शहर में स्थित जिले के दूसरे बड़े राजकीय चिकित्सालय में शिशुरोग सहित अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सकों के लम्बे समय से चल रहे रिक्त पदों को भरने तथा सीटी टैंक की साफ-सफाई के साथ, नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ रहे बेसहारा मवेशियों के जमावड़े को दूर करने तथा शहर की बिगड़ी हुई साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ वक्ताओं ने जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक मुख्य संगठक रतनप्रकाश ईचरशा ने धरने पर अपना सिर मुंडन करवा कर विरोध जताया। इससे पूर्व कांग्रेस जनों ने बाजार में रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए सोजत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग की। इस मौके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए उसे आगामी विधानसभा चुनावों में उखाड़ फेंकने की बात कहीं।
फेसबुक डेटा लीक मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी हर दिन नई-नई परतें खुल रही हैं. इसी बीच सोमवार को फेसबुक ने स्वीकार किया है कि वह अपने यूजर का डाटा रिकॉर्ड करता है.फेसबुक ने माना कि वह न सिर्फ डेटा रिकॉर्ड करता है, जो आपके फेसबुक अकाउंट पर है, बल्कि वह आपको आए SMS और कॉल का रिकॉर्ड भी रखता है. ऐसे कॉल और एसएमएस भी, जिनसे फेसबुक का कोई लेना-देना नहीं होता है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फेसबुक ने आपके बारे में क्या-क्या डाटा हासिल किया हुआ है, तो ये आप आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 स्टेप की एक प्रोसेस फॉलो करनी होगी.इस प्रोसेस के जरिये आप काफी हद तक अपना फेसबुक डाटा हासिल कर सकते हैं. इसमें फेसबुक पर जोड़े गए कॉन्टैक्ट नंबर, चैट हिस्ट्री और आपने किस-किस आईपी एड्रेस से लॉग इन किया जैसी कई जानकारी इसमें मिलती है. आगे जानें कैसे इस जानकारी को हासिल करें.
स्टेप 1 : फेसबुक पर पहुंचकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
स्टेप 2: इसके बाद आपको ‘सेटिंग्स’ के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे, तो आपके सामने सेटिंग्स का पेज खुलेगा.
स्टेप 3: सेटिंग्स पेज खुलने के बाद इसके अंत में जाएं. यहां आपको ‘Download a copy of your Facebook data’ पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 : जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो फिर एक और नया पेज आपके सामने खुलेगा. यहां आपको ‘Start my archive’ पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
स्टेप 5 : जैसे ही डाउनलोड शुरू होगा, फेसबुक आपको एक मेल भेजेगा. जिसमें वह कहता है कि आप अपना ईमेल बॉक्स चेक करते रहें ताकि जैसे ही डाटा पूरा डाउनलोड हो जाए, तो आप उसे हासिल कर सकें.
स्टेप 6:इसके बाद आपको एक जिप फाइल आएगी. इसमें आापको INDEX.HTML फाइल पर क्लिक करना है. जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे, वैसे ही आपको पता चल जाएगा कि फेसबुक आपके बारे में क्या और कितना जानता है.
फेसबुक डाटा डाउनलोड में आपको कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी. इसकी पूरी जानकारी भी आपको इस मेल में मिलेगी. तो खुद को वर्चुअल दुनिया में सुरक्षित रखने के लिए जरूर जानें कि आखिर फेसबुक के पास आपकी क्या-क्या निजी जानकारी है.
