News

सोजत में डीएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर चोरों ने मकान में लगाई सेंध, लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी

 

सोजत में इन दिनो चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। इस बार चोरों ने डीएसपी कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित दिल्ली दरवाजा की मुख्य सड़क पर एक बार फिर बंद मकान में सोमवार रात सेंध लगा दी। चोरों ने मकान के ताले तोड़ कर अंदर घूसे आेर कमरे का ताला तोड़ अलमारियों में रखे करीब 20 तौले सोने के आभूषण व करीब 2 किलो चांदी के जेवरातों के साथ करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। घटना के वक्त परिवार वाले सोमवार सायं मकान का ताला लगाकर अपने पैतृक निवास बेरे पर गए हुए थे। सुबह जब घर वाले वापस आए तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमारी में रखे करीब 20 तौले सोने के आभूषण व करीब 2 किलो चांदी के जेवरातों के साथ करीब 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिए। सूचना मिलते ही सोजत नगर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान व डीएसपी भोमाराम के साथ सीआई सवाईसिंह सोढ़ा मौके पर पहुंचे आेर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

20 तोले सोने के आभूषण व 2 किलो चांदी व नकदी चोरी

दिल्ली दरवाजा रोड़ पर तीन माह में दूसरी बड़ी वारदात

इसी रोड़ पर करीब 3 माह पूर्व चोरी का वारदात का शिकार हुए इस मकान से कुछ ही दूरी पर एक यश वुडन के नाम से एक फर्नीचर की दुकान हैं, यहां पर भी चोरों ने मुख्य चौराहे पर आई हुई इस दुकान से रात्रि में ताला तोड़ कर 6 लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी। जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चला। यहां पर पुलिस की कमजोर गश्त व रात्रि में पुलिस कर्मियों की बराबर तैनातगी नहीं होने के कारण सोमवार रात्रि मैन रोड़ पर स्थित दिनेश माली के मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया आेर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे और कमरे की अलमारी में रखे 5 तौले सोने का बोर, 5 तौले का हार (तेडिया), ढाई तौले सोने के झूमर व तीन तौले सोने के भुजबंद व सोने की अंगूठियों सहित करीब 20 तौला सोने के जेवरात चुरा ले गए, इतना ही नहीं चोरों ने करीब 2 किलो चांदी व अलमारी में रखी 50 हजार रुपयों की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।

मंथर गति से चल रहा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य, बाजार में गड्‌ढे, व्यापारी परेशान

सोजत रोड | सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य निर्माणाधीन स्टेट हाइवे के किनारों पर सुरक्षा के लिए नहीं लगा रखे रेडियम।

खतरनाक घुमाव को भी नहीं किया कम

सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच नेहरा बेड़ा मार्ग के समीप,कोयटा मोड व सोजत रोड के नेहरू उद्यान के पास खतरनाक घुमाव है।जहां पूर्व में कई हादसे होकर वाहन चालक अपनी जान तक गंवा चूके है।स्टेट हाइवे निर्माण के समय इन सड़क के घुमाव को कम करने की मांग उठी थी। अभी तक इन घुमाव को कम करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एेसे में इन मोड पर दुर्घटना का खतरा पूर्व की तरह मंडराता रहेगा।

एक तरफ चलना वाहनों की मजबूरी

सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच इतने गड्ढे है कि वाहन चालक एक तरफ अपने वाहन चलाने को मजबूर है।फिर भी गड्ढो से नहीं बच पाते।निर्माण कार्य जारी है बावजूद इसके इन गड्ढो में अस्थाई रूप से कंकरीट या मिट्टी डाल कर भरने की तरफ विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

