News

सोजत में होली व शीतला सप्तमी मेले पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

शहर के पुलिस थाने में शुक्रवार को शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी होली पर्व व शीतला सप्तमी मेले के साथ उर्स को लेकर नागरिकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में लोगों ने सार्वजनिक समस्याओं को भी मुखरता के साथ रखा। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा व सीआई सवाईसिंह सोढ़ा के सान्निध्य में आयोजित बैठक में धुलंडी मेले पर निकलने वाली गेरों के मार्ग के साथ शीतला सप्तमी मेले के लिए मेला चौक की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

प्रशासन का सहयोग कर बढ़ाए त्योहार की रौनक : चौधरी : इस मौके एसडीएम चौधरी ने कहा कि हर धर्म का त्योहार आपस में भाईचारे आेर प्रेम के साथ रहने का संदेश देता है। त्योहारों का आनंद बढ़ाने के लिए प्रशासन का शहर के आम नागरिकों का सहयोग मिलना जरूरी है। इससे त्योहार की रौनक बढ़ेगी।

बेसहारा मवेशियों से निजात की मांग : बैठक में लोगों ने कहा कि शहर में जगह-जगह बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा है। उन्होंने बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की मांग की।

बैठक में नागरिकों ने सार्वजनिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा

सोजत. सीएलजी बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्य।

15 सीसीटीवी कैमरे शुरू हो गए हैं, 10 और लगेंगे

बैठक में सीआई सोढ़ा ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सोजत नगर पालिका की आेर से अभी तक कस्बे के 15 सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसका कंट्रोल रूम सोजत पुलिस थाने में तैयार हो चुका है तथा पुलिस लगातार हर जगह कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रही है। त्योहार के दौरान विशेष रूप से पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम नजर रखेगी। त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अवांछनीय गतिविधियां करते पाया गया तो उसके साथ पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। आगामी प्लान में 10 आेर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार के हर मौके पर पुलिस का सहयोग करें, जिससे नगर की शांति व्यवस्था सुचारू रहें।

लोकायुक्त कोठारी 26 को सोजत में करेंगे जन सुनवाई

पाली | राज्य के लोकायुक्त एसएस कोठारी 26 फरवरी को सोजत स्थित पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वे सोमवार सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक आमजन की शिकायतें सुनेंगे।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने सोजत में की जनसुनवाई, कहा-अधिकारी बेवजह फाइल नहीं अटकाएं

सोजत | जनसुनवाई करते मंत्री चौधरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी। फोटो|भास्कर

सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं

केंद्रीय मंत्री व सांसद पीपी चौधरी ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार भवन में जनसुनवाई की। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी के साथ अपनी अपनी समस्याएं रखी। चौधरी ने प्रत्येक पंचायत में लगने वाली सोलर लाइटों का स्टेटस भी हासिल किया। चौधरी ने कहा कि कई बार लापरवाही के कारण लगभग डिस्पोजल के कगार पर खड़ी फाइल को अधिकारी उसे गंभीरता से नहीं लेते। इससे जनप्रतिनिधि लगातार उनके पास चक्कर काटते हैं तथा इससे सरकार का नकारात्मक वातावरण उनमें बनता है।

लोकसभा क्षेत्र के विकास में कोई राजनीति नहीं : चौधरी

इस मौके सांसद चौधरी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य है कि अपने लोकसभा क्षेत्र का हरसंभव विकास करना। इसी का परिणाम है कि करीब 400 किलोमीटर लंबे लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्षों के दौरान 7 हजार करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे स्वीकृत हुए हैं। इनमें से कुछ का काम तो चालू हो गया है और कुछ अभी शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कभी भी राजनीति को आडे नहीं आने दिया।

लोगों ने दिए ज्ञापन, मंत्री को बताई समस्याएं

बैठक के दौरान लोगों ने ज्ञापन सौंप कर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी बताई। इस दौरान सोजत के कई नागरिकों ने अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने की मांग की तो कई ने मंडला गांव में बजरी खनन को रोकने की मांग की।

मिसिंग लिंक व सोलर लाइटें बढ़ाने की उठी मांग

इस दौरान अधिकतर सरपंचों ने अपनी-अपनी पंचायतों में मिसिंग लिंक सड़कों को बनाने का मुद्दा उठाया तो कई ने पंचायत में सोलर लाइटों की संख्या बढ़ाने की मांग की। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, एसडीएम मुकेश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह धुरासनी, समाजसेवी कन्हैयालाल आेझा, पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम, सरपंच अचलाराम सीरवी, बस्तीमल परिहार, मोटाराम जाट, चेलाराम सीरवी, सोनी रूपा बेन, अर्जुनसिंह राठौड़, देवीसिंह जैतावत आदि उपस्थित थे।

