News

सोजत | छात्रवृत्ति प्रकरणों के निस्तारण के लिए 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक शिविर आयोजित

govt college sojat

सोजत कॉलेज में छात्रवृति प्रकरणों के निस्तारण के लिए शिविर आज से.

सोजत | छात्रवृत्ति प्रकरणों के निस्तारण के लिए 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक शिविर आयोजित कि जाएगी ।  साथ ही  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए महाविद्यालय के जिन विद्यार्थियों को उनके मोबाइल पर आक्षेप मैसेज प्राप्त हुआ है, वे अपने प्रकरण के निस्तारण 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक शिविर में करवा सकते हैं।

सोजत में दो ट्रोले की टक्कर, चालक की मौत.स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

सोजत में दो ट्रोले की टक्कर..

सोजत |शहर से गुजर रहे फोरलेन पर गुरुवार सुबह मोड भट्टा पर खल लेकर जा रहे ट्रोले के चालक द्वारा स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा ट्रोला उससे जा टकराया हादसे में ट्रोला चालक के गंभीर चोटें आई, चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पाली से जयपुर की तरफ लोहे के सरिए भरकर जा रहा शाहपुरा जयपुर निवासी ट्रोला चालक साधुराम पुत्र आेमकारराम जाट, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को दे दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सोजत रोड में 3 दिन में 5 जगह चोरी, वारदात विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में हुई केद.

सोजत रोड में 3 दिन में 5 जगह चोरी, वारदात विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में हुई केद.

साेजत रोड कस्बे में सोजत मार्ग पर तीन दिनों में चोरों ने पांच जगहों पर चोरी की वारदात की। चोर इन जगहों से एक कार, दो मोबाइल व कुछ नकदी चुरा कर ले गए बुधवार को इसकी सूचना पर पुलिस ने सोजत मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है, सोजत रोड कस्बे के को-ऑपरेटिव सोसायटी के सामने रहने वाले विनोद सैन पुत्र आेमप्रकाश सैन के घर में सोमवार सुबह करीब तीन बजे चोर ने ऊपर के कमरे में प्रवेश किया। चोर यहां से मोबाइल व एक बैग में रखे करीब 1200 रुपये ले जाने में कामयाब रहा चोर ने गली में स्थित एक निजी स्कूल में सो रहे श्रमिक का मोबाइल चुरा ले गया। चोर ने इसी मोहल्ले में एक और मकान में घुस कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की यह वारदात विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें चोर बिना किसी भय के सुबह 4 बजे के करीब गली में आराम से घूम रहा है बुधवार रात्रि इसी मार्ग पर माहेश्वरी बगीची के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ी कैलाशचंद पुत्र पूनाराम की कार चोर चुरा कर ले गए। कार चुराने से पूर्व चोरों ने एक अल्टो कार को चुराने का प्रयास भी किया लेकिन कार में लगा सायरन आवाज करने व घर वालो के जाग जाने के बाद चोर वहां से भाग गए ।

बीएसएफ के जवानों ने सोजत व पाली में किया रूट मार्च

BSF jawans route march in Sojot and Pali

बीएसएफ व एसटीएफ के जवानों के अलावा पुलिस के करीब 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों ने शुरू किया था मार्च.

जोधपुर बीएसएफ की एक कंपनी ने बुधवार को सोजत व पाली शहर में पैदल मार्च कर इलाके का जायजा लिया। पुलिस दल के साथ सेना ने दोनों शहर के अंदरूनी इलाके के साथ संवेदनशील जगहों का भी भ्रमण किया ताकि जरूरत पड़ने पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना के जवान तुरंत ही ऐसे इलाके में पहुंचकर मोर्चा संभाल सके, सोजत व पाली में सेना के जवानों के मार्च को देखकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी, मगर आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर सेना द्वारा रूट मार्च किया जाता है। बुधवार को भी सेना की ओर से यह रूटीन मार्च था।

बीएसएफ की एक कंपनी में शामिल 90 जवान कंपनी कमांडर के साथ पाली में एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां से कोतवाल गंगाराम खावा व उनकी टीम के साथ सेना के जवान पैदल मार्च करते हुए नवलखा रोड, प्यारा चौक, रुई कटला, धानमंडी, सर्राफा बाजार, घी का झंडा, बादशाह का झंडा होते हुए केरिया दरवाजा इलाके में पहुंचे। सेना की ओर से संपूर्ण इलाके का रुट मैप बनाया गया, जिसे जोधपुर में बीएसएफ हैडक्वार्टर में सौंपा जाएगा। इसके बाद शाम को बीएसएफ की टुकड़ी सोजत पहुंची, जहां थाना प्रभारी सवाईसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में स्थानीय चांदपोल गेट पर बीएसएफ व एसटीएफ के जवानों के अलावा पुलिस के करीब 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों ने मार्च शुरू किया। बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, सिनेमा हॉल तिराहा, पाली दरवाजा, बिलाडिय़ा दरवाजा, जैतारणिया दरवाजा, जोधपुरिया दरवाजा, मैन बाजार होते पुलिस थाना रोड़ से गुजरते हुए पुन: चांदपोल गेट पहुंचे। थाना प्रभारी सोढ़ा ने बताया कि सभी सुरक्षा बल आगामी कुछ दिनो के लिए सोजत में ही रुकेंगे, इस दौरान वे दिनभर में शहर के प्रमुख स्थानों पर रैगुलर जाप्ते के रूप में तैनात होगे व रात्रि में गश्त भी करेंगे।

सोजत में उपद्रव के मामले की जांच शुरू 
एससी-एसटी संगठनों द्वारा दो अप्रैल को किए गए देशव्यापी आंदोलन के तहत शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में कुछ शरारती तत्वों द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट करने व तोडफ़ोड़ कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया हैं। सोजत निवासी हिमांशु सोराल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में आरोप है कि जुलूस के दौरान लोगों ने जबरन उसकी दुकान बंद कराने का प्रयास किया और उनके साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़ फोड़ की। इसके अलावा लक्ष्मण सांखला, रमेश प्रजापत सहित कई दुकानदारों ने भी उनकी दुकानों में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस थाना रोड़ पर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान करने वाले हनुमान दास वैष्णव ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरोध करने पर उसके सिर में गंभीर वार कर उसकी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की हैं।

जिले में इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल की रात 6 बजे तक बंद की गई, दलित आंदोलन के दूसरे दिन शांति..

इंटरनेट सेवा

मंगलवार को हालात की समीक्षा के बाद संभागीय आयुक्त के आदेश पर मोबाइल इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल की रात 6 बजे तक बंद की गई है।

सोजत  | एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद के आव्हान में सोमवार को पाली जिलेभर में भी दलित संगठनों ने उग्र आंदोलन किए। पाली शहर में भी जबरन दुकानें बंद कराई गई, जबकि फालना व सोजत में व्यापारियों ने दुकानें बंद कराने का विरोध हुआ पाली, फालना व सोजत में पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा, हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को जिलेभर में शांति बनी रही, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। मगर जैतारण में उपद्रव के बाद उपजे हालत व सोमवार को दलित संगठनों की ओर से किए गए बवाल को देखते हुए पाली जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है असल में पाली जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा गत 31 मार्च की रात को जैतारण की घटना के बाद बंद की गई थी। इसके बाद सोमवार को दलित संगठनों के भारत बंद को देखते हुए 3 अप्रैल रात 8 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरे जिले में बंद की गई।