News

चाड़वास में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव अाज से

पिछले दिनों राजपुरोहित समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए ब्रह्मधाम आसोतरा में समाज हित में बड़े निर्णय लिए गए थे। आसोतरा में आयोजित दो दिवसीय महाअधिवेशन में दहेज, नशा मुक्ति व शादी विवाह के अवसर पर किए जाने वाले दिखावे और आडंबरों को दूर कर समाज की नई दिशा तय की गई थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब चाडवास में भी चारभुजा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज ने किसी प्रकार का नशा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात रहे कि चाडवास गांव के 300 राजपुरोहित परिवारों ने पांच साल पहले 1 करोड़ रुपए एकत्रित करके चारभुजा का मंदिर निर्माण शुरु कराया। जो अब पांच साल बाद पूरा बन चुका है। खास बात यह कि इस मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ गांव के विकास के लिए भी ग्रामीणों ने 2 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं। सोमवार से तीन दिनों तक चलने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर के साथ-साथ पूरे गांव में आकर्षक सजावट की जा रही है। महोत्सव को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन भी किया गया है। कार्यक्रम को लेकर सभी गांवों में निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। ज्ञात रहे कि समाज को नशामुक्त करने के लिए 11 व 12 फरवरी को ही ब्रह्मधाम आसोतरा में महाअधिवेशन का आयोजन किया गया था। इसके बाद यह पहला बड़ा कार्यक्रम है, जो पूर्णत नशामुक्त होगा।

राजपुरोहित समाज के 300 परिवारों ने एक करोड़ की लागत से बनवाया चारभुजा मंदिर

अब 2 करोड़ से अधिक और एकत्रित किए, प्रतिष्ठा सहित गांव में होंगे विकास कार्य

सोजत. चाड़वास गांव में नवनिर्मित चारभुजा मंदिर।

आज से 3 दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह में ये कार्यक्रम होंगे

19 फरवरी : शोभायात्रा, ग्राम देवता निमंत्रण, देह शुद्धि, दश विधि स्नान, प्रायश्चित कर्म, गणपति पूजन, पुण्या वाचन, मातृका पूजन, नांदि श्राद्ध, आयुष्य मंत्र, कुटीर यज्ञ, कुंड पूजन, अग्नि स्थापना, देवताओं का पूजन, गृहशांति यज्ञ, विष्णु सहस्त्र पाठ जपादि कर्म, सायं पूजन व आरती का आयोजन।

21 फरवरी : नित्य पूजन वेदादि होम तत्वादि होम, शांति पौष्टिक होम, महास्नान स्नापन विधि नैत्रोदमिलन मूर्तियों का न्यास विधि प्राण- प्रतिष्ठा का आयोजन। पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।

तीन दिनों तक चलने वाले पूरे कार्यक्रम को नशामुक्त बनाया गया है। राजपुरोहित समाज के ब्रह्मधाम आसोतरा से मिले निर्देशों के तहत पूरे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया जाएगा। चाडवास में होने वाले कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक समाजबंधु भाग लेंगे। साथ ही अन्य समाजों के लोग भी इसमें शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में किसी प्रकार का नशा नहीं होगा

20 फरवरी : नित्य पूजन, पीठों का पूजन, विष्णु यज्ञ, जापदि कर्म, मंदिर वास्तु यज्ञ, शाम को आरती व प्रसाद का वितरण होगा। रात्रि में मूर्तियों का अधिवास, जलाधिवास, शर्करादिवास, घृताधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, धान्याधिवास, श्यादिवास का आयोजन होगा।

ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम आएंगे

कार्यक्रम में कई संत भी हिस्सा लेंगे। इसमें ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलसाराम महाराज, महंत निर्मलदास महाराज, डॉ. ध्यानाराम वेदांताचार्य, रामानंद महाराज, बालकदास महाराज, दंड स्वामी देवानंद महाराज, हीरानंद महाराज, शंकरदास महाराज, लालदास महाराज व समाधि गिरी महाराज सहित कई संत शामिल होंगे।

16 कमेटियां देखेंगी पूरा कार्यक्रम का मैनजेमेंट

तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 16 कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई है। इसमें अलग-अलग दल बनाए गए हैं, जो पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से सफल कराने में सहयोग करेंगी।

