक को लेकर नागरिकों द्वारा एसडीएम व जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस आेर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा हैं। इन बंदरों के आतंक से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सोजत में फिर उत्पाती बंदरो को पकड़ने के लिए शहरवासी कर रहे हैं इंतजार

नगर पालिका बैठक में भी मचा था बवाल, टैंडर भी हुए जारी

पिछले दिनो जब नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई तो उसमें शहर के सेवगों का बास, भंडारियों का बास, कोट का मोहल्ला के नागरिकों ने पालिका की साधारण सभा में इन बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को घेरा था, इसको लेकर साधारण सभा में एक घंटे तक जमकर बवाल मचा। जब पालिका पर दबाव पड़ा तो उन्होंने टेंडर जारी कर बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया। टीम तीन दिन तक बंदरों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वे हमेशा उन्हें छका कर भाग जाते। बाद में टीम ने आश्वासन दिया कि वे एक सप्ताह भर बाद में वापस आयेगें लेकिन आज तक वह टीम वापस नहीं आई और बंदरों के उत्पात से आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं।

दहशत ऐसी कि लोगों का छत पर जाना भी हुआ बंद

बंदरों के कारण शहर के मोदियों के बास, कोट का मोहल्ला, सेवगों का बास, सब्जी मण्डी, भंडारियों का बास, सांकड़ी गली में बंदरों जमावड़ा रहता हैं। लोगों में इन उत्पातियों का इतना भय हैं कि लोग छत पर जाना भूल गए हैं आेर हमेशा छत कर दरवाजा बंद रखते हैं। इन बंदरों ने भरे बाजार में हाथ में टिफिन लेकर जा रहे बच्चों पर हमला करते हुए उनसे टिफिन छीन कर भाग जाते हैं। इसके अलावा भी वे दर्जनों नागरिकों को काट कर घायल कर चुके हैं।

लीपापोती कर रहा हैं प्रशासन, समस्या का समाधान नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर देंगे धरना

इस बारे में जब लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पाती बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया था, तब प्रशासन ने सुमेरपुर में किसी संपर्क के जरिये बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया था लेकिन इस टीम को गए हुए करीब एक माह का समय हो गया हैं। लोगों ने फिर इस समस्या को प्रशासन के सामने उठाया। लेकिन कोई भी अधिकारी इसमें गंभीरता नहीं दिखा रहा। पार्षद गजेंद्र सोनी, सुनीता सोनी, पूर्व पार्षद पुष्पा चितारा, भाजपा नेता सोहन मेवाड़ा, श्रवण जीनगर, समाज सेवी पदम चितारा, अर्जुन सांखला कहना हैं कि अगर इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। प्रशासन को तीन दिन का नागरिकों ने अल्टीमेटम दिया हैं, अगर टीम वापस नहीं आई तो एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल के जरिये कुंभकर्णी नींद में सोये अधिकारियों को जगाया जायेगा।