पाली | सैफ और सोनाक्षी के बाद जिया रे… फेम नीति मोहन एलबम शूट करने आ रही पाली

बॉलीवुड के निर्माताओं के बीच पाली एक बार फिर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है। सैफ अली, जोया खान व सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म कप्तान की शूटिंग के बाद सिंगर नीति मोहन भी अपना वीडियो एलबम शूट करने के लिए रोहट आ रही है। ऑस्कर विजेता एआर रहमान की धुनों पर जिया रे… गीत से फेमस हुई नीति यहां के ऐतिहासिक विरासत व प्राकृतिक खूबसूरती के बीच अपनी अदाएं बिखेरता एलबम शूट करेंगी। “प्यार महंगा है’, “सांवरे’, “आंसू के दिए’, “चाय चाय’ व “मन मर्जिया’ एलबम दे चुकी नीति, यानी गौतम और अरमान मलिक सहित कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है। यहां शूट होने जा रहे एलबम में भी उनके साथ कई अभिनेता होंगे।

सत्तर के दशक से शुरू हुआ बॉलीवुड का सिलसिला : बालीवुड फिल्मों की यहां शूटिंग का सिलसिला 70 के दशक में रामकुमार बोहरा की फिल्म “बिजली’ से हुआ था। अभिनेता धीरज व अभिनेत्री स्नेहलता के साथ कई कलाकार रोहट आए थे। 90 के दशक में उपासन खोंसला व परीक्षित साहनी की अभिनीत “मीरा के गिरधर’ की शूटिंग घाणेराव के आसपास हुई थी। विक्की राणावत के निर्देशन में शक्ति कपूर व रणजीत जैसे कलाकारों की फिल्म “ज्वाला डाकू’ की शूटिंग सोजत के आसपास ही हुई।

 

आर्यन बब्बर की प्रथम फिल्म “अब के बरस’ रोहट में शूट हुई, तो केसी बोकाडिय़ा ने अपनी फिल्म “डर्टी पॉलीटिक्स’ की भी शूटिंग जिले में की थी।

सलमान और दीपिका भी कर चुके जिले की तारीफ

यहां के प्राकृतिक पसराव, स्थापत्य कला वन्य जीव, झील झरने, और पहाड़ों के बीच खिलता जनजीवन को कई बॉलीवुड स्टार ने बेमिसाल बताया है। 90 के दशक में पाली आए शशी कपूर ने यहां के कुदरती सुकून की तारीफ की थी। सलमान खान जवाई क्षेत्र को हिंदी फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं से भरपूर बताया था। रणकपुर को निहारने के बाद दीपिका पादुकोण ने भी अद‌्भुत स्थापत्य करार दिया। ट्रेवलर मैगजीन के लिए फिल्म स्टार निमरत कौर ने यहां के जवाई क्षेत्र में कवर फोटो शूट किया था।

पाली का सेट लगाया कमालिस्तान स्टूडियो में

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’ में पाली के रेलवे स्टेशन का सेट कमालिस्तान स्टूडियो में लगाया। यहां से जुड़ाव के चलते कई फिल्मों की शूटिंग की। थियेटर संस्कृति का माहौल व ब्रांडिंग से बॉलीवुड की राैनक और बढेगी।

– मोहनसिंह राठौड़, फिल्मकार

बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में जगह बना रहा है पाली

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों की पाली में शूटिंग हुई है। जल्द ही सिंगर नीति मोहन अपने एलबम के लिए अपने क्रू के साथ यहां आएगी। इससे पाली की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को नई पहचान मिलती है।

– सिद्धार्थसिंह, रोहटगढ़

हॉलीवुड भी पहुंचा पाली

अपने खूबसूरत सेट डिजाइन के लिए मशहूर हॉलीवुड निर्देशक वैज़ एंडरसन ने “दार्जलिंग एक्सप्रेस’ की शूटिंग रोहट के पास स्थित गांवों में की थी। ओवेन विल्सन, बिल मोरे व एड्रियन ब्रांडी जैसे दिग्गज स्टार यहां आए थे। हॉलीवुड अभिनेत्री सेम सेल ने एक मैगजीन के लिए फोटा शूट भी रोहट के पास स्थित मिहिर गढ़ मेंं किया।

सोजत में 28 को खुला रहेगा बाजार सोजत| होली पर्व को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए सोजत किराणा व अनाज…