स्वाइन फ्लू से मौतों के मामले में तीसरें स्थान पर पाली, पांच दिन में 1500 मरीजों को दी टेमीफ्लू की खुराक

जिले में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू के बाद अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग सोजत और पाली शहर में अब तक 1 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करने और करीब 1500 मरीजों को टेमीफ्लू खिलाने का दावा कर रहा है। जबकि हकीकत यह है कि जिले में पिछले 52 दिनों में 25 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और 6 की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट को देखे तो पॉजिटीव केस में पाली प्रदेश में 5वें स्थान पर है, वहीं मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर है। सोजत व पाली शहर में सर्वे शुरू होने के बाद अब विभाग की ओर से पूरे जिले में सर्वे कराया जाएगा। विभाग की माने तो प्रत्येक ब्लाक पर स्वाइन फ्लू को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

इधर, विभाग का स्कूल व कॉलेज प्रबंधन को निर्देश, बच्चों को करें जागरूक

इधर, इन हालातों से निपटने और लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एक और आदेश जारी किया गया है। इस आदेशों के तहत जिले के सभी स्कूलों और कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि बच्चों को प्रार्थना सभा व क्लास में इस बीमारी के बारे में बताए ताकि वे इसके लिए जागरूक हो और इस बीमारी से बचाव भी कर सके।

अब सभी उपखंडों पर सर्वे-स्क्रीनिंग : जिले में बिगड़ते हालात पर कंट्रोल के लिए अब जिले के प्रत्येक उपखंड स्तर पर सर्वे शुरू किया

शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सरकारी स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर पढाई करवाई जा रही है।

हाउसिंग बोर्ड सरकारी स्कूल में मास्क लगाकर पढते विद्यार्थी।

15 टीमों ने सोजत और पाली में की एक लाख लोगों की स्क्रीनिंग

चिकित्सा विभाग की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि जिले में सोजत और पाली शहर में इस सर्वे को शुरू किया गया। इसके लिए बनाई 15 टीमों ने सोजत शहर में जहां 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की। पाली शहर में 60 हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग करने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के रास, वोपारी, बामनियावास, बगड़ी नगर, धनला, बर और रोहट समेत पूर्व में जहां मरीज मिले थे। सर्वे करवाया गया।

52 दिनों में 212 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए, 1500 को टेमीफ्लू की खुराक

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 1 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक यानि 52 दिनों में 212 सैंपल चिकित्सा विभाग ने मेडिकल कॉलेज में भेजे हैं। वहीं डोर-टू-डोर सर्वे और अस्पताल में पहुंचे। मरीजों के अनुसार इतने ही दिनों में करीब 1500 मरीजों और फ्लू के संदिग्ध मरीजों को टेमीफ्लू खिलाई गई है।

बांगड़ अस्पताल में आने वाले मरीज और संदिग्ध 760 मरीजों को दी दवा

हाल ही में प्रदेश की टीम की ओर से हुए निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने संदिग्ध मरीजों को भी दवा देकर उनकी जांच के आदेश दिए गए थे। इसके बाद से लगभग एक महीने में बांगड़ अस्पताल में पहुंचे मरीज और फ्लू के संदिग्ध 760 से अधिक मरीजों को भी टेमीफ्लू दवा खिलाई गई।

पाली और सोजत शहर के बाद पूरे जिले में भी इस सर्वे को करवाने के लिए संबंधित बीसीएमओ को निर्देशित किया है। वहीं अधिकारियों को हिदायत भी दी है कि इसमें कोई लापरवाही न बरते नहीं तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. विकास मारवाल, डिप्टी सीएमएचओ, पाली

आंकड़ों में स्वाइन फ्लू की यह है हकीकत

जयपुर : पॉजिटीव: 658, मौतें: 29

जोधपुर : पॉजिटीव: 85, मौतें: 17

अलवर : पॉजिटीव: 36, मौतें: 5

अजमेर : पॉजिटीव: 28, मौतें: 6

पाली : पॉजिटीव: 25, मौतें: 6

आंकड़ों के अनुसार पॉजिटीव केस में 5 वें और मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर

यह आंकड़े चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक पाली में 25 लोगों को 1 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी और 6 की मौत।

