News

राजस्थान दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..

rajasthan diwas

सूरज कण कण नै चमकावै, चन्दो इमरत रस बरसावै, तारा निछरावळ कर ज्यावै,

काळा बादळिया घहरावै, बिरखा घूघरिया घमकावै, बिजळी डरती ओला खावै,

लुळ लुळ बाजरियो लैरावै, मकी झालो दे’र बुलावै, कुदरत दोन्यूं हाथ लुटावै,

आ तो सुरगां नै सरमावै, ईं पर देव रमण नै आवै, ईं रो जस नर नारी गावै,

धरती धोरां री! धरती धोरां री!धरती धोरां री! जय राजस्थान 

खुशखबरी: रेलवे में 90 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार हुई वैकेंसी

भारतीय रेलवे ने हाल ही में कई पदों पर 90 हजार वैकेंसी निकाली थी. वहीं अब वैकेंसी की संख्या को बढ़ाकर 1,10,000 कर दिया है. दरअसरल भारतीय रेलवे ने 20 हजार पदों पर वैकेंसी की संख्या को बढ़ा दिया है. जिसके बाद रेलवे अब कुल 1 लाख 10 हजार नौकरियां देगा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा स्पेशल बल (RPSF) में 9,500 नौकरियां निकाली जाएंगी

वहीं 10,000 नौकरियां एल-1 और एल-2 कैटेगरी में निकाली जाएंगी. बता दें, केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री पीयूष गोयल द्वारा यात्रा सुरक्षा में सुधार, डीरेलमेंट, विद्युतीकरण और नई तकनीक के द्वारा भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण में किए गए कई बदलावों के बाद यह फैसला किया गया.

90,000 वैकेंसी की हुई थी घोषणा

रेलवे में बड़े पैमाने पर लोको पायलट और तकनीशियनों समेत निचले स्तर के करीब 90 हजार पदों के लिए आवेदन मांगा था. रेल मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी थी. बयान में कहा गया था कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए,

ट्वीट कर दी थी जानकारी

बता दें इससे कुछ दिन पहले वैकेंसी बढ़ाने की बात पुष्टि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए दे दी थी. जिसमें उन्होंने लिखा रेलवे एक साथ एक लाख लोगों को नौकरी देगा. इसमें 90000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि 9500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. इस भर्ती में रेलवे सुरक्षा बल में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

बता दें, इस वैकेंसी में आधे पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन आरआरबी के आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर किया जा सकता है. इसके लिए भर्ती के प्रथम चरण की शुरुआत अप्रैल या मई में हो सकती है. रेलवे सुरक्षा बल के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवार indianrailwayrecruitment.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल अभी पदों को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और जल्द ही इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

क्या करता है रेलवे सुरक्षा बल (RPF)

बता दें कि आरपीएफ रेलवे प्रोपर्टी, यात्री और उनसे संबधित चीजों को सुरक्षा प्रदान करता है. यह चोरी, धोखाधड़ी, हुमैन ट्रैफिकिंग आदि के मामले देखता है.

सोजत आक्रोश व गुटबाजी देख विधायक-चेयरमैन को कमरे से बाहर भेजा सांसद ने

सोजत में गुटबाजी व आक्रोश देख सांसद ने विधायक-चेयरमैन को कमरे से बाहर भेजा

सोजत | सोजत में आपस में गुटबाजी तथा विरोध के स्वर देखकर सांसद पंचारिया ने विधायक संजना आगरी व नगरपालिका चेयरमैन मांगीलाल चौहान से बाहर जाने का आग्रह किया। बंद कमरे में प्रत्येक कार्यकर्ता की बात सुनी। इस दौरान कार्यकर्ताओं व भाजपा पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। पचोलनाडी मंदिर परिसर में पहले बैठक का आयोजन किया गया था। यहां पर ज्यादा विरोध होता देखकर पंचारिया डाक बंगले पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधायक व चेयरमैन को बाहर भेज दिया तथा बंद कमरे में बारी-बारी से सबकी शिकायतें सुनी। सोजत के पार्षदों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि टेंडर होने के 2 साल बाद भी काम नहीं करवाए जा रहे। स्थिति नहीं सुधरी तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में नुकसान झेलना पड़ेगा।  बैठक में कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ही कम रही। पार्टी के शहर व ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष तो उपस्थित थे लेकिन सोजत शहर के ज्यादातर कार्यकर्ता बैठक से नदारद रहे। वहीं प्रधान व उपप्रधान भी बैठक में नहीं थे।

दोपहर में सोजत से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी दुकानों से 6 लाख रु. के जेवरात चुराकर हुए फरार व् सुबह ब्यावर,से भी चुराया सोना .

