महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वीं जयंती के अवसर पर निकाला जुलूस
सोजत | माली समाज सोजत की आेर से बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वीं जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जिसमें बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे व बाल विवाह को रोकने जैसी शिक्षाप्रद झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं पारम्परिक ढोल की थाप पर गेरियों ने भी खूब धमचक मचाई।
इस अवसर पर दुर्गावाहिनी की बालिकाओं ने भी युद्घ कलाआें का प्रदर्शन किया। स्थानीय जैतारणिया दरवाजा स्थित माली समाज भवन से निकला यह जुलूस मालियों की हवेली, जौहरी बाजार, चारभुजा मंदिर चौराहा होते हुए बागेलाव स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क पहुंचा। यहां गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके समाज के चेयरमैन मांगीलाल चौहान आदि उपस्थित थे।
रेलवे अधिकारियों ने छोटा पुलिया बनाने का दिया था आश्वासन
सोजत रोड | कस्बे के दादीयां मार्ग रेलवे फाटक के पास दुपहिया वाहन निकलने के लिए प्रस्तावित मार्ग को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर देने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में रेलवे अधिकारियों ने छोटा पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था। जिसमें से दुपहिया वाहन व साइकिल सवार आसानी से निकल सके। लेकिन अब रेलवे विभाग ने इस मार्ग में पत्थर की दीवार बना कर पूर्णतया बंद कर दिया है। अब दुपहिया वाहनों व साइकिल सवार को भी दादीयां रेलवे फाटक पूर्ण रूप से हटाने के बाद सुकडी नदी के समीप बनाएं गए पुलिए से होकर गुजरना पड़ेगा।सोजत रोड सरपंच सोनी रूपा बेन ने बताया कि रेलवे के तत्कालीन अधिकारी ने लिखित में छोटा पुलिया बनाने का कहां था।लेकिन अब इस रास्ते को पूर्णतया बंद कर दिया गया है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है ।पूर्व सरपंच कुन्दन सिंह पंवार ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
रेलवे द्वारा दादीया फाटक के पास पत्थर लगा कर बंद किया गया प्रस्तावित मार्ग।
दादीयां रेलवे फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज को सूकडी नदी के समीप बनाएं जाने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया था।रेलवे के अधिकारी ने दादीयां फाटक के पास दुपहिया वाहनों के लिए छोटा पुलिया बनाने का लिखित समझौता किया था।तब ग्रामीण माने।अब रेलवे ने रास्ता पूरा बंद कर दिया जो गलत है।
सोजत में फुले जयंती पर आज निकालेगा जुलूस, दोपहर 2 बजे माली समाज भवन से रवाना…
सोजत | महात्मा ज्योति बा फुले की जयंती के अवसर पर आज बुधवार को माली समाज द्वारा जुलूस निकाला जायेगा। जो आज दोपहर 2 बजे स्थानीय जैतारणिया दरवाजा स्थित माली समाज भवन से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए राजपोल गेट महावीर सर्किल बागेलाव पाल होते महात्मा ज्योति बा फुले स्मारक पहुंचेगा |
शीघ्र ही अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सोजत रोड रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा इकाई ने डीआरएम अजमेर पुनीत चावला से मुलाकात की। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव रेलवे स्टेशन से धूंधला गांव की तरफ जाने के लिए अंडरब्रिज,रेलवे की नई कॉॅलोनी निर्माण के बाद पास में बसे आवासीय मकानों के लिए बंद किए गए रास्ते को खोलने की मांग की भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़,उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,कोषाध्यक्ष संजयसिंह ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक के अजमेर स्थित कार्यालय में सोजत विधायक संजना आगरी द्वारा सोजत रोड में रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया पत्र उन्हें सुपुर्द किया।
