रामनवमी के अवसर पर रविवार को भोलावणी (गणगौर मेला ) आयोजित किया गया | इस मोके पर मेला मैदान में ढोल – ढमाको के साथ शिव – पार्वती के रूप में गणगौर ईशर की प्रतिमाए मेले में पहुची , इस दोरान मेले में शिव पार्वती के दर्शनाथ सेकड़ो नागरिक पहुचे | इसके बाद में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणगौर – ईशर के फेरे सम्पन्न करवाए गए | जिसके बाद सभी गणगौर ईशर ढोल – ढमाको की साथ राजपोल गेट पहुचे | जहा पर नगर पालिका की और से इन सभी का स्वागत किया गया | साथ ही रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा .
सरकारी स्कूलो में 5 वी , 8 वी व् 10 वी बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को रिजल्ट आने से पहले अगली कक्षा में अस्थाई प्रवेश दे शिक्षण शुरू किया जाएगा | वही निजी स्कूलो के छात्रों को भी परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट घोषित होने से पहले ही सरकारी स्कूलो में अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा |
अमेरिका में 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराकर चुनाव में इस्तेमाल करने का खुलासा होने के बाद भारतीय राजनीति में बवाल मचा हुआ है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ‘2019 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस डेटा चोरी की आरोपी रिसर्च फर्म कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं ले रही है.’इस बहस के बीच सवाल उठता है कि क्या वाकई में चोरी हुए डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है? तो जवाब है हां. आपके फेसबुक से चोरी हुए डेटा का इस्तेमाल कई तरह से हो सकता है.इस बारे में एनालिटिका के सीईओ ने बताया था कि कंपनी फेसबुक से चुराए हुए यूजर्स के डेटा से साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग करती है. इसके जरिये क्लाइंट के समर्थन में जानकारी प्लांट तो होती ही है. बल्कि विरोधी के खिलाफ भी आसानी से गलत सूचनाएं प्लांट करती है.
चुनावों में इसका असर यह होता है कि ज्यादातर जनमत बदल जाता है. गलत जानकारियां पाकर लोग अपना मत बदल देते हैं. भारत की बात की जाए तो यहां 20 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर लोग 18 से 35 की उम्र के लोग हैं, जो राजनीतिक दलों द्वारा फैलाई गई गलत जानकारी को सच समझकर राय बना लेते हैं.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का आरोप है कि 2014 से भाजपा ओवलेन बिजनेस इंटेलीजेंस कंपनी की सेवाएं ले रही है. वह वही कंपनी है. इसे भाजपा के सहयोगी जदयू सांसद केसी त्यागी के बेटे चलते हैं. 2009 में राजनाथ सिंह भी इसकी सेवा ले चुके हैं.भारत के अलावा अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया का दावा है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने अमेरिका में 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल कर ट्रम्प को जिताने में मदद की थी.
यही नहीं, इस कंपनी ने अमेरिका, ब्रिटेन, द. कोरिया समेत पांच देशों में डेटा चोरी से जुड़े मामले सामने आए हैं.
फेसबुक को-फाउंडर और सीईओ मार्क जगरबर्ग ने लगभग एक दिन में 6.06 बिलियन डॉलर गंवा दिया है. सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक 2016 अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन के समय विवादों में रहा है. इसकी वजह फेसबुक डेटा चोरी है.
खबर आई है कि पॉलीटिकल डेटा ऐनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका ने 2016 अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन के वक्त 50 मिलियन यूजर्स का डेटा हैक करके उससे छेड़छाड़ की थी. अब डेटा ब्रीच का असर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के नेट वर्थ पर भी दिख रहा है.
सोमवार को सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का शेयर 7 फीसदी तक लुढ़क गया. इसकी वजह वो रिपोर्ट है जिसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन कंस्लटेंट फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका ने अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन को प्रभावित करने के लिए फेसबुक के 50 मिलियन यूजर्स के डेटा के साथ छेड़छाड़ की है.
गौरतलब है कि 2014 के बाद से फेसबुक के लिए एक दिन में यह सबसे बड़ा नुकसान है. मार्क जकरबर्ग फेसबुक में 40 करोड़ फेसबुक शेयर के साथ हैं जिसकी वैल्यू 68.5 बिलियन डॉलर है. मार्क जकरबर्ग की बात करें तो उन्होंने इस वजह से लगभग 6.06 बिलियन डॉलर गंवाए हैं.