परिवहन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अपना टारगेट पूरा करने के लिए जोर लगा रखा है। बिना पेनल्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी। इस तिथि की रात तक अलग-अलग स्थानों पर तैनात उड़नदस्तों ने रात 12 बजे तक 365 वाहनों को सीज किया, इसके बाद भी 2.65 करोड़ रुपए कम है। इसके लिए अधिकारियों ने अब वाहनों को सड़कों पर ही रुकवाकर 18 प्रतिशत पेनल्टी वसूल करना शुरू कर दिया है। हालांकि ऐनवक्त पर सरकार ने पाली का टारगेट 86.62 करोड़ रुपए कर दिया था। जानकारी के अनुसार 25 मार्च को वाहन मालिकों के लिए टैक्स जमा कराने का आखिरी दिन था। इसको लेकर अधिकारियों ने पूरी रात जागते हुए टैक्स वसूली के लिए काफी सक्रिय नजर आए। रात 12 बजे तक अधिकारियों के साथ ही जिले में 5 स्थानों पर तैनात किए गए उड़नदस्ता प्रभारियों ने ऐसे वाहनों को सड़क पर ही रुकवाकर उनसे टैक्स वसूली की। टैक्स नहीं देने वाले वाहनों को सीज कर नजदीकी पुलिस थानों व चौकियों समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करवाया गया। बताया जाता है कि 26 मार्च शाम तक कुल 365 वाहनों को सीज किया गया था। इसमें से कुछ वाहन छुड़ाने के लिए पहुंचे। इनसे पेनल्टी वसूल की गई।
इस वित्तीय वर्ष का रिवाइज लक्ष्य है- 86.62 करोड़ रुपए
वित्तीय वर्ष में टारगेट दिया गया था-84.15 करोड़
26 मार्च तक वसूली हो चुके है- 81.50 करोड़ रुपए
25 मार्च रात 12 बजे तक 365 वाहनों को सीज किया गया
जिले में 5 स्थानों पर 24 घंटों के लिए उड़न दस्ते तैनात
नियम विरूद्व 9 हजार 340 वाहनों के चालान बनाए गए
ऐन वक्त पर बढ़ाया राज्य सरकार ने राजस्व
इस वित्तीय वर्ष में पहले पाली के लिए 85.17 करोड़ रुपए का टैक्स निर्धारित किया था। इस हिसाब से अधिकारी टारगेट को पूरा करने में जुटे हुए थे, मगर अब राजस्व का लक्ष्य रिवाइज करते हुए इसे 86.62 करोड़ करते हुए बढ़ा दिया है। पुराने लक्ष्य के हिसाब से परिवहन विभाग 2.65 करोड़ रुपए ही पीछे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पूरा जोर लगा रखा है।
अब 18 प्रतिशत पेनल्टी से वसूली हो रही
सरकार के आदेश पर परिवहन विभाग ने अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए अब पेनल्टी समेत टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। निर्देश के मुताबिक 18 प्रतिशत पेनल्टी लगाई जा रही है। डीटीओ का कहना है कि 31 तक सभी वाहन चालकों को टैक्स जमा कराना अनिवार्य है।
31 मार्च तक 5 उड़नदस्ते तैनात रहेंगे
परिवहन विभाग ने टारगेट का अंतिम दिनों को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर 5 उड़नदस्तों को तैनात किया गया है। यह उड़नदस्ते पाली, जैतारण, सुमेरपुर, देसूरी, रास व सोजत के राजमार्गों पर पुलिस जाब्ते के साथ तैनात है। यह उड़नदस्ते 31 मार्च की रात 12 बजे बाद जो भी वाहन बिना टैक्स अदा किए सड़क पर दौड़ता हुआ दिखेगा, उनको भी मौके पर ही जब्त कर लेंगे। इस बारे में सभी परिवहन निरीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। इन वाहन चालकों से पेनल्टी समेत टैक्स की वसूली की जाएगी।
परिवहन विभाग अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए दिन-रात लगा हुआ है। 25 मार्च तक बिना पेनल्टी टैक्स वसूला जा रहा था। विभाग का सालाना टारगेट 84.15 करोड़ है। 26 मार्च तक वसूली हो चुके है 81.50 करोड़ रुपए वसूल हो चुके हैं। हालांकि बाद में सरकार ने लक्ष्य रिवाइज करते हुए टारगेट 86.62 करोड़ रुपए कर दिया था। इसके लिए 5 उडऩदस्ते 31 मार्च तक 24 घंटे तैनात है। साथ ही वाहन संचालकों की सुविधा के लिए कर संग्रहण केंद्र खोले गए हैं। – सीपी गुप्ता, डीटीओ, पाली
जिले में इस सीजन का तापमान पहली बार 40 डिग्री पर पहुंच गया। इसमें एक दिन में ही 2 डिग्री का उछाल आया। वहीं रात का पारा भी 4 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मार्च के महीने में इतना तापमान अमूमन नहीं होता। इससे पहले जिले में 2013 मार्च में पारा 40.1 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है तथा तापमान भी बढ़ेगा।
एक दिन में इसलिए बढ़ा पारामौसम विशेषज्ञ ने बताया कि अरब सागर में बना अधिक दबाव का क्षेत्र (एंटी साइक्लोन) सौराष्ट्र के समीप बढ़ा है। जब ऐसे हालात बनते हैं तो इसका महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों पर भी पड़ता है। इससे आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
