News

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए स्मिथ ने कहा- जिंदगी भर इस गलती का अफसोस रहेगा स्टीव स्मिथ

smith

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए स्मिथ,

ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेंपरिंग को लेकर अपनी गलतियों पर माफी मांगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए स्मिथ ने माफी मांगी और कहा कि ‘इस गलती का पछतावा जिंदगी भर रहेगा स्मिथ ने कहा, कि ‘वे इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं. अगर दूसरों के लिए कोई सबक हो सकता है, तो मुझे आशा है कि मैं परिवर्तन के लिए एक बल हो सकता हूं.’

स्मिथ ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना आदर वापस पा सकता हूं. क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता है.’

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है. मैंने गलत फैसले लेने की गंभीर गलती की है. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ कई बार रो पड़े. स्मिथ ने कहा, ‘अच्छे लोग भी गलती करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया. मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की. मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा.’

स्मिथ ने रोते हुए कहा, ‘मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है. मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा. मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था. यह सब मेरे सामने हुआ. मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा, ‘मैं दिल से शर्मिंदा हूं मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं. मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें. यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं.’

यान चैपल ने स्मिथ पर दिया था ये बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को नहीं लगता कि स्टीव स्मिथ को दोबारा राष्ट्रीय टीम की अगुवाई का मौका मिलेगा और उन्होंने कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें और डेविड वॉर्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित करके सही फैसला किया.

सोजत में छात्रों ने निकाली रैली

सोजत

शहर के मोड भट्टा स्थित स्कूल के बच्चों ने बुधवार को रैली निकाल कर नारों आेर पोस्टरों के माध्यम से लोगो को मांसाहार से होने वाले खतरों से दूर रहने के लिए इसे त्यागने का संदेश दिया। लॉर्ड महावीर वेजीटेरियन सोसायटी के तत्वावधान में निकली रैली से पूर्व सोसायटी के भरत कुमार परिहार ने स्कूली बच्चों को मांसाहार से होने वाली हानियों को बताया।

सोजत में महावीर जयंती पर निकलेगा जुलूस

marudhar kesari sojat

सोजत 

सोजत | शहर में भगवान महावीर स्वामी का 2670 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। श्री आदिनाथ जैन यूथ एसोसिएशन द्वारा इस मौके पारम्परिक रूप से धानमंडी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर से जुलूस निकलेगा। यह मुख्य बाजार होते महावीर सर्किल पर पहुंचेगा, जहां पर ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद में जैन बड़ा स्थानक में जैन संत महेश मुनि मसा व हितेश मुनि मसा प्रवचन देंगे। दोपहर में महावीर स्वामी मंदिर में पूजा का आयोजन होगा व रात्रि में आेसवाल न्याति न्योरे में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

महावीर जयंती के अवसर पर नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

RBI जारी करेगा 350 रुपये का सिक्का, क्या होगा खास जानें..

अभी तक आप ने अपनी जेब में 50 पैसे, 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के रखे होंगे, लेक‍िन जल्द ही आपके पास 350 रुपये का सिक्का पहुंच सकता है दरअलस भारतीय रिजर्व बैंक लिमिटेड एडिशन में 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में अध‍िसूचना भी जारी कर दी है,आगे जानिए क्या होगा इस सिक्के में खास

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी अध‍िसूचना के मुताबिक यह सिक्का गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जारी किया जाएगा आरबीआई ने बताया है कि सिक्के को बनाने के लिए चांदी, तांबे और जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा, इस सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर होगा. इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5 फीसदी निकेल व  इतना ही जिंक होगा

सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा. इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा दिखेगा. इसके अलावा रुपये का चिह्न और केंद्र में 350 रुपये लिखा हुआ होगा सिक्के की दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा. पिछले ह‍िस्से पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का च‍ित्र होगा  ‘गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा यहां पर होगा, इसके साथ ही 1666-2016 भी लिखा मिलेगा

केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिक्का 34.65 से 35.35 ग्राम जितना वजनी होगा. आरबीआई ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि वह बाजार में कितने सिक्के जारी करेगा, लेक‍िन उसने यह जरूर कहा है कि ये सिक्के लिमिटेड एड‍िशन के तौर पर पेश किए जाएंगे (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

AD: प्लाट बिकाऊ हैं | मैंन बाज़ार मोहरा कला ग्राम पंचायत रायपुर 

मैंन बाज़ार मोहरा कला ग्राम पंचायत रायपुर
प्लाट साइज़ 82 X 64 पट्टा सुधि व् कोर्नर प्लाट
इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करे : 9898318607 , 9414126899

AD by #SOJATONLINE
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे |
9571266258
sojatonline.mail@gmail.com