सोजत | अनुसूचित जाति व जनजाति के नागरिकों द्वारा सोमवार को रैली निकाली जाएगी, रैली जैतारणिया दरवाजा से सुबह 10 बजे निकलेगी जहां पर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
तीन अप्रैल तक जैतारण, पाली, निमाज व सोजत में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
जैतारण/आनंदपुर कालू/सोजत /पाली
जैतारण कस्बे में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान भड़के उपद्रव के बाद रविवार को माहौल शांत रहा. हालांकि उपद्रवियों द्वारा फूंकी गई दुकानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों से रविवार दोपहर तक धुआं उठता रहा। कर्फ्यू में ढील नहीं देने के कारण शहरवासी घरों में ही दुबके रहे इधर, दिनभर दूध तथा सब्जी की सप्लाई नहीं होने से उनको काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। प्रशासन ने हालांकि सुबह-शाम पाली डेयरी से दूध मंगवाकर घर-घर बंटवाने की व्यवस्था की। शहर के मुख्य मार्गों को बंद करने से बस समेत अन्य वाहन शहर में नहीं आ पाए, पुलिस ने उपद्रव फैलाने के मामले में रविवार तड़के से ही दबिश देकर कुल 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। कर्फ्यू व इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण पूरे शहर की दिनचर्या रविवार को थमी रही। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा का कहना है कि सोमवार को कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। मंगलवार को हालात की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। जैतारण पाली निमाज व सोजत में इंटरनेट सेवाएं 3 अप्रैल तक बंद रहेंगी।
आईजी हवासिंह घुमरिया, कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, एसपी दीपक कुमार भार्गव जैतारण में ही डेरा डाले हुए हैं। आरएसी की 7 तथा एसटीएफ की 1 कंपनी समेत जिले भर से भारी जाब्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। जोधपुर रोड, फौजी चौराहा, झुंझड़ा चौराहा, नोबल स्कूल चौराहा सहित कई अन्य मार्गों को बंद कर देने से जैतारण में आने वाले लोगों को 2 किमी का सफर पैदल ही तय करना पड़ा।
(1) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं यथावत रहेंगी (2) बर से जोधपुर हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू
जैतारण शहर में कर्फ्यू के कारण बाजार में सन्नाटा छाया रहा।
कॉलेज परीक्षाएं व 12वीं बोर्ड में, संस्कृत साहित्य का पेपर दो सेंटरों पर यथावत, परीक्षार्थियों को सूचित किया
जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा के अनुसार सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का संस्कृत साहित्य का पेपर है जैतारण में दो सेंटर पर करीब डेढ़ सौ परीक्षार्थी पंजीकृत हैं परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही होगी। रविवार को ही प्रत्येक छात्र से केंद्राधीक्षक ने व्यक्तिगत संपर्क किया। विद्यार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक लाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी निर्धारित कार्यक्रमानुसार होंगी। कॉलेज प्रशासन को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस व प्रशासन ने दोनों टाइम घर-घर बंटवाया दूध, मरीजों को पहुंचाया अस्पताल एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि पाली डेयरी से दूध मंगवाकर सुबह-शाम पुलिस टीमों की मौजूदगी में घर-घर दूध पहुंचाया। सुबह 3800 लीटर व शाम को भी करीब इतना दूध वितरित हुआ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने की रियायत नहीं है जरूरत व इमरजेंसी में पुलिस व प्रशासन की टीमें आवश्यक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। रविवार को 3 मरीजों को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
बेकसूर लोगों पर आफत इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण मुश्किल से कटा दिन उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू के कारण रविवार को कस्बे में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस, एसटीएफ व आरएसी की टीमों ने शहर में राउंड लिए। लोगों घरों में कैद रहे। रोडवेज व अन्य बसों को कस्बे में नहीं जाने दिया। बाहर हाईवे पर ही सवारियां उतारी गईं इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण लोगों का दिन भी मुश्किल से कटा।
उपद्रवियों की तलाश शुरू, 30 से ज्यादा हिरासत में उपद्रव के बाद पूरे शहर में मची आपाधापी पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए माहौल शांत कर दिया पुलिस ने रविवार तड़के से उपद्रव में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए सघन अभियान छेड़ा। अलग-अलग स्थानों से कुल 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
शहरवासियों की पीड़ा-कुछ असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा माहौल, पूरा शहर भुगत रहा शहरवासियों की सबसे बड़ी पीड़ा इस बात की है कि कुछ लोगों की वजह से ही माहौल बिगड़ा है इसका नतीजा पूरा शहर भुगत रहा है। जरूरत का सामान भी उनको नहीं मिल रहा, इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है।
अस्पताल में 700 का आउटडोर रहता है, रविवार को आए 15 मरीज ही