बढ़ा 4 डिग्री तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था। सिर्फ एक दिन में पार 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 22 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं दिन का तापमान भी 2 डिग्री बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंच गया है।
मार्च की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, वहीं अभी तो अप्रैल व मई माह आना बाकी है
अप्रैल या मई में 40 पार जाता है पारा
जिले में अमूमन अप्रैल और मई महीने का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाता है, लेकिन इस साल तापमान मार्च महीने में ही 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं अगले कुछ दिनों तक इससे राहत मिलने का अनुमान नहीं है।
मौसम विभाग के अनुमान गलत
मौसम विभाग द्वारा इस मार्च माह तक पारा कम रहने का अनुमान जताया था। इसके बावजूद भी मार्च की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं अभी तो अप्रैल व मई माह आना बाकी है।
सोजत रोड | गत कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे सोजत रोड के रहवासियों को इससे अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। साथ ही नई बसी आवासीय कॉलोनी के रहवासियों को जलदाय विभाग से पेयजल मिलने लगेगा।
नई बसी आवासीय कॉॅलोनी के रहवासी गत कई वर्षों से जलदाय विभाग से पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। सोजत रोड के नागरिकों की मांग पर विधायक संजना आगरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सोजत रोड कस्बे की पेयजल व्यवस्था के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। जलदाय विभाग के एक्सईएन सोजत महेंद्रसिंह राठौड़, एईएन एल.एन.बोरावड़ व जेईएन पूनम चौधरी ने कस्बे का सर्वे कर पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना को अंतिम रूप दिया। कस्बे के लिए तैयार की गई पौने सात करोड़ रुपए की पेयजल योजना को जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के समक्ष रखा गया। मंत्री गोयल ने विधायक आगरी की अनुशंषा पर सोजत रोड कस्बे के लिए पेयजल योजना की स्वीकृति जारी कर दी है। पेयजल योजना की स्वीकृति जारी होने पर भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, संजयसिंह, गुलाबचंद रामनानी, शिवचंद शर्मा, लक्ष्मीकांत भाटी आदि ने जलदाय मंत्री गोयल, विधायक आगरी व जलदाय विभाग के अधिकारियों को आभार प्रकट किया।
सोजत रोड में नया फिल्टर प्लांट, नई पेयजल टंकी सहित नई पाइपलाइन डाली जाएगी
एसएलसी ग्राउंड के समीप बनेगी नई पानी की टंकी
कस्बे के लगातार विस्तार के चलते पेयजल के लिए वर्तमान टंकी अभी अपर्याप्त महसूस हो रही थी। इसके लिए नई योजना में कस्बे के एसएलसी ग्राउंड में 26 लाख 80 हजार की लागत से जलदाय विभाग द्वारा 1 लाख 85 हजार लीटर की नई पेयजल टंकी बनाई जाएगी। इस टंकी से बगड़ी मार्ग से सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। नई टंकी बनने से समय पर पेयजल आपूर्ति के साथ कम दबाव से पानी आने की कस्बेवासियों की शिकायत से राहत मिलेगी।
कंटालिया बांध पर पम्प रूम सहित बांध से सियाट फिल्टर प्लांट तक लाइन का सुदृढ़ीकरण
सोजत रोड कस्बे की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के तहत आगामी पंद्रह वर्षों तक कोई समस्या नहीं आए इसके लिए कंटालिया बांध पर पम्प रूम बनाने सहित बांध से फिल्टर प्लांट तक आने वाली लाइनों को बदलने के साथ वर्तमान में बिछी लाइन को मजबूत किया जाएगा। जिन स्थानों पर बार-बार पाइप फूटने की समस्या आ रही थी। वहां पर लोहे की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
नया फिल्टर प्लांट बनेगा
सियाट के समीप बना जलदाय विभाग का फिल्टर प्लांट नकारा साबित हो रहा है। जिसके चलते कई बार कस्बे की पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। नई योजना में बांध से आने वाले पानी को तीव्र गति से फिल्टर करने के लिए नया फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। साथ ही नई बसी आवासीय कॉलोनियों में पाइपलाइन डालने,पुरानी पाइपलाइनों को बदलने, पुरानी टंकी की मरम्मत व सुधार, भवन की मरम्मत, बाउंड्री वॉल, पुरानी मशीनों की मरम्मत व नई मशीन लगाना आदि कार्य किया जाएगा।