सोजत| होली पर्व को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए सोजत किराणा व अनाज व्यापार संघ द्वारा प्रतिमाह 28 तारीख को होने वाला मासिक अवकाश इस बार नहीं होगा। 28 फरवरी को आम दिनों की तरह किराणा व अनाज की दुकानें खुली रहेगी।

राज्य सरकार की रोक के बाद भी शहर में लगा जैव ईंधन पंप, प्रशासन बेखबर

राज्य में नए जैव ईंधन (बायोडीजल बी-100) के पंप खोलने और इसकी बिक्री पर रोक के बावजूद शहर में जैव ईंधन पंप लगा है। बताया जाता है कि ईंधन पंप को खोलने को लेकर संचालक ने न तो प्रशासनिक स्तर पर कोई स्वीकृति ली और न ही रसद विभाग को इसकी जानकारी है। बायोफ्यूल प्राधिकरण पदेन उप शासन सचिव सीईओ एवं परियोजना निदेशक सुरेंद्रसिंह राठौड़ के आदेशानुसार सभी कलेक्टर्स को जैव ईंधन (बायोडीजल बी-100) के नाम से पंप खोलकर जैव ईंधन की सीधी बिक्री के संबंध में रोक लगाई है। साथ ही संबंधित कलेक्टर्स को इसकी पालना के निर्देश भी जारी हुए हैं। इसके बाद भी शहर के आकेली नहर के निकट जैव ईंधन पंप लगा रखा है। हालांकि इस संबंध में पंप संचालक का कहना है कि फ्लेस प्वाइंट 93 से ऊपर के पंप को संचालन के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होती है। यह गजट ऑफ इंडिया की 29 जून 2017 का नोटिफिकेशन है। पंप का संचालन नियमों के अनुरूप ही किया जा रहा है।

डीजल पंप पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को लेकर लगाई थी रोक : बायोडीजल पंप के संचालन के मामले में बीते वर्ष कलेक्टर भीलवाड़ा, राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन समेत कई पक्षों ने बायोफ्यूल प्राधिकरण पदेन उप शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में बायोफ्यूल की बिक्री पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके कई जगहों पर बायोफ्यूल पंप संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर सीईओ सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने 10 अप्रैल 2017 के आदेश के अनुसार गत 18 फरवरी को राज्य के सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं। हकीकत यह है कि बायोडीजल से आम डीजल से 4 से 5 रुपए सस्ता पड़ता है, यह हानिकारक भी नहीं है।

आलाधिकारियों के निर्देश के बाद भी बंद कराने के प्रति गंभीर नहीं

सोजतरोड पर हाइवे पर नहर के पास बना अवैद्य जैव ईंधन पंप।

बायोडीजल पंप को लेकर नहीं दी है परमिशन

आकेली नहर के निकट बायोडीजल पंप की परमिशन नहीं दी है। ऐसी फाइल भी नहीं आई है। अगर ऐसा है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – रामनारायण चौधरी, एक्सईएन, जलसंसाधन विभाग, पाली

एडीएम व रसद विभाग के अधिकारी का फोन नो रिप्लाई

बायोडीजल पंप की स्वीकृति के मामले में एडीएम भागीरथ विश्नोई व रसद विभाग के अधिकारी उदयभान चारण को कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नो रिप्लाई रहा।

नियमानुसार ही पंप संचालित किया जा रहा है

सरकार ने बायोडीजल पंप को लेकर 29 जून 2017 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर रखा है। इसके बाद किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो रखा है। इस नोटिफिकेशन में सेक्शन 11 में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि 93 डिग्री सेल्सियस से अधिक प्लेस प्वाइंट के पंप को लेकर किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं है। ऐसे पंप के संचालन में जिलास्तर पर किसी भी प्रकार की स्वीकृति लेना आवश्यक नहीं है, जबकि हमने विधिक माप विज्ञान अधिकारी से सत्यापन भी करवा रखा है। – रामसिंह शेखावत व धर्मेंद्रसिंह राठौड़, बायोडीजल पंप संचालक, पाली