सोजत में होली व शीतला सप्तमी मेले पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
शहर के पुलिस थाने में शुक्रवार को शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी होली पर्व व शीतला सप्तमी मेले के साथ उर्स को लेकर नागरिकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में लोगों ने सार्वजनिक समस्याओं को भी मुखरता के साथ रखा। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा व सीआई सवाईसिंह सोढ़ा के सान्निध्य में आयोजित बैठक में धुलंडी मेले पर निकलने वाली गेरों के मार्ग के साथ शीतला सप्तमी मेले के लिए मेला चौक की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
प्रशासन का सहयोग कर बढ़ाए त्योहार की रौनक : चौधरी : इस मौके एसडीएम चौधरी ने कहा कि हर धर्म का त्योहार आपस में भाईचारे आेर प्रेम के साथ रहने का संदेश देता है। त्योहारों का आनंद बढ़ाने के लिए प्रशासन का शहर के आम नागरिकों का सहयोग मिलना जरूरी है। इससे त्योहार की रौनक बढ़ेगी।
बेसहारा मवेशियों से निजात की मांग : बैठक में लोगों ने कहा कि शहर में जगह-जगह बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा है। उन्होंने बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की मांग की।
बैठक में नागरिकों ने सार्वजनिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा
सोजत. सीएलजी बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्य।
15 सीसीटीवी कैमरे शुरू हो गए हैं, 10 और लगेंगे
बैठक में सीआई सोढ़ा ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सोजत नगर पालिका की आेर से अभी तक कस्बे के 15 सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसका कंट्रोल रूम सोजत पुलिस थाने में तैयार हो चुका है तथा पुलिस लगातार हर जगह कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रही है। त्योहार के दौरान विशेष रूप से पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम नजर रखेगी। त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अवांछनीय गतिविधियां करते पाया गया तो उसके साथ पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। आगामी प्लान में 10 आेर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार के हर मौके पर पुलिस का सहयोग करें, जिससे नगर की शांति व्यवस्था सुचारू रहें।