TCS बनी 100 बिलियन डॉलर क्लब की पहली भारतीय कंपनी, पंद्रह मिनट में करोडो के स्तर को पार

पंद्रह मिनट में करोड़ के स्तर को पार..
TCS बनी 100 बिलियन डॉलर क्लब की पहली भारतीय कंपनी, पंद्रह मिनट में करोडो के स्तर को पार

सोजत | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत समीपवर्ती बिलावास गांव में सोजत गैस सर्विस सोजत सिटी के तत्वावधान में अटल सेवा केंद्र पर 22 परिवारों को गैस चूल्हों का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पदमचंद टांक द्वारा गैस की उपयोगिता एवं सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जानकारी भी दी गई।

सियाट | सियाट में स्थित अटल सेवा केंद्र के मुख्य दरवाजो के ताले तोड़ चोरों ने बैटरी सहित अन्य सामान चुरा ले गये अटल सेवा केंद्र के ताले टूटे व् चोरी होने की जानकारी पर सियाट सरपंच किरण सोनी, ग्राम सेवक हरिनारायण पाराशर, रोजगार सहायक माणकचंद भाटी, शांतिलाल सोनी अटल सेवा केंद्र पहुंचे।
अटल सेवा केंद्र से सौर ऊर्जा के लिए लगा रखी 8 बैटरी,1 कूलर व पानी की टंकी चुराकर ले गए सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बैटरी चोरी की वारदातों से परेशानआमजन। गत कुछ माह में अटल सेवा केंद्र सहित अन्य जगहों पर सौर ऊर्जा के लिए लगाई गई बैटरियां चोरों के निशान पर लगातार एक के बाद एक अटल सेवा केंद्र सहित अन्य जगहों से बैटरी चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है।

सोजत | राजकीय महाविद्यालय सोजत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 2017-18 छात्रवृति के लिए आवेदन करने पर जिन विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिली है तथा उनके आवेदन में आक्षेप लगा हुआ है ऐसे छात्र अपनी बकाया छात्रवृति प्रकरणों के निस्तारण के लिए 15 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |

सोजत| थाना क्षेत्र चंडावल गांव के पास हार्इवे पर स्थित लक्ष्मी होटल पर काम करने वाले एक युवक की शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसका शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान जयपुर के दूदू के 30 साल के सतीश पुत्र राजनाथ नट के रूप में हुई है।
होटल पर उस शाम को ही उसकी रिश्तेदार महिला आकर रुकी थी जो उसकी बहन बता रही थी। होटल पर काम करने वालों का कहना था कि उस महिला के साथ बातें करते समय सतीश की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच |