News

सोजत में निशुल्क हड्डी घनत्व व रक्तदान समूह जांच शिविर

सोजत | भारत विकास परिषद शाखा सोजत के तत्वावधान में रविवार को बस स्टैंड स्थित शांतिमल मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट पुस्तकालय में निशुल्क रक्तदान समूह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद के सदस्यों ने बताया कि शिविर में लोगों के हड्डी घनत्व व रक्तदान समूह जांच निशुल्क की जाएगी। जिसका समय सुबह 10 से सायं 4 बजे तक रहेगा।

LIVE: फ्रांस के साथ 14 समझौते, PM मोदी बोले- जमीन से आसमान तक मिलकर कर रहे काम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन के दौरे पर भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में 14 अहम समझौते किए. ये समझौते रेलवे, शहरी विकास, रक्षी, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में किए गए.

पीएम मोदी ने क्या कहा

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम सिर्फ दो सशक्त स्वतंत्र देशों और दो विविधतापूर्ण लोकतंत्रों के ही नेता नहीं हैं, हम दो समृद्ध और समर्थ विरासतों के उत्तराधिकारी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमारी (भारत-फ्रांस) रणनीतिक भागीदारी भले ही 20 साल पुरानी हो, हमाले देशों और हमारी सभ्यताओं की आध्यात्मिक साझेदारी सदियों लंबी है.’

साझा प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ये भी कहा कि जमीन से आसमान तक कोई ऐसा विषय नहीं है जिसमें भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम ना कर रहे हों.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष और उच्च तकनीक में भारत और फ्रांस के द्विपक्षीय सहयोग का इतिहास बहुत लंबा है. सरकार किसी की भी हो, हमारे संबंधों का ग्राफ सिर्फ और सिर्फ ऊंचा ही जाता है.’

इसके आगे पीएम मोदी ने बताया, ‘आज हमारी सेनाओं के बीच पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट के समझौते हुआ है. इसे मैं हमारे घनिष्ठ रक्षा सहयोग के इतिहास में एक स्वर्णिम कदम मानता हूं.

पीपुल-टू पीपुल कनेक्शन

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे युवा एक दूसरे के देश को जानें, एक दूसरे के देश को देखें, समझें, काम करें, ताकि हमारे संबंधों के लिए हजारों उच्चायुक्त तैयार हों. इसलिए, आज हमने दो महत्वपूर्ण समझौते किए हैं.’

इनमें एक समझौता एक दूसरे की शिक्षा योग्यताओं को मान्यता देने का है और

दूसरा माइग्रेशन और मोबिलिटी साझेदारी को गति देना है. ये दोनों समझौते हमारे देशवासियों के, हमारे युवाओं के बीच करीबी संबंधों का खाका तैयार करेंगे.’

इससे पहले, फ्रेंच राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचने के बाद राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड भी साथ रहीं. राजघाट पर बापू को नमन करने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इसके बाद मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.

गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले शनिवार सुबह इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

राजकीय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा परिवहन विभाग कर संग्रहण का कार्य होगा, ई-ग्रास से जमा होगा पेमेंट

 

वित्तीय वर्ष में टारगेट पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने अभी से कमर कस ली है। इसके लिए राजकीय अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण ने बताया कि वाहनों की कर वसूली ई-ग्रास के माध्यम से ई-बैंकिंग व ई-ग्रास के माध्यम से राशि जमा कराने के लिए चालान विभाग के अधिकृत काउंटर्स पर तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वाहन स्वामी अधिकृत बैंक शाखा में जाकर जमा करा सकें। इसके अलावा वाहन साफ्टवेयर के जरिए काउंटर पर 5 हजार से अधिक की राशि का कर भी जमा कराई जा सकेगी। उन्‍होंने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए बांगड़ सीमेंट, रास, उप परिवहन कार्यालय, सुमेरपुर व सोजत में अतिरिक्त काउंटर पर ई-ग्रास के माध्यम से राशि जमा कराने के लिए चालान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा पाली स्थित प्रादेशिक परिहवन कार्यालय में स्थित कैश काउंटर के माध्यम से भी वाहन स्वामी कर जमा करवा सकेंगे।

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन की तकनीकी खामियां विधानसभा में बताई विधायक संजना आगरी ने

सोजत विधायक संजना आगरी में विधानसभा में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन में तकनीकी खामियों को लेकर शुक्रवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा जो नक्शा रोडमेप डिजाइन बनाया गया उसे मौके पर जाकर बनाया होता तो आज शहरों और गांवों के मध्य भाग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों का आवागमन नहीं होता। ग्रामीणों की मांग पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने 61 करोड़ का संशोधित बजट पेश किया जिससे सोजत विधानसभा क्षेत्र के रायपुर, बासिया, पिपलिया, चंडावल, सांडिया, सोजत शहर, बागावास आदि स्थानों पर सर्विस रोड्स, चार रास्ते पर सर्किल आदि करने थे लेकिन वे अधूरे पड़े है इसके बावजूद टोल लिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण सोजत दो भागों में बंट गया है। एक ओर आबादी तो दूसरी और न्यायालय भवन, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, अधिकांश समाजों के छात्रावास, सरकारी रेजीडेंशियल क्वाटर्स, खेल मैदान आदि आए हुए है। उन्होंने सोजत, निंबली, नाडी विश्वकर्मा मंदिर के सामने फ्लाईओवर का निर्माण जाडन की तरह करने की मांग की।

सोजत बस स्टैंड से महिला के गले से सोने की कंठी चोरी

सोजत | शहर के बस स्टैंड पर चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बस में चढ़ते समय एक महिला के गले से दो तौले सोने की कंठी पार कर ली। सीट पर बैठने के बाद जब महिला का ध्यान गले पर गया तो उसकी कंठी गायब थी। इस पर महिला घबरा गई व लोगों को अपनी आपबीती बताई। लोगों ने भी चोरों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले। घटना गुरुवार की है। इसकी रिपोर्ट लेकर महिला थाने में भी गई, लेकिन मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया।

चोरों ने महिला दिवस पर भीड़ का उठाया फायदा : गुरूवार को महिला दिवस होने पर बसों में निशुल्क यात्रा के दौरान महिलाओं की भीड़ अधिक थी। इसी का चोरों ने फायदा उठाया।