घटना का प्रभाव मेडिकल सेवा पर भी देखा गया। दवाइयों की दुकानें भी बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के राजकीय अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 1000 मरीजों की ओपीडी रहती है, रविवार को यहां मात्र 10 से 15 मरीज ही इलाज करवाने आए अस्पताल में प्रसव कराने आई दो प्रसूताओं व उनके परिजनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, सोजत में दूसरे दिन भी तैनात रहा जाब्ता
सोजत | शहर में हनुमान जयंती पर शनिवार को जुलूस के रूट बदलने की बात को लेकर गर्माए माहौल के बाद रविवार को हालात सामान्य रहे। हालांकि पुलिस की गाडिय़ां दिनभर शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त करती रही। वहीं रविवार को दूसरे दिन भी शहर में इंटरनेट की सेवाएं बंद रही।
जिलेभर में कड़ी निगरानी, माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जिलेभर में सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पर भी नजर रखे हुए है, एहतियात के तौर पर कुछ संवेदनशील गांव-शहरों में निगरानी व सुरक्षा बढ़ाई गई है। जैतारण में भी अब हालात नियंत्रण में हैं। -दीपक भार्गव, एसपी
जैतारण का असर पाली शहर पर, इंटरनेट बाधित रहने से परेशान रहे लोग, काम-धंधे प्रभावित : जैतारण में उपद्रव के बाद पाली शहर में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं शहरवासी दिनभर इस कारण परेशान रहे। रविवार से ही शुरू हुए ई-वे बिल प्रक्रिया सहित अन्य कामकाज भी प्रभावित हुआ।
मीडिया को कवरेज से रोका, जयपुर से आई टीमों को भी नहीं घुसने दिया जैतारण में रविवार को कर्फ्यू के दौरान मीडियाकर्मियों को भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया, जयपुर से आई टीमों व स्थानीय मीडियाकर्मियों ने पुलिस व प्रशासन से पास उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इसके बावजूद उन्हें न पास दिए गए और न ही शहर में कवरेज करने दिया।
31 मार्च को खत्म नही होगी प्राइम मेंबरशिप, अगले एक साल तक भी फ्री
रिलायंस Jio की प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च को खत्म हो रही है. पिछले साल कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की थी जिसकी वैलिडिटी अब खत्म होने वाली है. अब Jio यूजर्स के मन में एक सवाल है कि आगे क्या होगा, कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के लिए रिलायंस जियो एक और Bonus लेकर हाजिर है
रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी. इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड है, यह कब खत्म होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं और 31 मार्च से पहले आपने इसके लिए रजिस्टर किया है तो आपको आगे की सर्विस के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे, स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना है और यहां आपको Complimentary membership दिखेगा और इसकी वैलिडिटी 12 महीने की होगी |
जो भी जियो यूजर्स 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब करते हैं उन्हें 99 रुपये देना होगा जो एक साल तक के लिए वैलिड होगा गौरतलब है कि यह सिर्फ प्राइम मेंबर्शिप के बारे में है न कि टैरिफ के बारे में. क्योंकि टैरिफ वैसे ही रहेंगे जैसे पहले ऐलान किया गया था. हर महीने आप जितने पैसे देते हैं वो ऐसा ही चलता रहेगा, सिर्फ प्राइम मेंबरशिप के लिए जो आपने पिछले साल पैसे दिए थे, इस बार नहीं देना होगा |
समुद्रमंथन के पश्चात शिव जी ने भगवान विष्णु का मोहिनी रूप देखने की इच्छा प्रकट की, जो उन्होनें देवताओँ और असुरोँ को दिखाया था। उनका वह आकर्षक रूप देखकर वह कामातुर हो गए। और उन्होंने अपना वीर्यपात कर दिया। वायुदेव ने शिव जी के बीज को वानर राजा केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में प्रविष्ट कर दिया। और इस तरह अंजना के गर्भ से वानर रूप हनुमान का जन्म हुआ। उन्हें शिव का ११वाँ रूद्र अवतार माना जाता है।
सोजत | शहर के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलर की दुकान से गुरुवार को दिनदहाड़े 20 तौला सोने के आभूषण लूटकर फरार हुए आरोपियों का शुक्रवार को पता नहीं चल सका। पुलिस दिनभर उनका पता लगाने के लिए जुटी रही। इसके अलावा पाली से साइबर सेल के जवान सोजत आए हैं आेर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। शहर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों ने सोजत के आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया है।
कई माह पहले हटाया होमगार्ड को, अब 42 पुलिसकर्मियों के भरोसे 60 हजार की आबादी की सुरक्षा : वर्तमान में सोजत थाने में एक इंस्पेक्टर के साथ दो सब इंस्पेक्टर व छह एएसआई के साथ बीस हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कुल 27 पद पर जवान कार्यरत है। इसके अलावा 10 आरएसी के जवानों का अतिरिक्त जाप्ता है, जिसको ज्यादातर धार्मिक आयोजन में इस्तेमाल किया जाता है। कुछ महीने पहले सरकार ने सोजत थाने से 30 से ज्यादा होमगार्ड को हटा लिया था, तब से शहर की गश्त व्यवस्था बिल्कुल ही निष्क्रिय हो गई और चोरों व लुटेरों को इसका बड़ा फायदा मिला। वर्तमान में मात्र 6 आदमी होमगार्ड में लगे हुए हैं। उनमें से ज्यादातर तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करते हैं। पूरे बाजार में दिन हो अथवा रात पुलिस का एक भी जवान वहां पर तैनात नहीं होता।