स्वाइन फ्लू स्क्रीनिंग का पाली पैटर्न प्रदेश में लागू, इसी तर्ज पर होगा सर्वे

जिले में स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सा अधिकारी के साथ एक टीम बनाई है। इसमें नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी के अलावा एएनएम व जीएनएम स्टूडेंट को भी शामिल किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में अलर्ट होने के बाद इसी पैटर्न के आधार पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को सर्वे करने के लिए निर्देशित किया है।

पाली जिले में 3 माह में 100 करोड़ की लागत से लगेगी सोलर लाइटें, किसानों को सोलर पंप देंगे

पंचायत समिति सभागार में आयोजित देसूरी ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई को संबोधित करते हुए विधि एवं कानून केंद्रीय मंत्री पी.पी.चौधरी ने कहा कि जिले में 3 माह में 100 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा लगाने का लक्ष्य तैयार किया गया है। वहीं किसानों को 33 हजार करोड़ के सोलर उर्जा पम्प दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। इन योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले चार वर्षों से देश के विकास को बढ़ाया है। यही कारण है कि गांव से लगाकर ढाणी तक विकास कार्य हुए हैं। गुड़ा जाटान सरपंच ने विक्रमसिंह इंदा ने जनसुनवाई में प्रस्ताव रखा कि जनता जल योजना पंचायतों पर बोझ बन गई है। जिसके कारण विकास प्रभावित हो रहा है। चौधरी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की है। पंचायत समिति सदस्य प्रेमसिंह राजपुरोहित ने किसानों के लिए तारबंदी का मुद्दा उठाया तो भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत ने तारबंदी में 30 प्रतिशत किसानों का छूट देने का प्रस्ताव रखा।

सेंदड़ा| केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री ने रायपुर पंचायत समिति में ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ पाली लोकसभा की सोजत विधानसभा की 12 ग्राम पंचायतों के सरपंच,ग्राम सेवक, पंचायत समिति सदस्यों की बैठक ली। इस मौके चौधरी ने बताया कि इन 12 ग्राम पंचायतों सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सोलर लाइटें प्रदान की जा रही है। इन सोलर लाइटों को क्षेत्र के लिए सांसद कोष से राशि खर्च नहीं कर के निजी कंपनियों से यह फंड उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान शोभा चौहान, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनवालिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरेश यादव, पीएचईडी एईएन डीआर नौगिया, दलपतसिंह, कार्यवाहक विकास अधिकारी गिरीश जीरोता, उपप्रधान देवीसिंह आदि मौजूद थे।

जनसुनवाई में चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समाधान का दिया आश्वासन

देसूरी. पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री चौधरी।

बांधों की भराव क्षमता बढ़ाने की मांग

देसूरी. देसूरी सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि सेलीनाल बांध पिछले कई वर्षों से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है मगर उसकी भराव क्षमता कम होने के कारण कई महिनों तक पानी व्यर्थ बह जाता है। ऐसे में बांध में पानी की आवक को ध्यान मे रखकर इसकी भराव क्षमता को बढ़ाया जाए। जिससे किसानों को इस बांध से सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सके। दूदापुरा सरपंच सम्पतदास वैष्णव ने सेलीनाल बांध में किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग की। घाणेराव वार्डपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ने बताया कि घाणेराव पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जहां सभी पंचायतों को गौरव पथ के नाम 58 लाख की राशि दी। वहीं घाणेराव काे मात्र 30 लाख की राशि दी गई। इतना ही नहीं मेगा हाईवे मुंडारा तक ही बनाया जा रहा, जबकि उसका निर्माण देसूरी तक होना चाहिए था। इस दौरान राजेश मेवाड़ा एसडीएम, विक्रमसिंह राजपुरोहित विकास अधिकारी, खीमाराम चौधरी उपप्रधान आदि उपस्थित थे।

जनसुनवाई में पेयजल का मुद्दा छाया

रोहट| उपखंड क्षेत्र के खुंडावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को एसडीएम अजय की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान सरपंच सोहनसिंह परमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने खुंडावास को हेमावास बांध कमांड क्षेत्र में जोड़ने को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि वर्ष 1967-68 में खुंडावास हेमावास बांध कमांड क्षेत्र से जुड़ा हुआ था। वर्तमान में नहीं है। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की किश्तें नहीं आने, सड़क निर्माण करवाने आदि मुद्दों पर भी चर्चा के साथ एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच सहित सदाराम विश्नोई, भाणाराम हीरागर, बाबूखां मोयला, युसुफ खां मोयला, दलपतसिंह, थानसिंह, जबरसिंह आदि मौजूद थे। इसी तरह धोलेरिया शासन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र में एसडीएम अजय की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने की समस्या रखी।