गांव की बहिन-बेटियों का भी होगा सम्मान

कार्यक्रम में गांव की सभी बहिन-बेटियों का भी सम्मान कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इसी तरह कार्यक्रम में आने वाली सभी बहिन-बेटियों को ओढ़ावनी की जाएंगी।

सोजत में बाइक की डिग्गी से 25 हजार से भरा बैग चोरी

शहर की एक बैंक के बाहर खड़ी बाइक से चोर डिग्गी में से 25 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए। चोरों ने बैग से रुपए निकालकर कुछ ही दूरी पर फेंक दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। शनिवार तक पुलिस ने पीड़ित को जांच के नाम पर अटकाते हुए मामला ही दर्ज नहीं किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती शिवपुरा ग्राम के असकर अली पुत्र इस्माइल खान ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने शुक्रवार को काका चौराहे पर स्थित पीएनबी की शाखा से 25 हजार रुपए की राशि निकाल कर अपने बैग में रख दी और बैंक से बाहर आकर बैग को बाइक की डिक्की में रखकर रवाना हो गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद वह हाईवे पर कुछ देर के लिए रुका तो उसने देखा कि डिक्की में रखा बैग पार हो गया है। वह वापस बैंक पहुंचा तथा आसपास पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लगा। कुछ देर बाद किसी व्यक्ति को वह बैग मिला। बैग से नकदी गायब थी तथा कागजात यथावत मिले। अपनी पीड़ा को लेकर पुलिस के पास भी गया आेर रिपोर्ट भी पेश की, लेकिन पुलिस वालों ने उसे जांच के नाम पर अटकाते हुए पीडि़त को समझाबुझा कर रवाना कर दिया।

पुलिस की कोशिश में कोई कमी नहीं है

इस तरह की वारदातों को लेकर पुलिस गंभीर है तथा रात्रि के साथ दिन में भी बैंकों सहित सार्वजनिक जगहों पर उपलब्ध जाब्ते से गश्त की जाती है। पीएनबी के बाहर जो नकदी से भरा बैग गायब हुआ है। उसमें चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने बैंक के साथ उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है तथा कुछ संदिग्धों पर भी नजर है। उम्मीद है कि चोर जल्दी ही पकड़ में आएंगे। -सवाईसिंह सोढ़ा, सीआई, पुलिस थाना, सोजत

पहले की चोरियों का भी नहीं खुला राज

शहर में बैंक के बाहर से लोगों के रुपए से भरे बैग अथवा थैला पार होने की कई घटनाएं हो चुकी है। मगर इनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

बिलाड़ा मोड सरहद में पाचुंडा खुर्द की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक छितरिया गांव में आयोजित भजन संध्या में भाग लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। संभवतया या तो उसका संतुलन बिगड़ने अथवा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसे गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई। शनिवार अलसुबह लोग जब उस मार्ग से गुजरने लगे तो वहां पर क्षतिग्रस्त बाइक व व्यक्ति का शव पड़ा देख पुलिस थाने में सूचना दी। एएसआई दलाराम मीणा ने बताया कि पाचुंडा खुर्द निवासी ताराराम पुत्र ढगलाराम मेघवाल जो शुक्रवार रात्रि छितरिया गांव से भजन संध्या में भाग लेकर वापस गांव आ रहा था। इस दौरान संभवतया उसका संतुलन बिगड़ जाने या किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर मृतक की बाइक क्षतिग्रस्त मिली है। शनिवार को सोजत अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा।

सोजत | सोजत रोड से सोजत आ रहे सवारी टेम्पो का टायर निकला बड़ा हादसा टला

सोजत | शुक्रवार दोपहर के समय  सोजत रोड से सोजत आ रहे सवारी टेम्पो का टायर निकल गया जिस से टेम्पो बिच सड़क पर अचानक टेढ़ा हो गया , आस पास कोई भी वाहन नही होने के कारण बड़ा हादसा टला , टेम्पो में लगभग 10 से 12 लोग मोजूद थे जो की सोजत रोड रलवे स्टेशन से सोजत के लिए सवार हुए थे लेकिन सियाट के आगे टेम्पो का चेसिस टूटने की वजह से चलते टेम्पो का टायर निकल गया | जिसके बाद पास मोजूद लोगो ने टेम्पो को बिच सडक से हटाया |

चौपड़ा में 181 विद्यार्थियों का जांचा स्वास्थ्य

गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा 181 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं 11 विद्यार्थियों को सोजत रोड रेफर किया गया।