News

सोजत से जोधपुर स्टेट हाईवे का अगले महीने निकलेगा टेंडर, 230 करोड़ की लागत से बनेगी 76 किमी सड़क

सोजत | सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनुस खान ने विधानसभा में सोजत से जोधपुर स्टेट हाइवे 58 पर 76 किमी हाईवे के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की घोषणा की है। 230 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाईवे को लेकर एडीबी ट्रेंच फर्स्ट में मार्च तक टैंडर निकाले जाएंगे। हाईवे निर्माण होने से सोजत, चाड़वास व धांगड़वास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इससे सोजत विधानसभा क्षेत्र व मारवाड़ जंक्शन के नागरिकों को सीधे जोधपुर जाने की अच्छी सुविधा मिलेगी। विधानसभा में स्टेट हाईवे की घोषणा करने पर विधायक संजना आगरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान का आभार व्यक्त किया है।

सोजत में फैक्ट्री से मेहंदी की बोरियां चोरी

शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मेहंदी की फैक्ट्री में मंगलवार रात्रि को चोरों ने सेंध लगाते हुए मेहंदी की बोरियां व कट्टा चुरा कर ले गए। इसी फैक्ट्री में पहले भी इसी तरह से चोर माल चुरा कर ले जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री संचालक विकास माली ने रिपोर्ट दी कि वह मंगलवार सायं कामकाज निपटा कर रात्रि में घर चले गए। लेकिन चोरों ने देर रात्रि में मौका पाकर फैक्ट्री के गोदाम का ताला तोड़ कर मेहंदी की बोरियां व कट्टे चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

सोजत विधायक ने विधानसभा में उठाया कॉलेज के अधूरे भवन निर्माण का मुद्दा

सोजत | सोजत के राजकीय कॉलेज के अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने और शैक्षणिक सुविधाओं को सुचारू करने को लेकर सोजत विधायक संजना अागरी ने विधानसभा में मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा में कहा कि सोजत सिटी का राजकीय कॉलेज वर्ष 2005-06 स्वीकृत हुआ था, जिसके भवन का निर्माण 2 करोड़ की लागत से करवाया गया। भवन के लिए जमीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास उपलब्ध खेल मैदान खसरा नंबर 4480 रकबा 8.95 हैक्टेयर में से 4.93 हैक्टेयर भूमि देने की सहमति हुई थी, लेकिन अभी तक कॉलेज को आवंटित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में तरमीम नहीं हुआ। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से कॉलेज को पेयजल कनेक्शन भी नहीं मिल पाया है। स्टूडेंट्स की प्यास बुझाने के लिए वैकल्पिक तौर पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जल संग्रहण के लिए हौज का निर्माण भी नहीं करवाया गया है। कॉलेज में प्रयोगशालाओं में भी कई कमियां है। इसके अलावा भी साइकिल स्टैंड व कैंटीन की सुविधा भी नहीं है। कॉलेज में पिछले लंबे समय से प्राचार्य व चपरासी का पद भी रिक्त चल रहा है, जिससे कॉलेज की व्यवस्थाएं भी बिगड़ रही है। कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी है।

40 साल से बने आशियाने तोड़ने के नोटिसों से खफा ग्रामीण कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे, न्याय मांगा

सोजत तहसील के खारिया सोढ़ा गांव में बरसों से बने आशियानों को तोड़ने के लिए लगातार दिए जा रहे नाेटिसों के खिलाफ पीड़ित परिवारों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे 40 साल से रह रहे हैं। उनके पास पुख्ता सबूत होने के बाद भी मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर उनको भयभीत किया जा रहा है।

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 साल से गरीब, मजदूर तथा कमजोर वर्ग के लोग अपने कच्चे-पक्के मकान तथा बाड़ा बनाकर वहां रहते थे। उनके पास इसके पर्याप्त सबूत भी है, मगर राजस्व अधिकारी तथा पटवारी ने कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आते हुए उनके मकानों को अतिक्रमण की श्रेणी में माना जा रहा है। उनको कई दिनों से नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बेसहारा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग उठाई

सोजत | शिवसेना राजस्थान शाखा सोजत के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ रहे बेसहारा मवेशियों की समस्या के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि शहर के मुख्य बाजार,चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हर जगह बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे कई जने चोटिल हो चुके हैं।