नागा बेरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्घ की मौत
सोजत | राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फोरलेन हाईवे नागा बेरी सरहद में गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्घ की मौत हो गई ,भैसाणा निवासी ढगलाराम 65 पुत्र भीमाराम सीरवी गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक से भैसाणा से पाली जा रहे थे। इस दौरान नागा बेरी के पास आगे चल रहे एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
शादियों की सीजन के चलते पिछले तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठा
सोजत | जिलेभर में करेंसी की कमी के चलते आ रही दिक्कतों का सामना गुरुवार को भी लोगों को करना पड़ा शादियों की सीजन के चलते पिछले तीन-चार दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कैश उठ गया है। वहीं जैतारण में 10 एटीएम है। यह सभी खाली है तो सुमेरपुर, सोजत, बाली में दो-दो एटीएम खाली पड़े हैं। एसबीआई, बैंक अॉफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई के कुछ एटीएम को छोड़ ज्यादातर दोपहर तक खाली रहे। दोपहर बाद कई एटीएम में कैश डाला गया।
शादी के सीजन में लोगों को भारी दिक्कत :अजय सैन को जैतारण एसबीआई एटीएम से रुपए नहीं मिले। सैन ने बताया कि एटीएम में रुपए नहीं होने से छात्रों को दिक्कत अा रही है। वहीं बाली के अविनाश ने कहा कि उसे अपने रिश्तेदार की शादी में बाहर जाने रुपए निकालने आया तो एटीएम में रुपए नहीं है। एटीएम में पैसे नहीं हैं अब दोस्त से रुपए उधार लेकर गिफ्ट लाना पड़ेगा। जैतारण के एटीएम में रुपए नहीं मिले। बहन की शादी है वो जरूरी काम के लिए रुपए निकालने आए थे।
एसबीआई, बैंक अॉफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई के कुछ एटीएम को छोड़ ज्यादातर दोपहर तक खाली रहे
2000 के नोट बेहद कम, सिर्फ 50 एटीएम में 200 के नोट
शादियों के चलते बड़े नोटों की आवश्यकता को देखते हुए लोगों ने ज्यादातर 2000 के नोट बैंकों और एटीएम से ले लिए वहीं पहले से ही 2000 के नोटों की सप्लाई काफी कम हो गई थी। करेंसी डिपोजिट करने वाले कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों से 2000 के नोट की काफी कमी चल रही है। इसके चलते बड़े नोट लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं।
सुमेरपुर. शहर में गुरुवार को मंगल कलश चौराहा स्थित स्टेट बैंक एटीएम व आईसीआईसीआई बैंक कैश नहीं होने व एटीएम में खराबी के चलते बंद रहे बीजापुर से आए हेमाराम ने बताया कि वैवाहिक सीजन में एटीएम में कैश नहीं होने से उपभोक्ता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। एसबीआई एटीएम पर क्लोज का बोर्ड लगा हुआ है। वही आईसीआईसीआई एटीएम में कैश नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
बाली. नगर में तीन एटीएम हैं। इनमें से दो खाली है एक्सिस व यूनियन बैंक में रुपए नहीं होने से उपभोक्ताओं को खाली लौटना पड़ा।
सोजत रोड |कस्बे में डिस्कॉम द्वारा की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान गर्मी की शुरुआत के साथ ही डिस्कॉम ने कस्बे में बिजली की कटौती शुरू कर दी हैं। दिन व रात में कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। कर्मचारियों को कहना है कि आगे से जीरो लोड के निर्देश मिलने पर बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है जिसका कोई निश्चित समय नहीं होता। रात्रि में बिजली कटौती करने से आमजन को परेशानी हो रही है। विद्यार्थी भी परेशान है।
अखिल भारतीय श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित पारणा महोत्सव, गुरुदेव मिश्रीमल महाराज की दीक्षा शताब्दी तथा वरिष्ठ प्रवर्तक रुपचंद महाराज के दीक्षा हीरक जयंती समारोह में देश भर से पहुंचे समाजबंधुआओं ने इतिहास रच दिया। 500 तपस्वियों ने पारणा किया तो उनकी अनुमोदना के लिए लगभग 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे। तपस्वियों को गर्मी ना लगे इसलिए राजकीय महाविद्यालय में लगाए गए पूरे पांडाल में दिनभर पाइप पर किए गए छिद्रों के माध्यम से गुलाब जल की फुहारें बिखरी गई। जैन धर्म के प्रमुख चार सोपान चतुर्विद संघ ने तपस्वियों को अनुमोदनाएं पेश की। सभी श्रावकों को महावीरचंद मनीष कुमार लूंकड़ की आेर से केसर की डिब्बियां वितरित की गई।
महोत्सव में अनुमोदना के लिए देशभर से पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, 500 कार्यकर्ताओं ने संभाली व्यवस्थाएं
500 तपस्वी
20000 श्रावक
20000 केसर डिब्बी दी
200 सुरक्षा गार्ड
300 जंबो कूलर
1500 पंखे
1500 प्वांइट से गुलाब जल बारिश
100 वाहन लगाए व्यवस्था में
तपस्वियों को गोदी में लेकर पहुंचे परिजन, इक्षुरस से कराया पारणा
तेरह वर्ष तक वर्षीतप पारणा करने वाले तपस्वियों को गोदी में उठाकर परिजन पांडाल तक पहुंचे। यहां उनका बहुमान भी किया गया। वरिष्ठ प्रवर्तक रूपमुनि महाराज ने सभी तपस्वियों को मांगलिक देकर उन्हें पारणा करने की अनुमति प्रदान की।
मिश्रीमल महाराज पर विशेष आवरण जारी किया
समारोह के दौरान भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमंडल के तत्वावधान में मरुधर केसरी मिश्रीमल महाराज पर विशेष आवरण जारी किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बीआर राठौड़, अमित तिवारी, महेंद्र कुमार, अशोक दाधीच, किशोरदास वैष्णव आदि मौजूद थे। इस दौरान युवाचार्य महेंद्र ऋषि, विनय मुनि भीम, तपस्वी र| अमृत मुनि मसा, महेश मुनि, नानेश मुनि, हितेश मुनि, मुकेश मुनि, वरूण मुनि, वयोवृद्घ रमीला कंवर, कुसुमलता, राजराजेश्वरी, जयमाला जी, कमल प्रभा आदि ठाणा ने प्रवचन दिए।
दिया अन्न के महत्व का संदेश, एक-एक झूठी थाली चेक की
गौतम प्रसादी के दौरान लोगों को अन्न का महत्व बताते हुए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। झूठा रखने के लिए 10 काउंटर बनाए, जिस पर मौजूद तीन-तीन लोग झूठी थाली को चेक करते रहे और झूठा नहीं छोड़ने का निवेदन करते रहे।
पारणा महोत्सव में कई शख्सियतें भी पहुंची
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात्रि में आयोजित कवि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी पहुंचे। इस दौरान कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से देर रात्रि तक श्रोताओं को बांधे रखा। बुधवार को पारणा महोत्सव में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रकाशचंद गुप्ता, फिल्म निदेशक केसी बोकाडिय़ा, नेमीचंद चौपड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़, पूर्व सांसद पुष्प जैन, विधायक संजना आगरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, चेयरमैन मांगीलाल चौहान पहुंचे।
सोजत रोड | सोजत रोड थाना क्षेत्र के पाचुंडा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचना पर सोजत रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के लिए सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। एएसआई नंदकिशोर वैष्णव ने बताया कि मृतक की लंबाई करीब 5 फुट व उम्र 35 वर्ष के आस पास है। मृतक देखने में मजदूर प्रतीत होता है।