Posted by Vikas Parihar on Thursday, March 29, 2018

दोपहर में सोजत से दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी दुकानों से 6 लाख रु. के जेवरात चुराकर हुए फरार.

बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने गुरुवार सुबह ब्यावर में ज्वेलर की दुकान से करीब डेढ़ तोला सोने के जेवरात चुराए। इन्हीं बदमाशों ने दोपहर को सोजत कस्बे में ज्वेलरी की दुकान से करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात चुराए और भाग गए। सोजत में वृद्ध के शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे बाजार के रास्ते गायब हो गए। आरोपियों ने दोनों जगह से लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात उड़ाए। शाम को यह दोनों बदमाश बाइक लेकर नाडोल में एक ज्वेलर के यहां जेवरात बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन संदेह होने पर ज्वेलर ने इनकार कर पुलिस को फोन किया। इसकी भनक लगते ही दोनों बदमाश वहां से भी भाग छूटे।

ब्यावर व सोजत में ज्वेलरी की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों के साथ उनके द्वारा घटना में इस्तेमाल बाइक भी कैद हो गई। इन दोनों जगहों पर एक बाइक पर दो बदमाश देखे गए थे। इसी नंबर की बाइक पर दोनों आरोपी नाडोल में एक ज्वेलरी शॉप पर जेवरात के वजन कराने गए थे। उस समय दुकान पर लगे कैमरे भी बंद थे। यहां नाबालिग लड़का बैठा था, जो माजरा समझ नहीं पाया। इस बीच आरोपियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही भाग छूटे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा।

जिस दुकान पर देखा बच्चे या बुजुर्ग को, वहीं की वारदात : 6 घंटे में ब्यावर से नाडोल के बीच 160 किमी चले बाइक सवार, दुकानदारों को झांसे में लेकर 6 लाख रुपए के जेवर चुराए, पुलिस नाकेबंदी करवाती रही चोर आगे बढ़ते रहे

नाडोल में दुकान पर नाबालिग को देख वजन करवाया, अंदेशा वहां भी बेचने के बहाने चोरी करते

सुबह- 11.20 बजे ब्यावर में जीणमाता ज्वेलर के यहां दुकान पर मिले नाबालिग पुत्र को झांसे में लेकर डेढ़ तोला सोने के जेवरात चोरी

दोपहर-2.05 बजे सोजत में सब्जी मंडी के पास शॉप पर बैठे ज्वेलर के वृद्ध पिता को झांसे में लिया.200 ग्राम सोने के जेवरात ले भागे

शाम- 5.15 बजे बाइक पर सवार दोनों बदमाश नाडोल में माही ज्वेलर के यहां पहुंचे| वहां भी ज्वेलर का नाबालिग लड़का बैठा था, बदमाशों ने उससे जेवरात का वजन कराया, पुलिस आने का अंदेशा हुआ तो भागे, पुलिस ने पीछा किया, मगर सुराग नहीं लगा।

नाडोल में आरोपियों के साथ दिखे दो और संदिग्ध युवक, गिरोह के ही सदस्य होने का अंदेशा

ब्यावर व सोजत की घटना में इस्तेमाल बाइक नाडोल में भी देखी गई। नाडोल में खारड़ा मार्ग पर माही ज्वेलर्स पर मौजूद लड़के से उन्होंने 108 ग्राम सोने की चेन व अंगूठी का वजन कराया। वहां मौजूद दूसरे लोगों ने दो बाइक पर चार लोगों को इस दुकान पर जेवरात के वजन कराते देखा था, जिनमें से एक बाइक वही थी, जो सोजत व ब्यावर में देखी गई थी। नाडोल में इसकी भनक लगने पर पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे। पुलिस का कहना है कि गुरुवार दिन में वारदात करने वाले बदमाशों की संख्या चार से अधिक थी, जिनके पास दो से अधिक बाइक भी हो सकती है। उनके पास अन्य जगहों स चुराए काफी मात्रा में जेवरात भी हैं। गिरोह मेवाड़, मध्यप्रदेश अथवा महाराष्ट्र का भी हो सकता है। क्योंकि सोजत व ब्यावर में देखी गई बाइक का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र के सांगली जिले में ताशगांव निवासी अजय जाधव पुत्र रघुनाथ के नाम का है। यह बाइक आरोपियों की है या चोरी की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ब्यावर में नाबालिग बच्चे को बातों में उलझाकर व सोजत में दुकान से वृद्ध को झांसे में लेकर की चोरी की वारदात।

