सोजत| वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण इस महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार सहित राजपत्रित अवकाश के दिन भी आरटीओ अॉफिस खुले रहेंगे। कैश काउंटर सहित कर संग्रहण, लाइसेंस जारी करने और विभिन्न प्रकार के शुल्क प्राप्ति सहित सभी कार्य होंगे।
सोजत | फोरलेन हाईवे स्थित चंडावल ग्राम सरहद में गत 25 फरवरी को बाइक पर बैठी विवाहिता का अचानक संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिरने से घायल हो गई थी। विवाहिता की रविवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के शव परिवार को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि गत 25 फरवरी को चंडावल ग्राम के पास बाइक पर पीछे बैठी चांदपोल गेट निवासी विवाहिता सीता प|ी चंपालाल सरगरा का संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिर गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे यहां से उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर कर दिया था, जिसकी सोमवार को जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सोजत | गंगा पेट्रोल पंप के पास पड़े क्रोसिंग कट पर पिछले तिन दिनों में हुए दो एक्सीडेंट शनिवार रात 10 बजे रोड क्रॉस क्र रही कार को तेज़ रफ्तार में आरही पिकअप ने टक्कर मार दी जिस की वजह से कार आगे से पूर्ण शतिग्रस्त हो गयी टक्कर आगे से होने की वजह से अन्दर मोजूद लोगो को किसी भी प्रकार की चोट नही आई टक्कर के बाद पिकअप सवार वहा से फरार हो गया , जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार को रोड से हटाया गया व् रिपोर्ट दर्ज की गयी |
साथ ही इसके २ दिन पहले इसी स्थान पे दो ट्रक्स की टक्कर हुई थी जिसकी वजह ये बताई जारही हे की ओवर टेक के समय आगे वाले ट्रक को अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे आ रहे ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमे पीछे से टक्कर होने वाले ट्रक का पूरा केबिन पूरा शतिग्रस्त हो गया था जिसमे ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की कोई चोटे नही आई
सोजत | शहर के हाडिय़ा कुआं निवासी एक महिला के करीब सप्ताह भर पूर्व आग से झुलस जाने के बाद जोधपुर में जेरे इलाज शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलते ही सोजत पुलिस जोधपुर पहुंची आेर परिजनों के आग्रह के बाद बिना किसी कार्यवाही के शव सुपुर्द कर दिया। एएसआई जगदीश नायक ने बताया कि गत 20 फरवरी को हाडिय़ा कुआं निवासी विवाहिता शोभा 45 प|ी कानपुरी गोस्वामी जो दोपहर में पानी गर्म करते वक्त अचानक चक्कर आ जाने से गैस पर गिर पड़ी। जिससे वह काफी मात्रा में झुलस गई। तुरंत ही उसे सोजत अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेन्टर पर रैफर कर दिया गया। शनिवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जेरे इलाज उसने दम तोड़ दिया।
सोजत | नगर सहित क्षेत्र के प्रमुख शीतला माता मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका में मेला व सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेले के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा के बाद सामूहिक निर्णय लिए गए। समिति के अध्यक्ष पार्षद विकास टांक, रामअवतार भाटी, रामनिवास, दुर्गाराम, भाग्य रेखा व टोनू चौहान आदि सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मेले में दुकानों के संचालक पालिका प्रशासन द्वारा की गई लाइनिंग के आगे नहीं बढ़ सकेंगे। मेले के संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। बैठक में सभी संभागियों ने मेले के संचालन के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।