News

सोजत | खड़े ट्रोले में पीछे से टकराया ट्रोला , चालक व खलासी घायल, सीमेंट के कट्टे से

खड़े ट्रोले में पीछे से टकराए दो ट्रोले, चालक व खलासी घायल

हाईवे पर क्षतिग्रस्त ट्रोला व बिखरे सीमेंट के कट्टे

आए दिन हो रहे हे लगातार हादसे

सोजत सरहद में पिछले कई दिनों से हो रहे हे लगातार हादसे

जन्मदिन का केक लेकर आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

सोजत मारवाड़ जंक्शन रोड पर शुक्रवार रात्रि समीपवर्ती बासनी भदावता गांव का एक युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से केक लाने मारवाड़ जंक्शन गया था जिसकी वापस आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मारवाड़ से सोजत आ रहे डीएसपी भोमाराम ने  युवक को पड़ा देख उसे अपनी गाड़ी में डाल स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में लाए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जोधपुर  रेफर कर दिया जिसकी शनिवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

फेसबुक पर पोस्ट की थी जन्मदिन की खुशी, घर में सबसे बड़ा बेटा, जिम्मेदारी भी थी 

सूचना मिलने पर परिजन हो गए बेसुध

युवक तरूण 21 पुत्र छोटूलाल वाल्मीकि बासनी भदावता निवासी का शुक्रवार को जन्मदिन था, जिसकी उसने फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। रात्रि के समय परिजनों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए वह बाइक लेकर गांव से मारवाड़ जंक्शन गया। वापसी में आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे डीएसपी भोमाराम ने युवक को घायल देख उसे गाड़ी में डाल कर अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों ने रात को ही जोधपुर रेफर कर दिया, शनिवार को जोधपुर में उसके  उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

 

सोजत | जन्मदिन का केक लेकर आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

जन्मदिन का केक लेकर आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

सोजत मारवाड़ जंक्शन रोड पर शुक्रवार रात्रि समीपवर्ती बासनी भदावता गांव का एक युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से केक लाने मारवाड़ जंक्शन गया था जिसकी वापस आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मारवाड़ से सोजत आ रहे डीएसपी भोमाराम ने  युवक को पड़ा देख उसे अपनी गाड़ी में डाल स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में लाए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जोधपुर  रेफर कर दिया जिसकी शनिवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

फेसबुक पर पोस्ट की थी जन्मदिन की खुशी, घर में सबसे बड़ा बेटा, जिम्मेदारी भी थी 

सूचना मिलने पर परिजन हो गए बेसुध

युवक तरूण 21 पुत्र छोटूलाल वाल्मीकि बासनी भदावता निवासी का शुक्रवार को जन्मदिन था, जिसकी उसने फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। रात्रि के समय परिजनों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए वह बाइक लेकर गांव से मारवाड़ जंक्शन गया। वापसी में आते समय दुदौड गांव के पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे डीएसपी भोमाराम ने युवक को घायल देख उसे गाड़ी में डाल कर अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों ने रात को ही जोधपुर रेफर कर दिया, शनिवार को जोधपुर में उसके  उपचार के दौरान मौत हो गई।

आए दिन हो रहे हे लगातार हादसे

सोजत सरहद में पिछले कई दिनों से हो रहे हे लगातार हादसे

खड़े ट्रोले में पीछे से टकराए दो ट्रोले, चालक व खलासी घायल

हाईवे पर क्षतिग्रस्त ट्रोला व बिखरे सीमेंट के कट्टे

 

पाचुंडा ग्राम | उज्ज्वला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे किए वितरित

pradhan mantri ujjwala yojana

उज्ज्वला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे किए वितरित

सोजत | समीपवर्ती पाचुंडा ग्राम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे वितरित किए गए। इस अवसर पर गैस चूल्हे के इस्तेमाल के लिए ग्रामीणों को सुरक्षा कैम्प के जरिए उपयोगी जानकारी दी वही दूसरीऔर जैतारण रायपुर पंचायत समिति की बिराठियां कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला दिवस मनाया गया समारोह में चिन्हित परिवारों को योजना के तहत लाभान्वित किया समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान शोभा चौहान ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कारगर साबित होगी। आईआेसी जीएम अमरज्योति बोरदोलई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन देकर लोगों को लाभान्वित करना है।

सोजत रोड | सूकड़ी नदी के पास चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत, अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था

 सूकड़ी नदी के पास चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत, अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था

सोजत | सोजत रोड के सुकड़ी नदी बतीस पुलिए के समीप गुरुवार को रात्रि में चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत हो गई पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद निवासी वली मोहम्मद (60) पुत्र इस्माइल अपने परिवार के साथ आश्रम एक्सप्रेस से अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था जो रात्रि में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था। रात्रि 1.30 बजे के असंतुलित होकर ट्रेन से गिर गया।

गिरने की जानकारी पर ट्रेन को रुकवाया व साथ में जा रहे परिजन वहीं नीचे उतर गए,सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक की बेटी रौनक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।

सोजत | टेम्पो व बाइक की टक्कर में खोखरा के युवक की मौत, लुंडावास गांव सरहद पर..

 टेम्पो व बाइक की टक्कर में खोखरा के युवक की मौत, लुंडावास गांव सरहद पर..

सोजत -जोधपुर स्टेट हाईवे पर लुंडावास गांव के पास गुरुवार देर रात्रि एक बाइक व टेम्पो की टक्कर हो गयी जिसमे बाइक पर सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए| जिसके बाद  घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल सोजत लाया गया जहा हमेशा की तरह तीनों की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया इसमें से खोखरा निवासी एक युवक की पाली में इलाज के दौरान मौत हो गई व दो जनों को भर्ती किया गया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई तथा चालक को गिरफ्तार किया है।

हापत में खाना बनाने के लिए जा रहे थे : थाना क्षेत्र के खोखरा ग्राम निवासी केसरीसिंह 35 पुत्र अमरसिंह रावणा राजपूत व कानाराम 40 पुत्र सुगरचंद सैन व पांच वर्षीय बालक वीरेंद्रसिंह पुत्र केसरसिंह तीनों गुरुवार को खाना बनाने के लिए हापत गांव जा रहे थे इस दौरान लुंडावास के पास सामने से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो से उनकी टक्कर हो गई जहा से तीनों को एंबुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल लाया गया,जहां पर उनकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें पाली रेफर कर दिया,जिसमें केसरीसिंह की पाली में उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।