एक दिन में गंवाए गए 6.06 बिलियन डॉलर के बावजूद भी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ब्लूमबर्ग की अरबति की लिस्ट में जेफ बेजोस, बिल गेट्स, वारेन बफेट के बाद जकरबर्ग ही हैं.
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अमेरिकी सेनेटर रॉन विडेन ने मार्क जकरबर्ग को एक लिस्ट दी है जिसमें फेसबुक डेटा ब्रीच से जुड़े कई सवाल हैं जिनके जवाब 13 अप्रैल तक मांगे गए हैं.
इस मामले पर सोमवार को सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कहा है कि वो डिजिटल फॉरेंसिक कंपनी के साथ कैंब्रिज ऐनालिटिका का ऑडिट करके ये पता लगाएगी कि क्या उस कंपनी के पास अभी भी फेसबुक डेटा की कॉपी है या नहीं.
फेसबुक ने बयान में कहा है, ‘अगर ये डेटा अभी भी है तो ये फेसबुक की पॉलिसी का उल्लंघन होगा और यह हम किसी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह ग्रुप के बीच किए गए भरोसे को तोड़ने जैसा है’
फेसबुक ने इस मामले की जांच के लिए डिजिटल फॉरेंसिक फर्म स्ट्रोज फ्रीडबर्ग को रखा है जो कैंब्रिज ऐनालिटिका का ऑडिट करेगी. इसके लिए कैंब्रिज ऐनालिटिका ने हामी भरी की है वो इस जांच में पूरी तरह सहयोग करेगी और वो डेटा की जांच के लिए अपने सर्वर का ऐक्सेस देगी.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की खातिर एक नई सुविधा शुरू की है. इस नई सुविधा के तहत आप अपने मोबाइल से एटीएम व डेबिट कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं ले सकते हैं. यही नहीं, इसके जरिये आप कई और चीजें भी कर पाएंगे. दरअसल एसबीआई ने एक नया ऐप ‘एसबीआई क्विक’ लॉन्च किया है. इससे पहले एसबीआई क्विक सिर्फ एसएमएस व अन्य बैंकिंग सुविधा उठाने की खातिर था. हालांकि अब एसबीआई ने इसका ऐप भी लॉन्च कर दिया है. आगे जानें इस ऐप से आप किन-किन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.
इस ऐप में आपको एसबीआई की अन्य ऐप्स की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको आपके ATM व डेबिट कार्ड को लेकर कुछ खास सुविधाएं मिलती हैं इस ऐप में आपको एसबीआई की अन्य ऐप्स की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको आपके ATM व डेबिट कार्ड को लेकर कुछ खास सुविधाएं मिलती हैं
कार्ड को रखें सेफ: इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ अपने कार्ड को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे, बल्कि उसकी बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित भी कर पाएंगे.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी: इस ऐप को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस पर आप अपने उसी नंबर को यूज कर पाएंगे, जो बैंक में रजिस्टर है.कैसे करेगा काम: इस ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए आपको उसी नंबर से इसे रजिस्टर करना होगा, जो आपने बैंक में दिया है.ऐसे करें कार्ड ब्लॉक: कभी आपका एटीएम कार्ड खो जाता है, तो आप इसके लिए ऐप के ‘ATM कम डेबिट कार्ड’ फीचर में पहुंच सकते हैं. यहां आपको कार्ड के चार आखिरी डिजिट एंटर करने होंगे.इस काम को आप SMS के जरिये भी निपटा सकते हैं. इसके लिए आपको BLOCK space डेबिट कार्ड के 4 आखिरी अंक एंटर करने हैं.
ऐसे बंद और चालू करें एटीएम को:आप अपने एटीएम कार्ड को पीओएस मशीन, एटीएम मशीन और अंतरराष्ट्रीय यूज समते अन्य कामों के लिए इसे बंद-चालू कर सकते हैं. इसके लिए एक बार फिर आपको ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ फीचर में जाना होता है. कार्ड के आखिरी 4 डिजिट एंटर करने के बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे. इसमें अपनी जरूरत का विकल्प चुनकर आप उस सेवा के लिए एटीएम को बंद और शुरू कर सकते हैं.
बैलेंस इन्क्वॉयरी: अपने कार्ड को सुरक्षित रखने के साथ ही आप SBI क्विक के जरिये बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, कार लोन-होम लोन की डिटेल हासिल करने और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना में निवेश के साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)