रेलवे स्टेशन से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए सांसद पी.पी.चौधरी द्वारा भी रेेलमंत्री पीयूष गोयल को मुलाकात कर अंडरब्रिज निर्माण की मांग की गई थी रेल मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए अंडरब्रिज की स्वीकृति जारी की है। शीघ्र शुरू होगा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य प्रतिनिधि मंडल ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बसी आवासीय बस्ती व गांवों का हवाला देते हुए डीआरएम चावला को बताया कि इससे आमजन को फुलाद मार्ग रेलवे फाटक से आवागमन करना पड़ रहा है जिससे करीब सात किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। रेलवे लाइन के समीप ही फ्रेट कॉरिडोर की लाइन बिछाई जा रही है कॉरिडोर द्वारा पूर्व में बने रेलवे चिकित्सालय के पास ब्लाॅक बनाकर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी के समानांतर रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण कर दिया जाता है तो आमजन व ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल जाएगी डीआरएम चावला ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है।
रेलवे की नई बनी कॉॅलोनी में आसपास के रहवासियों के लिए बंद किए गए रास्ते के लिए डीआरएम चावला ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के अधिकारी मौका मुआयना करेंगे। इसके लिए उनको निर्देश दे दिए गए हैं। समस्या का भी शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे। ट्रेनों का ठहराव उच्च स्तर पर विचाराधीन
रेलवे स्टेशन पर अजमेर अहमदाबाद इंटरसिटी,अजमेर बैंगलोर गरीब नवाज व जैसलमेर काठगोदाम रानीखेत ट्रेन के ठहराव संबंधित मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है। इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड द्वारा ही जारी हो सकेगी।
अंडरब्रिज निर्माण के बाद दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा
धूंधला, मेलावास, कंटालिया, मुसालिया,बोरनड़ी,गुडागरी,राजोला,भींवली,शेखावास आदि गांवों की तरफ जाने के लिए दुपहिया वाहन सहित छोटे वाहन अंडरब्रिज से गुजर सकेंगे।
10 अप्रैल को कथित तौर पर भारत बंद की अफवाह को लेकर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आरएसी की चार व एसटीएफ की एक कंपनी जैतारण में तैनात है, वहीं सीमा सुरक्षा बल की एक कंपनी व आरएसी की दो कंपनी सोजत में रिजर्व रखी गई है। इसके अलावा आरएसी की चार और कंपनियां बुलाई गई है, जबकि पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैयार रखा गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर सोशल मीडिया संदेशों की मॉनीटरिंग की जा रही है।
वाट्स एप पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मैसेज पोस्ट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जैतारण में 31 मार्च को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान पथराव व उपद्रव की घटना के बाद पाली पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। सोमवार को पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले मैसेज वायरल करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें निमाज निवासी रामदयाल कुमावत व दीपावास निवासी जीवन गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनके द्वारा अब तक डाले गए मैसेज व पोस्ट की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि निमाज में वाट्स एप ग्रुप जय माताजी पर दोनों आरोपियों ने जैतारण की घटना को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले मैसेज पोस्ट किए थे उस ग्रुप के एडमिन व सभी सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट व मैसेज की भी जांच की जा रही है। जैतारण थाना प्रभारी भंवरलाल पटेल ने बताया कि निमाज इलाके में आरोपियों ने ग्रुप जय माताजी के नाम से वाट्स एप ग्रुप में 31 मार्च को जैतारण में हुए उपद्रव को लेकर भ्रामक जानकारी के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने वाले मैसेज किए गए। सोमवार को इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बिना तथ्यों के मैसेज किए तो होगी कार्रवाई-एसपी किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा जबरन प्रतिष्ठानों को बंद करने की कोशिश की जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी यदि किसी को भी इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना का कोई मैसेज प्राप्त होता है तो उसे दूसरों को बिना प्रामाणिकता की जांच किए फारवर्ड करने की बजाय पुलिस व प्रशासन के साथ शेयर करें, ताकि उसकी सत्यता अथवा प्रामाणिकता की जांच की जा सके आपत्तिजनक, गलत एवं भड़काऊ मैसेज करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के आपत्तिजनक संदेश को बनाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ किसी को भेजने वाला व्यक्ति भी दोषी होता है, इसलिए आमजन गलत व भड़काऊ संदेश को भेजने से बचे|