News

सोजत में मेहंदी व्यवसायी ने सरेंडर की 18 लाख की आय


सोजत. इस मकान में हुई आयकर विभाग की कार्रवाई।

सोजत. मकान के बाहर खड़े आयकर विभाग के अधिकारियों के वाहन।

सोजत में मेहंदी व चूना भट्टा व्यवसायी ने आयकर विभाग को 18 लाख की आय टैक्स के लिए समर्पित की है। वहीं शिवगंज में एक साड़ी व्यवसायी ने 13 लाख रुपए की अतिरिक्त आय समर्पित की है। बुधवार को इन्कम टैक्स विभाग की टीम ने दोनों व्यापारियों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। जानकारी के अनुसार दोनों ने ही नोटबंदी के दौरान बैंकों में राशि जमा करवाई थी जिनका विवरण पेश नहीं कर पाए थे। अधिकृत जानकारी के अनुसार सोजत में मेहंदी व्यवसायी का चूना भट्टा कारोबार है। पिछले साल तक व्यवसायी का एक शराब का ठेका भी था। नोटबंदी के दौरान जमा करवाई राशि को लेकर आयकर विभाग की नजर थी। बुधवार को कार्रवाई के दौरान टीम ने व्यवसायी के यहां फाइलें खंगाली। उनके सीए ने बड़ी राशि का हिसाब पेश कर दिया। इसके बावजूद बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन सहित अन्य मामलों में खर्च राशि का वे हिसाब नहीं दे पाए। जांच के बाद करीब 18 लाख रुपए की अाय कर योग्य पाए जाने पर समर्पित की गई। ऐसा ही मामला शिवगंज में साड़ी व्यवसायी के यहां निकला। टीम ने दो दिन तक व्यवसायी की फाइलें खंगाली। साड़ी व्यवसायी ने 13 लाख रुपए की आय समर्पित की।

जिले में चार स्टेट हाईवे टोल से मुक्त, रोहट व मारवाड़ जंक्शन में कॉलेज खोलने की घोषणा

12 फरवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से पेश किए बजट में पाली जिले को कुछ खास नहीं मिला था। सोजत विधानसभा के रायपुर में कॉलेज खोलने की घोषणा जरूर हुई थी, लेकिन बाकी पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई नई घोषणा भी बजट में नहीं थी। इसके बाद खाली हाथ रहे पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने अपने-अपने हिसाब से मुख्यमंत्री पर दबाव बनाया। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की नाराजगी की दुहाई दी। इसका परिणाम मंगलवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर बहस के जवाब में सीएम की घोषणाओं में देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने पाली विधानसभा के रोहट तथा मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की। इस साल नए शिक्षा सत्र से रोहट व मारवाड़ जंक्शन के कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के साथ शिक्षण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नया कॉलेज भवन बनने तक किसी दूसरी सरकारी इमारत में कॉलेज शुरू होगा।

मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर के रेफरल अस्पताल में 20 और बेड बढ़ाते हुए इस अस्पताल की क्षमता 50 बेड की कर दी। अब तक यह 30 बेड वाला अस्पताल था। जवाई बांध का मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए बाली, रानी व देसूरी के 222 गांवों को जवाई पेयजल योजना से जोड़ने के लिए हालांकि 476 करोड़ रुपए की जरूरत है। मगर इस साल में इस योजना पर खर्च करने के लिए सीएम ने 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

जिला मुख्यालय पर भी महिला पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी

रोहट. कॉलेज खुलने की घोषणा के बाद खुशी व्यक्त करते कस्बेवासी।

रोहट में कॉलेज खोलने की घोषणा पर छोड़े पटाखे

रोहट | बाजार रोड पर मंगलवार को रोहट में कॉलेज खोलने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं, छात्रों तथा ग्रामीणों ने पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई। विदित रहे गत पांच वर्षों से भी अधिक समय से रोहट में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थी संगठनों, सामाजिक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए। परंतु हाल ही के बजट में कॉलेज की घोषणा नहीं होने से मायूसी छा गई थी। इस मौके पर रोहट प्रधान रश्मिसिंह,पूर्व सरपंच सिद्धार्थसिंह रोहटगढ़, जिला परिषद सदस्य केसरसिंह परिहार, एडवोकेट राजेंद्र पटेल, एबीवीपी के सुनिल विश्नोई, भाजयुमो अध्यक्ष ओमाराम बंजारा, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष दिनेश सामरिया, भाजयुमो के गोपाल भाटी, भाजपा मजदूर मोर्चा के प्रतापराम आचार्य, श्रवण पटेल, सरपंच कलाली सरदारराम बंजारा, सरपंच सिणगारी चैनाराम आदि ने खुशी जताई।

सोजत शहर में शीतला माता का मुख्य मेला कल

कस्बे में शीतला माता का मुख्य मेला गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ भरेगा। पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर नगर पालिका की आेर से सभी गेर दलों का स्वागत कर उन्हें ध्वज सौंपा जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका की आेर से माकूल इंतजाम किए गए हैं।

पहले 600 वोटों से हारे रामपाल बावरी सांडिया ग्राम पंचायत के उप चुनाव में 616 मतों से सरपंच निर्वाचित

सांडिया ग्राम पंचायत में आज सोमवार को सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में रामपाल बावरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मण मकवाना को 616 मतों से पराजित कर सरपंच पद पर निर्वाचित हो गए हैं। ज्ञातव्य है कि गत दिनों सांडिया सरपंच गैनाराम पंवार के आकस्मिक निधन हो जाने पर सरपंच पद रिक्त हो गया था। सांडिया गांव की सरपंच सीट अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित थी। उसी सरपंच पद के लिए सोमवार को उपचुनाव हुआ। उपचुनाव को लेकर आज सोमवार सवेरे से सांडिया गांव के मतदाताओं ने मतदान के लिए खासा उत्साह दिखाया। सांडिया ग्राम पंचायत के 4 बूथों पर कुल 1888 लोगों ने निर्धारित समय तक अपने मताधिकार का शांतिपूर्ण प्रयोग किया। मतगणना के बाद सरपंच पद के प्रत्याशी रामपाल बावरी को 616 मतों से विजयी घोषित कर निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया। रामपाल बावरी ने कुल 1222 मत प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर लक्ष्मण मकवाना रहे, जिन्हें 606 वोट मिले। रामपाल बावरी ने गत 2015 के सरपंच चुनाव भी लड़ा था। इसमें वो 6 सौ मतों से हार कर दूसरे नंबर पर रहे थे। चुनाव हारने तथा दूसरे स्थान पर रहने से रामपाल बावरी के प्रति ग्रामीणों में सहानुभूति के चलते दूसरे बार सरपंच पद पर निर्वाचित हो गए।

चंडावल नगर. सांडिया में हुए उपचुनाव में विजेता ने निकाला जुलूस।

 

मंदिर में मत्था टेका

सांडिया सरपंच उपचुनाव में सरपंच बने रामपाल बावरी के सरपंच निर्वाचित होते ही उनके समर्थक ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए ढोल नगाड़ों ने स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया तथा विजयी जुलूस निकाला गया। सरपंच बनते ही रामपाल बावरी सबसे पहले गांव स्थित केशरिया कंवर मंदिर पहुंचकर मत्था टेक पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।

झूठी अफवाह फैलाने की बात पर परिजनों व अध्यापक में तकरार

सोजत रोड| कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह कुछ लोगों ने विद्यालय की एक छात्रा के भाग जाने की अफवाह विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा फैलाएं जाने की जानकारी पर विद्यालय पहुंच अध्यापक की धुनाई कर दी। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में परस्पर मामला दर्ज करवाया गया।