ब्यावर में लड़के से हाथ मिलाया, झांसे में लेकर डेढ़ तौला सोने के जेवरात किए चोरी

ब्यावर में गुरुवार सुबह मालियान चोपड़ ढाबा गली में जीण माता ज्वेलर्स पर दाे बाइक सवार युवक आए। इनमें से एक ने सिर पर टोपी पहन रखी थी,जो दुकान में पहुंचा। दूसरे ने नजर का चश्मा लगा रखा था। वह बाइक के पास बाहर खड़ा रहा। दुकान मालिक अरविंद सोनी बाहर गया था। उसका नाबालिग पुत्र दुकान पर था। युवक ने लड़के से हाथ मिलाकर जेवरात दिखाने को कहा। मौका पाकर आरोपी 15 ग्राम ( जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये) सोने के जेवरात बताए तो आरोपी जेवरात लेकर भाग गए। दुकान पर लौटने पर लड़के ने उसके पिता को बताया कि आपके द्वारा भेजे गए दो ग्राहक आये थे। दुकान मालिक को संदेह होने पर उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला।

सोजत में वृद्ध को 2 हजार देकर झांसे में लिया, 20 तौले के जेवरात लेकर भागे

यही दोनों बदमाश गुरुवार दोपहर को सोजत में सब्जी मंडी के पास ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। उस समय ज्वेलर घर गया हुआ था, जबकि उसके वृद्ध पिता मुरलीधर सोनी दुकान पर बैठे थे। दुकान में घुसे आरोपी ने वृद्ध को झांसे में लिया कि उसने सोने के जेवरात बनाने के लिए आॅर्डर दिया था, जिसके बदले उसने 2 हजार रुपए वृद्ध को दिए और जेवरात दिखाने को कहा। हालांकि वृद्ध ने पुत्र के लौटने पर उन्हें आने को कहा, मगर आरोपी ने बातों में उलझा कर वृद्ध से कहा कि वे सिर्फ जेवरात देखने ही आए हैं। बाकी रकम देकर जेवर ले जाएंगे। इस पर वृद्ध ने डिब्बे खोल कर करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात बताए जिन्हें उठाकर आरोपी बाइक पर साथी के साथ भाग गया। वृद्ध के शोर मचाने पर लोगों ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।

भारत ने अंतरिक्ष में की एक और उड़ान, इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A 2,140 किलोग्राम वजनी सेटेलाइट

isro india photo

अंतरिक्ष में भारत की एक और उड़ान, इसरो ने लॉन्च की जीसेट-6A सेटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शाम 4.56 बजे GSAT-6A कम्युनिकेशन सेटेलाइट लॉन्च कर दिया है. इस सेटेलाइट की लाइफ 10 साल की होगी इस सेटेलाइट का वजन 2,140 किलोग्राम है. यह श्रीहरिकोटा के सेकंड स्टेशन से लॉन्च किया गया और 17 मिनट में अपनी कक्षा में प्रवेश कर लेगा. इस सेटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत मल्टी बीम कवरेज सुविधा है. इसके जरिये भारत को नेटवर्क मैनेजमेंट तकनीक में मदद मिलेगी. यही नहीं, इसमें एस-बैंड कम्युनिकेशन लिंक के लिए 6 मीटर व्यास का एक एंटीना भी है. प्रक्षेपण यान जीएसलवी की 12वीं उड़ान है. रॉकेट की लंबाई 49.1 मीटर है

 इसरो ने कहा कि उपग्रह की एक मुख्य बात मल्टी बीम कवरेज सुविधा के जरिये भारत को मोबाइल संचार प्रदान करना है. इस उपग्रह में एस-बैंड कम्युनिकेशन लिंक के लिए 6 मीटर व्यास का एक एंटीना लगा है. साथ सी-बैंड फ्रीक्वेंसी के लिए 0.8 मीटर का एक फिक्स्ड एंटीना हब कम्युनिकेशन लिंक के लिए लगा हुआ है. इस उपग्रह के प्रक्षेपण से सैटेलाइट आधारित मोबाइल कम्युनिकेशन उपकरणों के संचालन में काफी मदद मिलेगी, उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए रॉकेट में भी बदलाव किए गए हैं. सैटेलाइट को ले जाने वाले जीएसएलवी रॉकेट के पास दूसरे चरण के लिए उच्च स्तर का इंडक्शन लगा हुआ है. इसके अलावा रॉकेट इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक एक्यूटेशन सिस्टम के बजाय इलेक्ट्रो केमिकल ऑटोमेशन का इस्तेमाल करेगा